कर किसे कहते हैं ? (What is Tax in Hindi ?)

कर किसे कहते हैं ? 
(What is Tax in Hindi ?)

tax kise kahte hai, tax ki paribhasha, tax ka arth, tax ke prakar, tax ka vargikaran, tax se aap kya samajhte hai, tax ke baare me bataiye, tax in hin
What is Tax in Hindi


कर क्या है ? (What is Tax ?)


कर वह आर्थिक बोझ है जो सरकार के द्वारा देश की जनता, व्यवसायों एवं संपत्ति के मालिकों पर अनिवार्य रूप से डाला जाता है ।

कर वह धन है जो लोगों के द्वारा सरकार को उसके द्वारा दी जाने वाली सार्वजनिक सेवाओं के बदले में अनिवार्य रूप से दिया जाता है ।

सार्वजनिक सेवाएं :- सरकारी स्कूल, सरकार अस्पताल, रोड, बांध, सब्सिडी, सरकारी बस, ट्रेन इत्यादि ।

करों के प्रकार या वर्गीकरण (Types or Classification of Taxes)


1. प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) :- प्रत्यक्ष कर वह कर है जो प्रत्यक्ष रूप से लोगों एवं सेवाओं की आयो पर लगाया जाता है । प्रत्यक्ष कर वेतन, संपत्ति, मकान, व्यवसाय एवं पेशा आदि से होने वाली आयों पर लगाया जाता है । यह प्रगतिशील प्रकृति (Progressive Nature) का होता है ।

Example :- भारत में आयकर (Income Tax) ही प्रत्यक्ष कर के रूप में जाना जाता है ।

2. अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) :- अप्रत्यक्ष कर वह कर है जो वस्तुओं एवं सेवाओं पर अप्रत्यक्ष रूप से लगता है । यह प्रतिगामी प्रकृति (Regressive Nature) का होता है ।

Example :- वस्तु एवं सेवाकर (Goods and Services Tax) एवं सीमा शुल्क (Custom Duty) ही भारत में अप्रत्यक्ष कर के रूप में जाना जाता है ।

© ASHISH COMMERCE CLASSES

THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu