जी. एस. टी. के अन्तर्गत प्रमुख करमुक्त माल
(Main Exempted Goods under G.S.T. )
1. आटा, मैदा, दालें आदि (Flour, Maida, Pulses etc.)
2. ताजे फल (Fresh Fruits)
3. सब्जियाँ एवं कंदमूल (Vegetables roots and Tubers)
4. दूध, दही, अंडे आदि (Milk, Curd, Eggs etc.)
5. खाने पीने की अन्य वस्तुयें (Other Goods for eating and drinking) गुड़, नमक, डबल रोटी, पापड़ आदि।
6. सभी प्रकार के अनाज एवं दलहन (All types of Food grains and Cereals) गेहूँ और खाद्यान, जौ, ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, चावल, राई, चना, उड़द आदि ।
7. प्रसाद आदि :- मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों, गुरुद्वारों, दरगाहों जैसे धार्मिक स्थानों पर दिया जाने वाला प्रसाद करमुक्त है, लेकिन दुकानों पर बेचा जाने वाला प्रसाद करमुक्त नहीं है। इसके अलावा निम्न पूजा सामग्रियों को करमुक्त रखा गया है :- रुद्राक्ष, रुद्राक्ष माला, तुलसी कंठी माला, पंचगव्य मूत्र अर्थात गाय के मूत्र, deshi घी, दूध, दही के मिश्रण से तैयार किए गए पदार्थ, यज्ञोपवीत या जनेऊ, लकड़ी की खडा़उ, पंचामृत, धार्मिक संस्थाओं द्वारा बिक्रित भभूति, शहद, दीये के लिए बाती, रोली, कलावा, चंदन टीका आदि।
8. पुस्तकें एवं समाचार - पत्रिकाएँ आदि (Books, Newspaper Magazine etc.)
9. कृषि एवं बागवानी उपकरण (Agricultural and Gardening Equipment's)
10. स्टांप एवं डॉक सामग्री (Stamps and Postal items)
11. चूड़ियाँ एवं श्रृंगार सामग्री (Bangles and Ornamental items)
12. बीज (Seeds)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !