जीएसटी की दरें
(GST Retes in Hindi)
जीएसटी के अंतर्गत विभिन्न दरों की सूची कुछ इस प्रकार से है :-
1. आवश्यक वस्तुएं - 0%
2. कच्चे हीरे संबंधित माल - 0.25%
3. बहुमूल्य धातुएं सोना, चांदी, हीरे व इनसे बने आभूषण - 3%
4. सामान्य प्रयोग के माल एवं सेवाएं - 5%
5. कंपोजिशन स्कीम के अधीन वस्तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति - 6%
6. मूल आवश्यकता वाली सेवाएं/उत्पाद - 12%
7. मानक माल एवं सेवाएं - 18%
8. विलासिता या हानिकारक माल एवं सेवाएं - 28%
नोट:-
1. केरल उपकर (Kerala Cess) :- वर्ष 2018 में केरल में आई बाढ़ के लिए अधिकतम 5 वर्षों के लिए 1 अप्रैल 2019 से केरल राज्य के अंदर माल एवं सेवाओं की पूर्ति पर 0.5% CGST और 0.5% SGST कुल 1% लगाया गया है ।
2. जीएसटी काउंसिल की समय समय होने वाली मीटिंग के दौरान समय समय पर सभी वस्तुओं एवं सेवाओं पर लगने वाली कर दरों को आवश्यकतानुसार परिवर्तित किया जाता है । इसलिए आप सभी अपने समय के अनुसार लेटेस्ट रेट्स को देख लीजिए ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !