' अन्य साधनों से आय शीर्षक ' में शामिल होने वाली कुछ आयें
(Certain Income included in the Head ' Income from Other Sources)
1. लाभांश (Dividend) से आय अधिनियम की धारा 115BBDA के अंतर्गत प्राप्त लाभांश प्राप्तकर्ता के लिए कर - योग्य होगा भले ही घरेलू कंपनी ने धारा 115 - O के अंतर्गत कर का भुगतान कर दिया है ।
2. आकस्मिक आय , जैसे, लॉटरी, वर्ग पहेलियाँ, दौड़, ताश के खेल, शर्तबाजी, घुड़दौड़ आदि ।
3. प्रतिभूतियों पर ब्याज आदि यदि करदाता प्रतिभूतियों के क्रय - विक्रय का व्यापार नहीं करता है ।
4. राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र के क्रय पर प्राप्त ब्याज ।
5. राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र के ब्याज को पुनर्वियोजित करने पर ब्याज ।
6. सहकारी समिति की प्रतिभूतियों पर प्राप्त ब्याज ।
7. प्रतिभूतियों पर ब्याज छोड़कर अन्य सभी प्रकार का ब्याज । जैसे :- बैंक में स्थायी जमा या बचत खाते पर प्राप्त ब्याज, ऋण पर प्राप्त ब्याज आदि ।
8. विदेशी सरकार या विदेशी सत्ता की प्रतिभूतियों पर ब्याज ।
9. किसी अध्यापक को किसी परीक्षा के परीक्षक के रूप में प्राप्त पारिश्रमिक (नियोक्ता के अतिरिक्त अन्य किसी संस्था से)
10. अधिकार शुल्क (Royalty) से प्राप्त आय ।
11. कंपनी के अस्थायी निदेशक को कंपनी से प्राप्त शुल्क, भत्ते तथा अनुलाभ व अन्य कोई पारिश्रमिक ।
12. कंपनी के अंशों आदि के क्रय - विक्रय हेतु किसी व्यक्ति को मिला कमीशन ।
13. अप्रदर्शित विनियोग, मुद्रा एवं जेवर या अघोषित (Undisclosed) साधनों से प्राप्त आय ।
14. समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में लेख लिखने से प्राप्त आय ।
15. संसद सदस्यों या विधायकों का वेतन ।
16. विदेशी कृषि भूमि से आय ।
17. मकान - संपत्ति को पूर्णतया अथवा आंशिक रूप से पुनः किराये पर उठाने (Sub - Letting) से होने वाली आय ।
18. अप्रमाणिक प्रॉविडेंट फंड से प्राप्त ब्याज का वह भाग जो कर्मचारी के अंशदान पर मिला हो ।
19. निदेशक को कंपनी के अंशों पर प्राप्त कमीशन ।
20. धारा 80CCA के अंतर्गत राष्ट्रीय बचत योजना (National Saving Scheme) में जमा कराई गई राशि को सम्पूर्ण या आंशिक रूप में निकालने पर प्राप्त धनराशि (मूलधन एवं ब्याज सहित) ।
21. भूमि का किराया या पट्टे पर रखी हुई संपत्ति से आय ।
22. बीमा कमीशन जो व्यापार अथवा पेशे के लाभों के शीर्षक में कर - योग्य न हो ।
23. व्यापार चिन्ह (Trade Mark) को किराये पर देने से आय ।
24. किसी वसीयत (Will) या अनुबंध (Contract) के अंतर्गत मिली हुई वार्षिकी (Annuity), एक कर्मचारी को अपने नियोक्ता से प्राप्त वार्षिकी के अतिरिक्त ।
25. करदाता द्वारा अपनी मशीन, प्लांट एवं फर्नीचर को किराये पर उठाने पर प्राप्त किराया ऐसी स्थिति में जबकि मशीन, प्लांट एवं फर्नीचर को भवन से पृथक नहीं किया जा सकता यदि यह आय ' व्यापार अथवा पेशे के लाभ ' शीर्षक में कर योग्य न हो ।
26. गैर - सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु पर उनके वैध उत्तराधिकारियों को प्राप्त ग्रेच्युटी की वह रकम जो कर - मुक्त सीमा से अधिक है ।
27. आय कर की वापस की जाने वाली रकम पर ब्याज ।
28. किसी सम्पूर्ण व्यापार को किसी अन्य व्यक्ति को किराये पर उठाने से होने वाली आय ।
29. कर्मचारी की मृत्यु पर नियोक्ता से किसी प्राप्तकर्ता द्वारा प्राप्त पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी आदि के रूप में आय ।
30. निदेशक को प्राप्त ऐसा कमीशन जो उसे कंपनी के ऋण की बैंक को गारंटी करने के बदले में प्राप्त हुआ हो ।
31. कंपनी में सारवान हित रखने वाले परिवार के किसी सदस्य को कंपनी द्वारा स्वैच्छिक भुगतान ।
32. कीमैन बीमा पॉलिसी (Keyman Insurance Policy) से प्राप्त रकम (बोनस सहित) बशर्ते कि यह वेतन से आय अथवा व्यवसाय से आय के रूप में कर योग्य न हो ।
33. यदि कोई कम्पनी, जिसमें जनता का सारवान हित नहीं है, किसी निवासी व्यक्ति को ऐसे अंशों का निर्गमन करती है जिन पर प्राप्त रकम उनके अंकित मूल्य से अधिक है [अर्थात अंशों का निर्गमन प्रब्याजि (Premium) पर किया गया है ] तो प्राप्त प्रतिफल उनके बाजार मूल्य की तुलना में जितना अधिक है तो इस आधिक्य राशि को कंपनी की आय को इसी शीर्षक में कुछ शर्तों के अंतर्गत कर योग्य किया जाएगा ।
34. क्षतिपूर्ति अथवा विस्तारित (enhanced) क्षतिपूर्ति पर ब्याज से आय (धारा 57 के अंतर्गत 50% छूट उपलब्ध)
35. पूंजी संपत्ति के हस्तांतरण के निरस्त होने पर अग्रिम प्राप्त जब्त की गई राशि ।
36. व्यापार चिन्ह (Trade Mark) के उधारकर्ता (Lender) को देय वार्षिकी (Annuity).
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !