लागत लेखांकन महत्वपूर्ण प्रश्न बी. कॉम के लिए हिन्दी में

लागत लेखांकन महत्वपूर्ण प्रश्न हिन्दी में
Cost Accounting Important Questions in Hindi

lagat lekhankan important questions for b.com. in hindi, लागत लेखांकन महत्वपूर्ण प्रश्न बी. कॉम के लिए हिन्दी में, lagat lekhankan mahatvapurn prashna
लागत लेखांकन महत्वपूर्ण प्रश्न बी. कॉम के लिए हिन्दी में


1. लागत लेखांकन किसे कहते हैं ?
2. लागत लेखांकन के उद्देश्य एवं कार्य बताइए ।
3. लागत लेखांकन की पद्धतियों को समझाइए ।
4. लागत लेखांकन की सीमाएं क्या हैं ?
5. लागत लेखांकन के लाभ बताइए ।
6. आदर्श लेखा पद्धति की क्या विशेषताएं हैं ?
7. लागत लेखांकन की क्या आवश्यकता है ?
8. लागत लेखांकन के तत्व कौन - कौन से हैं ? समझाइए ।
9. सामग्री लागत लेखांकन क्या है ?
10. श्रम लागत लेखांकन किसे कहते हैं ?
11. सामग्री लागत नियंत्रण किसे कहते हैं ?
12. सामग्री क्रय नियंत्रण क्या है ?
13. सामग्री संग्रहण नियंत्रण क्या है ?
14. सामग्री निर्गमन नियंत्रण किसे कहते हैं ?
15. सामग्री क्षय नियंत्रण किसे कहते हैं ?
16. श्रम लागत नियंत्रण क्या है ?
17. श्रम लागत को प्रभावित करने वाले तत्व कौन कौन से हैं ?
18. पारिश्रमिक पद्धतियों के प्रकार बताइए ।
19. उपरिव्यय क्या है ? विस्तार से समझाइए ।
20. इकाई लागत पद्धति को समझाइए ।
21. समूह लागत पद्धति किसे कहते हैं ?
22. ठेका लागत पद्धति क्या है ?
23. उपकार्य लागत पद्धति से क्या आशय है ?
24. प्रक्रिया लागत पद्धति किसे कहते हैं ?
25. परिचालन लागत पद्धति क्या है ?
26. एकीकृत लेखांकन पद्धति किसे कहते हैं ?
27. लागत की अवधारणा से आप क्या समझते हैं ?
28. लागत के वर्गीकरण को समझाइए ।
29. सामग्री नियंत्रण के उद्देश्यों एवं नियंत्रण प्रक्रिया की विवेचना कीजिए ।
30. स्कंध नियंत्रण की तकनीकी से क्या तात्पर्य है ? विस्तार से समझाइए ।
31. स्कंध नियंत्रण की ABC तकनीकी क्या है ? 
32. सामग्री मांग पत्र क्या है ?
33. किसी भी सामग्री के लागत का निर्धारण कैसे किया जाता है ?
34. स्टोर लेजर क्या है ? बताइए ।
35. भौतिक स्कंध मूल्यांकन से आप क्या समझते हैं ? 
36. क्रय बजट का निर्माण क्यों किया जाता है ? 
37. माल खरीदते समय माल के शुद्धता की जांच कैसे की जाती है ?
38. स्कंध के विभिन्न स्तरों को समझाइए ।
39. निर्गमित माल के मूल्य का निर्धारण कैसे किया जाता है ? इसकी विभिन्न पद्धतियों की व्याख्या कीजिए ।
40. लागत मूल्य विधि क्या है ? बताइए ।
41. पहले आना पहले जाना पद्धति को उदाहरण देकर समझाइए  एवं इसके लाभ एवं हानि की विवेचना कीजिए ।
42. अंतिम आना पहले जाना पद्धति को उचित उदाहरण देकर समझाइए । इसके लाभों एवं दोषों की विवेचना कीजिए ।
43. अनुपात लागत पद्धति क्या है ? 
44. प्रतिस्थापन लागत पद्धति क्या है ?
45. मानक लागत पद्धति क्या है ?
46. मूल्य वृद्धि लागत पद्धति क्या है ? 
47. सामग्री के क्षय से आप क्या समझते हैं ? 
48. सामग्री अवशेष (Scrap) किसे कहते हैं ?
49. सामग्री विनाश (Spoilage) को समझाइए ।
50. सामग्री की दोषपूर्णता (Defectiveness) क्या है ?
51. Just in time (JIT) स्कंध पद्धति क्या है ? 
52. सामग्री कारोबार (Material Turnover) पद्धति किसे कहते हैं ?
53. सामग्री नियंत्रण के VED विश्लेषण पद्धति से आप क्या समझते हैं ? 
54. सामग्री कारोबार अनुपात किसे कहते हैं ?
55. श्रम लागत नियंत्रण के तत्वों की विवेचना कीजिए ।
56. श्रम लागत पर नियंत्रण कैसे किया जा सकता है ?
57. श्रमिक संगठन क्या है ? विस्तार से समझाइए ।
58. श्रम लागत को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण तत्वों को बताइए ।
59. अधिसमय (Overtime) किसे कहते हैं ?
60. श्रम निकासी / श्रम कारोबार (Labour Turnover) किसे कहते हैं ?
61. आकस्मिक श्रमिक (Casual Worker) किसे कहते हैं ?
62. बाह्य श्रमिक से आप क्या समझते हैं ?
63. कार्यहीन काल (Idle Time) क्या है ?
64. श्रम निकासी की गणना कैसे की जाती है ? इसके तरीकों या पद्धतियों को समझाइए ।
65. श्रम कुशलता (Labour Efficiency) से क्या तात्पर्य है ? 
66. श्रम की परिश्रमिक पद्धतियों को समझाइए ।
67. पारिश्रमिक पद्धतियों के अंतर्गत समय दर पद्धति (Time Rate System) को समझाइए ।
68. पारिश्रमिक पद्धतियों के अंतर्गत कार्य दर पद्धति (Piece Rate System) को समझाइए ।
69. पारिश्रमिक पद्धतियों के अंतर्गत प्रेरणात्मक पद्धति (Incentive System) को समझाइए ।
70. हाल्से बोनस पद्धति से आप क्या समझते हैं ?
71. रोवन बोनस पद्धति से आप क्या समझते हैं ?
72. उपरिव्ययों के विनियोजन एवं विभाजन को समझाइए ।
73. उपरिव्ययों के अवशोषण / समामेलन को समझाइए ।
74. मशीन घंटा दर पद्धति क्या है ? विस्तार से समझाइए ।
75. लागत विवरण (Cost Sheet/ Cost Statement) से आप क्या समझते हैं ? नमूना प्रस्तुत कीजिए ।
76. लागत लेखांकन एवं लागत विवरण में क्या अंतर है ?
77. लागत विवरण के प्रकारों को बताइए ।
78. टेंडर मूल्य या निर्ख मूल्य से आप क्या समझते हैं ? 
79. प्रक्रिया लागत पद्धति के उद्देश्य, विशेषताओं एवं इसके गणना की प्रक्रिया को समझाइए ।
80. प्रक्रिया लागत पद्धति एवं उपकार्य लागत पद्धति में क्या अंतर है ?
81. प्रक्रिया लागत पद्धति के अंतर्गत लागत की गणना कीजिए ।
82. गौण उत्पाद या उतोतपाद (Bye Product) से क्या आशय है ?
83. अंतर प्रक्रिया लाभ (Inter Process Profit) किसे कहते हैं ?
84. ठेका लागत पद्धति के उद्देश्यों एवं प्रकारों की व्याख्या कीजिए ।
85. ठेका लागत पद्धति के अंतर्गत लागत एवं लाभों का पता कैसे लगाया जाता है या इसकी गणना कैसे की जाती है ?
86. ठेका लागत पद्धति के अंतर्गत विभिन्न तत्वों (मदों) की व्याख्या कीजिए ।
87. उपकार्य लागत (Job Costing) के उद्देश्यों, विशेषताओं एवं कमियों को बताइए ।
88. उपकार्य लागत की स्थापना की प्रक्रिया को समझाइए ।
89. समूह लागत पद्धति के अंतर्गत मितव्ययी समूह मात्रा की गणना कैसी की जाती है ?
90. लागत लेखांकन एवं वित्तीय लेखांकन के मिलान से आप क्या समझते हैं ? विस्तार से समझाइए ।
91. लागत एवं वित्तीय के मिलान की प्रक्रिया को समझाइए ।
92. लागत एवं वित्तीय लेखांकन का मिलान किन किन परिस्थितियों में किया जाता है ?
93. अंकेक्षण से आप क्या समझते हैं ? अंकेक्षण के उद्देश्यों एवं लाभों को बताइए ।
94. अंकेक्षण एवं अंकेक्षक में क्या अंतर है ?
95. अंकेक्षण एवं लेखांकन में क्या अंतर है ?
96. अंकेक्षक कौन होता है ? विस्तार से समझाइए ।
97. अंकेक्षण के वर्गीकरण को समझाइए ।
98. वार्षिक अंकेक्षण से आप क्या समझते हैं ? इसके लाभों एवं हानियों की विवेचना कीजिए ।
99. निरंतर चल रहे अंकेक्षण (Continous Audit) से क्या तात्पर्य है ? इसके लाभों एवं हानियों को बताइए ।
100. अंतरिम अंकेक्षण क्या है ? इसकी व्याख्या कीजिए ।
101. संविधिक या वैधानिक अंकेक्षण से आप क्या समझते हैं ? 
102. गैर वैधानिक या असंविधिक अंकेक्षण से आप क्या समझते हैं ?
103. अंकेक्षण तकनीकी से आप क्या समझते हैं ? अंकेक्षण के महत्वपूर्ण तकनीकों की व्याख्या कीजिए ।
104. अंकेक्षण कार्य शुरू करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? विस्तार पूर्वक समझाइए ।
105. अंकेक्षण प्रक्रिया की विवेचना कीजिए ।
106. नियमित जांच से क्या तात्पर्य है ?
107. परीक्षण जांच किसे कहते हैं ? विस्तार से समझाइए ।
108. लेखा परीक्षा कार्यक्रम (Audit Programme) से क्या आशय है ? इसकी व्याख्या कीजिए ।
109. अंकेक्षण टिप्पणी पुस्तक (Audit Note Book) किसे कहते हैं ? 
110. अंकेक्षण मानक (Auditing Standard ) से आप क्या समझते हैं ?
111. अंकेक्षण दस्तावेज (Audit Papers) किसे कहते हैं ?
112. प्रथम एवं अनुवर्ती अंकेक्षण क्या तात्पर्य  है ?
113. आंतरिक जांच से क्या आशय है ? इसके महत्वपूर्ण तथ्यों की विवेचना कीजिए ।
114. अंकेक्षण के अंतर्गत आंतरिक नियंत्रण से क्या आशय है ? इसके विभिन्न पहलुओं की विवेचना कीजिए ।
115. प्रत्ययन (Vouching) से क्या आशय है ? इसके उद्देश्यों एवं लाभों की विवेचना कीजिए ।
116. बाउचर (Voucher) किसे कहते हैं ? इसके प्रकारों को समझाइए ।
117. प्रत्ययन (Vouching) का वर्गीकरण कीजिए ।
118. नियमित जांच एवं प्रत्ययन (Vouching) में क्या अंतर है ?
119. अंकेक्षण मानक की आवश्यकता क्यों है ? विस्तार से समझाइए ।
120. लागत लेखांकन का प्रयोग करने वाली कंपनियों में अंकेक्षण क्यों आवश्यक है ? विस्तार से समझाइए ।

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu