लघु कम्पनी किसे कहते हैं ? अर्थ, परिभाषा,

SMALL COMPANY - MEANING AND DEFINITION
लघु कंपनी क्या है ?
लघु कम्पनी का परिचय या अर्थ (Introduction and Meaning of Small Company)
लघु कम्पनी वह कंपनी है, जिसकी पूंजी सार्वजनिक कंपनियों से बहुत ही कम होती है । यह कंपनियां निजी कम्पनियों की तरह होती हैं । लेकिन इनकी पूंजी एवं आवर्त कारोबार निजी कम्पनियों की पूंजी और आवर्त कारोबार से अधिक होती है । इसलिए इन कंपनियों को लघु कम्पनी की श्रेणी में रखा गया है । इस तरह की कंपनियों की पूंजी एक निश्चित सीमा को जब पर कर जाती हैं, तो ये कंपनियां अपने आप सार्वजनिक कंपनियों में बदल जाती हैं ।
लघु कम्पनी की परिभाषा (Definition of Small Company)
1.जिसकी पदत पूंजी 2 करोड़ तक हो।
2.आवर्त कारोबार 20 करोड़ तक हो ।
नोट :- लघु कम्पनी की परिभाषा को तत्कालीन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी ने वर्ष 2021 का बजट प्रस्तुत करते समय संशोधित कर दिया । उपरोक्त परिभाषा संशोधित परिभाषा है ।
इसके पहले की पुरानी परिभाषा इस प्रकार से थी ..
लघु कम्पनी (small company) वह कंपनी है ...
1.जिसकी पदत पूंजी 50 लाख तक हो।
2.आवर्त कारोबार 2 करोड़ तक हो ।
नोट :-लघु कम्पनी बनने के लिए व्यक्तिगत कम्पनियों को उपरोक्त दोनों शर्तों को पूरा करना होगा ।
वह कम्पनी लघु कम्पनी (Small company) नहीं हो सकती ...
1. जो किसी कम्पनी की सूत्रधारी कम्पनी (Holding Company) है ।
2. जो किसी कम्पनी की सहायक कम्पनी (Subsidiary Company) है ।
3. जो धारा 8 (Sec 8) कंपनी है।
4. जो विशिष्ट विधान या कानून के द्वारा निर्मित कम्पनी है । जैसे LIC,RBI आदि ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !