बजट किसे कहते हैं ?
(Budget in Hindi)
![]() |
Budget in Hindi |
बजट या व्यावसायिक बजट का अर्थ (Meaning of Budget in Hindi) :-
बजट या व्यावसायिक बजट का आशय भूतकाल में हुई गलतियों, कमियों , नुकसान तथा लाभ एवं भविष्य की स्थितियों को भाँपते हुए वर्तमान समय में लिए गए निर्णयों के अनुरूप तैयार किए गए एक लिखित विवरण से है । और आसान भाषा में समझा जाय तो कहा जा सकता है कि मौलिक रूप से बजट किसी व्यावसायिक संस्था का किसी निश्चित भावी समय अवधि में संपन्न की जाने वाली क्रियाओं का एक विवरण (Statement) एवं मानचित्र (Map) होता है ।
जैसे :- कोई कम्पनी है जो पिछले दस साल से कार्यरत है । इन दस सालों में उसने लगातार प्रगति की है लेकिन पिछले वर्ष उसकी प्रगति उसके पहले के वर्षों से थोड़ी कम रही । अब स्थिति में वह कंपनी अपनी अपनी पिछली स्थिति को देखते हुए तथा भविष्य को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह सभी तत्वों का विश्लेषण करने के लिए भविष्य में प्रगति करने के उद्देश्य से एक विवरण तैयार करेगी और उसी के माध्यम से सभी कार्यों का संचालन करेगी । इस स्थिति में कंपनी के द्वारा जो विवरण तैयार किया गया है वही बजट या व्यावसायिक बजट कहा जाता है ।
बजट या व्यावसायिक बजट की परिभाषा (Definition of Budget in Hindi)
1. आई. सी. एम. ए. लंदन के अनुसार :- बजट एक वित्तीय विवरण होता है जो किसी नियत अवधि के पूर्व तैयार किया जाता है , जिसमें एक पूर्व - निर्धारित उद्देश्य की प्राप्ति हेतु उस अवधि में अपनायी जाने वाली नीति का उल्लेख होता है ।
2. एच. जे. व्हेल्डन के अनुसार :- बजट एक प्रमाप है जिसके द्वारा व्यक्तियों व विभागों की वास्तविक सफलताओं को मापा जाता है ।
3. ब्राउन तथा हॉवर्ड के अनुसार :- बजट एक दी हुई अवधि की प्रबंध नीति का एक पूर्व निर्धारित विवरण होता है जो वास्तविक परिणामों से तुलना के लिए एक माप तैयार करता है ।
4. क्लेरेंस एल. वान. सिकिल के अनुसार :- बजट एक प्रकार का अनुमान होता है जो किसी विशिष्ट भावी अवधि के लिए पहले से बनाया जाता है ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !