भारत में सार्वजनिक क्षेत्र
(Public Sector in India)
सार्वजनिक क्षेत्र का अर्थ (Meaning of Public Sector)
जिन उपक्रमों या उद्योगों या उपक्रमों पर सरकार का अथवा सार्वजनिक संस्थाओं का स्वामित्व तथा प्रबंध होता है, उन्हें सार्वजनिक उपक्रम या सार्वजनिक क्षेत्र कहा जाता है ।
सार्वजनिक क्षेत्र की परिभाषा (Definition of Public Sector)
एस. एस. खेरा के अनुसार :- सार्वजनिक उपक्रमों से आशय केंद्रीय सरकार द्वारा या राज्य सरकार द्वारा या उनके द्वारा मिलकर संचालित औद्योगिक , वाणिज्यिक और आर्थिक क्रियाओं से है ।
टी. आर. शर्मा के अनुसार :- सार्वजनिक उपक्रम एक ऐसी संस्था है जिस पर या तो राज्य का स्वामित्व हो अथवा जिसकी प्रबंध व्यवस्था राजकीय तंत्र द्वारा संचालित की जाती हो अथवा दोनों ही राज्य के अधीन हों ।
सार्वजनिक क्षेत्र की विशेषताएं (Characteristics of Public Sector)
1. सरकार का स्वामित्व एवं नियंत्रण (Government Ownership and Control)
2. सामाजिक कल्याण का उद्देश्य (Public Welfare Objective)
3. सार्वजनिक निधियों के माध्यम से वित्तपोषण (Financing through Public funds)
4. लोक सेवा (Public Service)
5. गैर लाभकारी उद्देश्य (Non profit motive)
भारत में सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector in India)
भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का तात्पर्य सरकार के स्वामित्व वाले और सरकार द्वारा संचालित उद्यमों और संगठनों से है । ये संस्थाएं देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, और वे विनिर्माण, सेवाओं, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगी हुई हैं। सार्वजनिक क्षेत्र को दो मुख्य भागों में वर्गीकृत किया गया है: केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) और राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (एसपीएसई) ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !