जी. एस. टी. कॉमन पोर्टल (GST Common Portal)

जी. एस. टी. कॉमन पोर्टल 
(GST Common Portal) 

gst common portal hindi me, जी. एस. टी. कॉमन पोर्टल (GST Common Portal) gst common portal kya hai, gst common portal kise kahte hai, gst hindi me
GST Common Portal hindi me



 GST Common Portal एक इलेक्ट्रानिक कॉमन पोर्टल यानी वेबसाइट (www.gst.gov.in) है । जिसका प्रबंधन एवं संचालन गैर लाभकारी एवं गैर सरकारी संस्था GSTN (Goods and Services Tax Network) के द्वारा किया जाता है । GST Common Portal की सहायता से निम्न कार्यों को किया जा सकता है । 
1. पंजीकरण (Registration)
2. रिटर्न दाखिल करना (Filling Tax Return)
3. जीएसटी की गणना एवं सेटिलमेंट करना (Computation and Settlememt of GST)
4. बैंकिंग नेटवर्क के साथ कर का मिलान करना (Matching Tax amount with Banking Network)
5. शिकायत दर्ज करना (Register a Complaint)

जी. एस. टी. कॉमन पोर्टल की विशेषताएं (Features of GST Common Portal)


1. पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑनलाइन व्यवस्था ।
2. करदाताओं के सुविधाजनक तथा आसान ।
3. यूजरनेम तथा पासवर्ड से लॉगिन होने पर उपयोग में ।
4. सुरक्षित ।
5. गैर लाभकारी एवं गैर सरकारी संस्था GSTN के द्वारा संचालित ।
6. पूरी तरह निःशुल्क ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.




Post a Comment

0 Comments

Close Menu