जीएसटी की दरें (GST Retes in Hindi)

जीएसटी की दरें 
(GST Retes in Hindi)

gst ki dare, gst ki dar, gst rates in hindi, gst ki dar hindi, gst ke daro ke baare me bataiye, gst ki dar kya hai, gst rates in hindi, gst for bcom
(GST Retes in Hindi)


जीएसटी के अंतर्गत विभिन्न दरों की सूची कुछ इस प्रकार से है :- 

1. आवश्यक वस्तुएं - 0%
2. कच्चे हीरे संबंधित माल - 0.25%
3. बहुमूल्य धातुएं सोना, चांदी, हीरे व इनसे बने आभूषण - 3%
4. सामान्य प्रयोग के माल एवं सेवाएं - 5%
5. कंपोजिशन स्कीम के अधीन वस्तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति - 6%
6. मूल आवश्यकता वाली सेवाएं/उत्पाद - 12%
7. मानक माल एवं सेवाएं - 18%
8. विलासिता या हानिकारक माल एवं सेवाएं - 28%

नोट:- 

1. केरल उपकर (Kerala Cess) :- वर्ष 2018 में केरल में आई बाढ़ के लिए अधिकतम 5 वर्षों के लिए 1 अप्रैल 2019 से केरल राज्य के अंदर माल एवं सेवाओं की पूर्ति पर 0.5% CGST और 0.5% SGST कुल 1% लगाया गया है ।
2. जीएसटी काउंसिल की समय समय होने वाली मीटिंग के दौरान समय समय पर सभी वस्तुओं एवं सेवाओं पर लगने वाली कर दरों को आवश्यकतानुसार परिवर्तित किया जाता है । इसलिए आप सभी अपने समय के अनुसार लेटेस्ट रेट्स को देख लीजिए ।

© ASHISH COMMERCE CLASSES

THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu