उदगम स्थान पर कर की कटौती (Tax Deducted at source in Hindi)

उदगम स्थान पर कर की कटौती
 (Tax Deducted at source in Hindi)

udgam sthan par katauti kya hai, उदगम स्थान पर कर की कटौती  (Tax Deducted at source in Hindi) income tax in hindi for bcom, srot par katauti hindi me`
 (Tax Deducted at source in Hindi)

उदगम स्थान पर कर की कटौती का अर्थ (Meaning of Tax Deducted at source) :- उदगम स्थान पर कर की कटौती से आशय है कि जिस स्थान पर आय उत्पन्न हो रही है उसी स्थान पर उस आय में से एक निश्चित दर से आयकर काट लिया जाए तथा शेष राशि का भुगतान करदाता को कर दिया जाय । 

उदगम स्थान पर कर की कटौती कब और कैसे की जाती है ? 


उदगम स्थान या स्रोत पर कर की कटौती तभी की जाती है जब धनराशि प्राप्तकर्ता के हाथ में कर योग्य होती है । जब कभी भी कर की कटौती की जाती है तो स्रोत पर कटौती का दायित्व निम्न में से जो भी पहले हो तभी उत्पन्न होता है :- 

1. भुगतान के समय 
2. प्राप्तकर्ता का खाता उक्त देय धनराशि से देय करने पर लेकिन निम्न स्थितियों में स्रोत पर कटौती केवल भुगतान की स्थिति में ही की जाती है :- 
• वेतन
• कर्मचारी भविष्य निधि
• लॉटरी आदि से जीती गई धनराशि
• जीवन बीमा पॉलिसी की परिपक्वता की राशि 
• अनिवार्य रूप से अधिगृहित की गई संपत्ति की प्रतिपूर्ति राशि 

उदगम स्थान पर कटौती योग्य भुगतान (Payments Subject to Deduction of Tax at source)


1. वेतन
2. एक कर्मचारी को देय भविष्य निधि के एकत्रित शेष का भुगतान 
3. प्रतिभूतियों पर ब्याज 
4. लाभांश 
5. प्रतिभूतियों पर ब्याज के अतिरिक्त ब्याज 
6. लॉटरी, वर्ग पहेली, ताश के खेल में जीती गई राशि
7. घुड़दौड़ से जीत 
8. ठेकेदार व उप ठेकेदारों को भुगतान 
9. बीमा कमीशन की परिपक्वता की राशि
10. जीवन बीमा पॉलिसी के संबंध में भुगतान 
11. अनिवासी खिलाड़ियों, खेल संघों एवं मनोरंजनकर्ता को भुगतान
12. लॉटरी के टिकटों को बेचने के संबंध में कमीशन, आदि का भुगतान करने पर 
13. कमीशन या दलाली का भुगतान 
14. किराए के भुगतान के संबंध में कर की कटौती 
15. कुछ निश्चित अचल संपत्ति के अनिवार्य हस्तानांतरण पर भुगतान 
16. व्यक्ति (Individual) या हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) द्वारा किराए का भुगतान 
17. ठेकों के अंतर्गत भुगतान 
18. अचल संपत्ति के अधिग्रहण करने पर क्षतिपूर्ति का भुगतान 
19. पेशे अथवा तकनीकी सेवाओं की फीस के संबंध में कर की कटौती 
20. यूनिट के संबंध में भुगतान 
21. मूलभूत संरचना ऋण कोष से ब्याज 
22. पेशेवर सेवाओं के संबंध में भुगतान, ठेके के भुगतान, दलाली आदि
23. बैंक से 1 करोड़ से अधिक की निकासी 
24. ई कॉमर्स ऑपरेटर द्वारा निश्चित राशि का भुगतान
25. निर्दिष्ट बैंक द्वारा निर्दिष्ट वरिष्ठ नागरिक की पेंशन का भुगतान
26. माल की खरीद के लिए निश्चित राशि का भुगतान 
27. अनिवासियों तथा विदेशी कंपनियों को किया गया कोई भुगतान
28. उदगम स्थान पर कर की कटौती संबंधी अन्य प्रावधान 

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.


Post a Comment

0 Comments

Close Menu