जीएसटी सुविधा प्रदायक क्या है ?
(GST Service Provider in Hindi)
![]() |
GST Service Provider in Hindi |
जीएसपी का परिचय (Introduction of GSP)
जीएसटी सुविधा प्रदायक (GST Suvidha Provider) जीएसटीएन (GSTN) के द्वारा चयनित कुछ ऐसी तकनीकी मध्यस्थ कंपनियां हैं, जो जीएसटी पोर्टल और करदाताओं के मध्य संपर्क स्थापित करने का काम करती हैं । जिससे जीएसटी से संबंधित सभी कार्य (जैसे रजिस्ट्रेशन करना, चालान जारी करना, बीजक (Invoice) अपलोड करना, रिटर्न फाइल करना) आसानी से हो जाएं । जीएसपी अपने जीएसटी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस की सहायता से जीएसटी कानून के प्रावधानों का पालन करने में करदाताओं की मदद करता है ।
जीएसटी से संबंधित सभी कार्यों को कर सकने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए सी जीएसटीएन के द्वारा GSP को जीएसटी से संबंधित कार्यों को करने के लिए प्रमाणित किया गया है । जीएसपी कंपनियां कभी भी जीएसटी से संबंधित किसी भी डेटा को पढ़ या बदल नहीं सकती हैं । लेकिन वह जीएसटीएन के एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस का उपयोग कर सकती हैं।
जीएसटीएन के द्वारा जो भी चयनित एवं अनुमोदित जीएसपी कंपनियां हैं, जिन्हें उनके एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से करदाताओं को जीएसटी संबंधी सुविधाओं को प्रदान करने के लिए लाइसेंस प्राप्त होता है । वे कुल 56 कंपनियां हैं जिन्हें समय-समय पर GSP के रूप में जीएसटीएन के द्वारा चयनित किया गया है । वे सभी कंपनियां कुछ इस प्रकार से हैं :-
1. 3i Infotech Ltd
2. Abhipra Capital Limited
3. Adaequare Info Private Limited
4. Alankit limited
5. Amazon Seller Services Private Limited
6. BDO India LLP
7. Binary Semantics Limited
8. BVM IT Consulting Services India Private Limited
9. CDSL Ventures Limited
10. Chartered Information Systems Private Limited
11. Clayfin Technologies Pvt Ltd
12. ClearTax (Defmacro Software Private Limited)
13. CloudZen Software Labs Private Limited
14. Cygnet Infotech Private Ltd
15. Deloitte Touche Tohmatsu India LLP
16. eMudhra Limited
17. Ernst & Young LLP
18. Excellon Software Pvt. Ltd.
19. Figment Global Solutions Private Limited
20. Focus Softnet Pvt Ltd
21. Fynamics Techno Solutions Private Limited
22. Gujarat Livelihood Promotion Company (GLPC)
23. Hostbooks Limited
24. IGZ Solutions Private Limited
25. Image Infosystems Pvt Ltd
26. IRIS BUSINESS SERVICES LIMITED
27. KPMG India Private Limited
28. Masters India IT Solutions Private Limited
29. Masters India Private Limited
30. Motherson Technology Services Limited
31. Protean eGov Technologies Limited
32. Payswiff Solutions Private Limited
33. Perennial Systems
34. Pinnacle Finserv Advisors Private Limited
35. PricewaterhouseCoopers Private Limited
36. Professional Softec Private Limited
37. Quicko Infosoft Private Limited
38. RAMCO SYSTEMS LIMITED
39. Regime Tax Solution Pvt. Ltd.
40. Reliance Corporate IT Park Limited
41. RELYON SOFTECH LIMITED
42. Seshaasai Business Forms Private Limited
43. Shalibhadra Finance Limited
44. SISL Infotech Pvt. Ltd.
45. Spice Digital Limited
46. Tally ( India) Private Ltd
47. TATA consultancy services Limited
48. Tera Software Limited
49. Trust Systems & Software (I) Pvt. Ltd.
50. Vay Network Services Private Limited
51. Velocis Systems Pvt. Ltd.
52. Virtual Galaxy Infotech Pvt. Ltd.
53. Webtel Electrosoft Private Limited
54. WeP Solutions Limited
55. WINMAN SOFTWARE INDIA LLP
56. Zoho Corporation
जीएसपी की विशेषताएं (Feature of GSP)
1. अप्रत्यक्ष रूप से जीएसटी संबंधी सेवाएं प्रदान करना
2. गैर-लाभकारी एवं गैर सरकारी संस्था जीएसटीएन के द्वारा चयनित
3. रजिस्ट्रेशन करना चालान जारी करना बीजक अपलोड करना इन सभी के साथ साथ रिटर्न दाखिल करने में मदद
4. जीएसटीएन के द्वारा प्रमाणित
5. लाइसेंस प्राप्त। इत्यादि
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !