निजी क्षेत्र तथा सार्वजनिक क्षेत्र में अंतर (Difference between Private Sector and Public Sector)

निजी क्षेत्र तथा सार्वजनिक क्षेत्र में अंतर

(Difference between Private Sector and Public Sector)


niji kshetra tatha sarvjanik kshetra mein antar, niji kshetra tatha sarvjanik kshetra mein antar kya hai,  busimness environment in hindi
Private Sector and Public Sector


निजी क्षेत्र तथा सार्वजनिक क्षेत्र में अंतर को निम्न प्रकार से समझा जा सकता है :- 


1. अर्थ (Meaning) :- 

निजी क्षेत्र :- निजी क्षेत्र से आशय अर्थव्यवस्था के उस क्षेत्र से है जिसमें उत्पादन के साधनों पर निजी व्यक्तियों या कंपनियों का स्वामित्व होता है । निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां :- रिलायंस, गूगल, टाटा, पतंजलि, विप्रो, फिजिक्स वल्लाह etc.

सार्वजनिक क्षेत्र :- जिन उपक्रमों या उद्योगों  पर सरकार का अथवा सार्वजनिक संस्थाओं का स्वामित्व तथा प्रबंध होता है, उन्हें सार्वजनिक उपक्रम या सार्वजनिक क्षेत्र कहा जाता है ।

जैसे :- ONGC, HPCL


2.  स्वामित्व (Ownership):-

निजी क्षेत्र :- निजी क्षेत्र में सभी संसाधनों पर स्वामित्व निजी क्षेत्र के लोगों तथा व्यवसायों का होता है । 

सार्वजनिक क्षेत्र :- सार्वजनिक क्षेत्र में सभी संसाधनों पर स्वामित्व सार्वजनिक क्षेत्र या सरकार  का होता है । 


3. उद्देश्य (Objectives) :- 

निजी क्षेत्र :- निजी क्षेत्र में संचालित सभी व्यवसायों का प्रमुख उद्देश्य लाभ कमाना तथा धन इकट्ठा करना होता है । 

सार्वजनिक क्षेत्र :- सार्वजनिक क्षेत्र में संचालित सभी व्यवसायों या संस्थाओं का प्रमुख उद्देश्य सामाजिक कल्याण एवं समाज का उत्थान होता है ।


4.  निर्णयन (Decision Making) :- 

निजी क्षेत्र :- निजी क्षेत्र में बाजार को देखते हुए निर्णय संस्था के मालिक या कंपनी के निदेशकों (Directors) के द्वारा लिया जाता है । 

सार्वजनिक क्षेत्र :- सार्वजनिक क्षेत्र में सम्पूर्ण रूप से निर्णय सरकार के द्वारा जनता के हितों को ध्यान में रखकर लिया जाता है ।


5. जवाबदेही (Accountability) :- 

निजी क्षेत्र :- निजी क्षेत्र की संस्थाओं की जवाबदेही उनके मालिक तथा अंशधारियों के लिए होती है ।

सार्वजनिक क्षेत्र :- सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की जवाबदेही सरकार तथा जनता के लिए होती है ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES

THANK YOU.


Post a Comment

0 Comments

Close Menu