भत्ता किसे कहते हैं ?
(Allowance in Hindi)
भत्ते का आशय (Meaning of Allowances)
वेतन के अतिरिक्त नियोक्ता या मालिक के द्वारा कर्मचारी को हर महीने किए जाने वाले भुगतान को भत्ता कहा जाता है । एक नियोक्ता अपने कर्मचारियों को अपने व्यवसाय के नियमानुसार कुछ विशेष खर्चों की पूर्ति हेतु भत्ता देता है । कर्मचारी के वे खर्चे जिस पर नियोक्ता के द्वारा भत्ता दिया जाता है वे खर्चे उसके व्यक्तिगत खर्चे भी हो सकते हैं और/अथवा अपनी नौकरी (सेवा) या कर्तव्यों (ड्यूटी) के पालन से संबंधित हो सकते हैं । भत्ते की राशि वेतन का ही अंग है । जब कभी आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार वेतन की गणना की जाती है तो भत्ते को वेतन में शामिल किया जाता है ।
भत्ते के प्रकार (Types of Allowances)
A. पूर्णतया कर मुक्त भत्ते (Fully Exempted Allowances) :- पूर्णतया कर मुक्त भत्तों से आशय उन भत्तों से है जो पूरी तरह से भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार कर मुक्त होते हैं । इन भत्तों को कर्मचारी का सकल वेतन आय गणना के समय सकल आय में शामिल नहीं किया जाता है । यदि भत्ते की पूर्ण राशि जिस उद्देश्य के लिए प्राप्त हुई है उस उद्देश्य हेतु पूर्ण व्यय नहीं की गई है तो भत्ते की जो राशि कर्मचारी द्वारा व्यय नहीं की गई है उसको उस कर्मचारी के सकल आय में शामिल किया जाता है । यदि स्पष्ट न हो कि कर्मचारी ने इन भत्तों की कितनी राशि व्यय कर दी है तो यह माना जाता है कि नियोक्ता को जो रकम प्राप्त हुई है थी वह पूर्ण राशि उसने व्यय कर दिया है । पूर्णतया कर मुक्त भत्तों में निम्न भत्तों को शामिल किया जाता है :-
1. विदेशी या ओवरसीज भत्ता (Foreign or Overseas Allowance) :- यह भत्ता भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिक कर्मचारियों को भारत के बाहर सेवा करने हेतु दिया जाता है ।
2. कर्तव्यपालन में हुए व्ययों की पूर्ति हेतु विशेष भत्ता (Special Allowance for Reimbursement of Expenses Spent for Official Duties) :- ये भत्ते कर्मचारी द्वारा वास्तव में व्यय की गई राशि तक कर मुक्त होंगे । शेष खर्च न की गई होगी राशि कर योग्य होगी । इस प्रकार के भत्ते केंद्रीय सरकार द्वारा अधिसूचित होने चाहिए । आयकर अधिनियम की धारा 10(14)(i) के अनुसार कर्तव्यपालन में हुए व्ययों की पूर्ति हेतु विशेष भत्ते निम्न हैं :-
• यात्रा भत्ता (Travelling Allowance)
• दैनिक भत्ता (Daily Allowance)
• सहायक भत्ता (Helper Allowance)
• विद्योपार्जन भत्ता (Academic Allowance)
• वर्दी भत्ता (Uniform Allowance)
• उच्च एवं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को भत्ता (Allowances to High Court and Supreme Court Judges)
• संयुक्त राष्ट्र संघ से प्राप्त भत्ते (Allowances received from U.N.O.)
B. आंशिक कर मुक्त भत्ते (Partial Exempted Allowances) :- आंशिक कर मुक्त भत्तों से आशय उन भत्तों से है जिन पर आंशिक रूप से कर लगता है तथा आंशिक रूप से वे भत्ते कर मुक्त होते हैं । आंशिक कर भत्तों को कर योग्य भत्ते (Partially taxable allowances) भी कहा जाता है । कुछ शर्तों के पूरा होने पर ये भत्ते पूर्ण या आंशिक रूप से कर मुक्त होते हैं। इन भत्तों में निम्न भत्तों को शामिल किया जाता है :-
• मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)
• मनोरंजन या सत्कार भत्ता (Entertainment Allowance)
• यातायात भत्ता (Transport Allowance)
• भूमिगत भत्ता (Underground Allowance)
• शिक्षा भत्ता (Education Allowance)
• छात्रावास या हास्टल भत्ता (Hostel Allowance)
• परिवहन संस्था में कार्यरत कर्मचारियों को विशेष भत्ता (Special Allowance to Employees of Transport Agencies)
• जनजाति क्षेत्र भत्ता (Tribal Area Allowance)
C. पूर्णतया कर योग्य भत्ते (Fully Taxable Allowances)
• महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)
• महंगाई वेतन (Dearness Pay)
• अतिरिक्त महंगाई भत्ता (Additional dearness allowance)
• नगर क्षतिपूर्ति भत्ता (City Compensatory Allowance)
• ग्रामीण भत्ता (Rural Allowance)
• प्रैक्टिस न करने का भत्ता (Non practising Allowance)
• चिकित्सा भत्ता (Medical Allowance)
• नौकर भत्ता (Servent Allowance)
• प्रानुशासक भत्ता (Proctor Allowance)
• वार्डन भत्ता (Wardenship Allowance)
• टिफिन भत्ता (Tiffin Allowance)
• कुत्ता भत्ता (Dog Allowance)
• अधिसमय भत्ता (Overtime Allowance)
• प्रतिनियुक्ति भत्ता (Deputation Allowance)
• रात्रि भत्ता (Night Allowance)
• अन्य कर योग्य भत्ता (Other Taxable Allowance)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !