कर किसे कहते हैं ?
(What is Tax in Hindi ?)
![]() |
What is Tax in Hindi |
कर क्या है ? (What is Tax ?)
कर वह आर्थिक बोझ है जो सरकार के द्वारा देश की जनता, व्यवसायों एवं संपत्ति के मालिकों पर अनिवार्य रूप से डाला जाता है ।
कर वह धन है जो लोगों के द्वारा सरकार को उसके द्वारा दी जाने वाली सार्वजनिक सेवाओं के बदले में अनिवार्य रूप से दिया जाता है ।
सार्वजनिक सेवाएं :- सरकारी स्कूल, सरकार अस्पताल, रोड, बांध, सब्सिडी, सरकारी बस, ट्रेन इत्यादि ।
करों के प्रकार या वर्गीकरण (Types or Classification of Taxes)
1. प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) :- प्रत्यक्ष कर वह कर है जो प्रत्यक्ष रूप से लोगों एवं सेवाओं की आयो पर लगाया जाता है । प्रत्यक्ष कर वेतन, संपत्ति, मकान, व्यवसाय एवं पेशा आदि से होने वाली आयों पर लगाया जाता है । यह प्रगतिशील प्रकृति (Progressive Nature) का होता है ।
Example :- भारत में आयकर (Income Tax) ही प्रत्यक्ष कर के रूप में जाना जाता है ।
2. अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) :- अप्रत्यक्ष कर वह कर है जो वस्तुओं एवं सेवाओं पर अप्रत्यक्ष रूप से लगता है । यह प्रतिगामी प्रकृति (Regressive Nature) का होता है ।
Example :- वस्तु एवं सेवाकर (Goods and Services Tax) एवं सीमा शुल्क (Custom Duty) ही भारत में अप्रत्यक्ष कर के रूप में जाना जाता है ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !