प्रबंध अंकेक्षण किसे कहते हैं ? (Management Audit in Hindi)

प्रबंध अंकेक्षण किसे कहते हैं ?
(Management Audit in Hindi) 

prabandh ankekshan kise kahte hai, प्रबंध अंकेक्षण किसे कहते हैं  (Management Audit in Hindi), prabandh ankekshan kya hai, prabandh ankekshan hindi
Management Audit in Hindi

प्रबंध अंकेक्षण का अर्थ (Meaning of Management Audit) 


प्रबंध अंकेक्षण से तात्पर्य किसी भी व्यवसाय की प्रबंधकीय कार्यों एवं प्रक्रियाओं के निरीक्षण एवं सत्यापन से है । जिसमें प्रबंधकीय क्रियाओं की सफलता या विफलता मूल्यांकन किया जाता है । किसी भी संस्था के स्थापना काल से ही उसके उद्देश्य निर्धारित होते हैं और उन्हीं उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु संस्था काम करती रहती है । इन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए संस्था के द्वारा बहुत सारे नियम एवं सिद्धांत भी बनाए जाते हैं । इन्हीं नियमों एवं सिद्धांतों का अंकेक्षण हो प्रबंध अंकेक्षण है । प्रबंध अंकेक्षण हमेशा ही वित्तीय और लागत अंकेक्षण से भिन्न होता है । अंततः ये कहा जा सकता है कि संस्था के कार्यों एवं नीतियों का अंकेक्षण ही प्रबंध अंकेक्षण कहलाता है ।

प्रबंध अंकेक्षण की परिभाषा (Definition of Management Audit)


टी. जी. रोखे के अनुसार :- प्रबंधकीय प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं का व्यापक आलोचनात्मक समीक्षा करना ही प्रबंध अंकेक्षण है ।

प्रबंध अंकेक्षण के क्षेत्र (Scope of Management Audit)


1. संगठनों के उद्देश्यों की जानकारी प्राप्त करना ।
2. उद्देश्यों को विभिन्न योजनाओं एवं लक्ष्यों में बांटना ।
3. कार्यों का विश्लेषण एवं कर यह निर्धारित करना कि उद्देश्यों की प्राप्ति हो सकी या नहीं ।
4. संगठन के स्वरूप का विश्लेषण कर यह तय करना कि यह उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए उचित है या नहीं ।

प्रबंध अंकेक्षण के उद्देश्य (Objectives of Management Audit)


1. प्रबंध के संचालन संबंधी कमियों को ढूंढना एवं संचालन में सुधार हेतु सुझाव देना ।
2. व्यवसाय के सफल संचालन के लिए कुशल प्रशासन सुनिश्चित करना ।
3. प्रबंध की कार्यक्षमता को प्रभावी बनाना ।
4. प्रबंध द्वारा निर्धारित उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए बहुत्मुल्य सुझाव देना ।
5. निवेश एवं उत्पादन की तुलना कर निष्पादन क्षमता का मूल्यांकन करने में सहायक होना ।


प्रबंध अंकेक्षक के कार्य (Functions of Management Auditor)


1. प्रबंधकीय नीतियों के निर्धारण एवं क्रियान्वयन में सहायक ।
2. निर्णयन में सहायता करना ।
3. प्रभावपूर्ण अधिकार अंतरण में मदद करना ।
4. प्रभावपूर्ण संप्रेषण में मदद करना ।
5. व्यवसाय के कार्य निष्पादन में मदद करना ।
6. बजट एवं कर योजना के निर्धारण में सहायता करना ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu