लागत लेखांकन महत्वपूर्ण प्रश्न हिन्दी में
Cost Accounting Important Questions in Hindi
लागत लेखांकन महत्वपूर्ण प्रश्न बी. कॉम के लिए हिन्दी में |
1. लागत लेखांकन किसे कहते हैं ?
2. लागत लेखांकन के उद्देश्य एवं कार्य बताइए ।
3. लागत लेखांकन की पद्धतियों को समझाइए ।
4. लागत लेखांकन की सीमाएं क्या हैं ?
5. लागत लेखांकन के लाभ बताइए ।
6. आदर्श लेखा पद्धति की क्या विशेषताएं हैं ?
7. लागत लेखांकन की क्या आवश्यकता है ?
8. लागत लेखांकन के तत्व कौन - कौन से हैं ? समझाइए ।
9. सामग्री लागत लेखांकन क्या है ?
10. श्रम लागत लेखांकन किसे कहते हैं ?
11. सामग्री लागत नियंत्रण किसे कहते हैं ?
12. सामग्री क्रय नियंत्रण क्या है ?
13. सामग्री संग्रहण नियंत्रण क्या है ?
14. सामग्री निर्गमन नियंत्रण किसे कहते हैं ?
15. सामग्री क्षय नियंत्रण किसे कहते हैं ?
16. श्रम लागत नियंत्रण क्या है ?
17. श्रम लागत को प्रभावित करने वाले तत्व कौन कौन से हैं ?
18. पारिश्रमिक पद्धतियों के प्रकार बताइए ।
19. उपरिव्यय क्या है ? विस्तार से समझाइए ।
20. इकाई लागत पद्धति को समझाइए ।
21. समूह लागत पद्धति किसे कहते हैं ?
22. ठेका लागत पद्धति क्या है ?
23. उपकार्य लागत पद्धति से क्या आशय है ?
24. प्रक्रिया लागत पद्धति किसे कहते हैं ?
25. परिचालन लागत पद्धति क्या है ?
26. एकीकृत लेखांकन पद्धति किसे कहते हैं ?
27. लागत की अवधारणा से आप क्या समझते हैं ?
28. लागत के वर्गीकरण को समझाइए ।
29. सामग्री नियंत्रण के उद्देश्यों एवं नियंत्रण प्रक्रिया की विवेचना कीजिए ।
30. स्कंध नियंत्रण की तकनीकी से क्या तात्पर्य है ? विस्तार से समझाइए ।
31. स्कंध नियंत्रण की ABC तकनीकी क्या है ?
32. सामग्री मांग पत्र क्या है ?
33. किसी भी सामग्री के लागत का निर्धारण कैसे किया जाता है ?
34. स्टोर लेजर क्या है ? बताइए ।
35. भौतिक स्कंध मूल्यांकन से आप क्या समझते हैं ?
36. क्रय बजट का निर्माण क्यों किया जाता है ?
37. माल खरीदते समय माल के शुद्धता की जांच कैसे की जाती है ?
38. स्कंध के विभिन्न स्तरों को समझाइए ।
39. निर्गमित माल के मूल्य का निर्धारण कैसे किया जाता है ? इसकी विभिन्न पद्धतियों की व्याख्या कीजिए ।
40. लागत मूल्य विधि क्या है ? बताइए ।
41. पहले आना पहले जाना पद्धति को उदाहरण देकर समझाइए एवं इसके लाभ एवं हानि की विवेचना कीजिए ।
42. अंतिम आना पहले जाना पद्धति को उचित उदाहरण देकर समझाइए । इसके लाभों एवं दोषों की विवेचना कीजिए ।
43. अनुपात लागत पद्धति क्या है ?
44. प्रतिस्थापन लागत पद्धति क्या है ?
45. मानक लागत पद्धति क्या है ?
46. मूल्य वृद्धि लागत पद्धति क्या है ?
47. सामग्री के क्षय से आप क्या समझते हैं ?
48. सामग्री अवशेष (Scrap) किसे कहते हैं ?
49. सामग्री विनाश (Spoilage) को समझाइए ।
50. सामग्री की दोषपूर्णता (Defectiveness) क्या है ?
51. Just in time (JIT) स्कंध पद्धति क्या है ?
52. सामग्री कारोबार (Material Turnover) पद्धति किसे कहते हैं ?
53. सामग्री नियंत्रण के VED विश्लेषण पद्धति से आप क्या समझते हैं ?
54. सामग्री कारोबार अनुपात किसे कहते हैं ?
55. श्रम लागत नियंत्रण के तत्वों की विवेचना कीजिए ।
56. श्रम लागत पर नियंत्रण कैसे किया जा सकता है ?
57. श्रमिक संगठन क्या है ? विस्तार से समझाइए ।
58. श्रम लागत को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण तत्वों को बताइए ।
59. अधिसमय (Overtime) किसे कहते हैं ?
60. श्रम निकासी / श्रम कारोबार (Labour Turnover) किसे कहते हैं ?
61. आकस्मिक श्रमिक (Casual Worker) किसे कहते हैं ?
62. बाह्य श्रमिक से आप क्या समझते हैं ?
63. कार्यहीन काल (Idle Time) क्या है ?
64. श्रम निकासी की गणना कैसे की जाती है ? इसके तरीकों या पद्धतियों को समझाइए ।
65. श्रम कुशलता (Labour Efficiency) से क्या तात्पर्य है ?
66. श्रम की परिश्रमिक पद्धतियों को समझाइए ।
67. पारिश्रमिक पद्धतियों के अंतर्गत समय दर पद्धति (Time Rate System) को समझाइए ।
68. पारिश्रमिक पद्धतियों के अंतर्गत कार्य दर पद्धति (Piece Rate System) को समझाइए ।
69. पारिश्रमिक पद्धतियों के अंतर्गत प्रेरणात्मक पद्धति (Incentive System) को समझाइए ।
70. हाल्से बोनस पद्धति से आप क्या समझते हैं ?
71. रोवन बोनस पद्धति से आप क्या समझते हैं ?
72. उपरिव्ययों के विनियोजन एवं विभाजन को समझाइए ।
73. उपरिव्ययों के अवशोषण / समामेलन को समझाइए ।
74. मशीन घंटा दर पद्धति क्या है ? विस्तार से समझाइए ।
75. लागत विवरण (Cost Sheet/ Cost Statement) से आप क्या समझते हैं ? नमूना प्रस्तुत कीजिए ।
76. लागत लेखांकन एवं लागत विवरण में क्या अंतर है ?
77. लागत विवरण के प्रकारों को बताइए ।
78. टेंडर मूल्य या निर्ख मूल्य से आप क्या समझते हैं ?
79. प्रक्रिया लागत पद्धति के उद्देश्य, विशेषताओं एवं इसके गणना की प्रक्रिया को समझाइए ।
80. प्रक्रिया लागत पद्धति एवं उपकार्य लागत पद्धति में क्या अंतर है ?
81. प्रक्रिया लागत पद्धति के अंतर्गत लागत की गणना कीजिए ।
82. गौण उत्पाद या उतोतपाद (Bye Product) से क्या आशय है ?
83. अंतर प्रक्रिया लाभ (Inter Process Profit) किसे कहते हैं ?
84. ठेका लागत पद्धति के उद्देश्यों एवं प्रकारों की व्याख्या कीजिए ।
85. ठेका लागत पद्धति के अंतर्गत लागत एवं लाभों का पता कैसे लगाया जाता है या इसकी गणना कैसे की जाती है ?
86. ठेका लागत पद्धति के अंतर्गत विभिन्न तत्वों (मदों) की व्याख्या कीजिए ।
87. उपकार्य लागत (Job Costing) के उद्देश्यों, विशेषताओं एवं कमियों को बताइए ।
88. उपकार्य लागत की स्थापना की प्रक्रिया को समझाइए ।
89. समूह लागत पद्धति के अंतर्गत मितव्ययी समूह मात्रा की गणना कैसी की जाती है ?
90. लागत लेखांकन एवं वित्तीय लेखांकन के मिलान से आप क्या समझते हैं ? विस्तार से समझाइए ।
91. लागत एवं वित्तीय के मिलान की प्रक्रिया को समझाइए ।
92. लागत एवं वित्तीय लेखांकन का मिलान किन किन परिस्थितियों में किया जाता है ?
93. अंकेक्षण से आप क्या समझते हैं ? अंकेक्षण के उद्देश्यों एवं लाभों को बताइए ।
94. अंकेक्षण एवं अंकेक्षक में क्या अंतर है ?
95. अंकेक्षण एवं लेखांकन में क्या अंतर है ?
96. अंकेक्षक कौन होता है ? विस्तार से समझाइए ।
97. अंकेक्षण के वर्गीकरण को समझाइए ।
98. वार्षिक अंकेक्षण से आप क्या समझते हैं ? इसके लाभों एवं हानियों की विवेचना कीजिए ।
99. निरंतर चल रहे अंकेक्षण (Continous Audit) से क्या तात्पर्य है ? इसके लाभों एवं हानियों को बताइए ।
100. अंतरिम अंकेक्षण क्या है ? इसकी व्याख्या कीजिए ।
101. संविधिक या वैधानिक अंकेक्षण से आप क्या समझते हैं ?
102. गैर वैधानिक या असंविधिक अंकेक्षण से आप क्या समझते हैं ?
103. अंकेक्षण तकनीकी से आप क्या समझते हैं ? अंकेक्षण के महत्वपूर्ण तकनीकों की व्याख्या कीजिए ।
104. अंकेक्षण कार्य शुरू करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? विस्तार पूर्वक समझाइए ।
105. अंकेक्षण प्रक्रिया की विवेचना कीजिए ।
106. नियमित जांच से क्या तात्पर्य है ?
107. परीक्षण जांच किसे कहते हैं ? विस्तार से समझाइए ।
108. लेखा परीक्षा कार्यक्रम (Audit Programme) से क्या आशय है ? इसकी व्याख्या कीजिए ।
109. अंकेक्षण टिप्पणी पुस्तक (Audit Note Book) किसे कहते हैं ?
110. अंकेक्षण मानक (Auditing Standard ) से आप क्या समझते हैं ?
111. अंकेक्षण दस्तावेज (Audit Papers) किसे कहते हैं ?
112. प्रथम एवं अनुवर्ती अंकेक्षण क्या तात्पर्य है ?
113. आंतरिक जांच से क्या आशय है ? इसके महत्वपूर्ण तथ्यों की विवेचना कीजिए ।
114. अंकेक्षण के अंतर्गत आंतरिक नियंत्रण से क्या आशय है ? इसके विभिन्न पहलुओं की विवेचना कीजिए ।
115. प्रत्ययन (Vouching) से क्या आशय है ? इसके उद्देश्यों एवं लाभों की विवेचना कीजिए ।
116. बाउचर (Voucher) किसे कहते हैं ? इसके प्रकारों को समझाइए ।
117. प्रत्ययन (Vouching) का वर्गीकरण कीजिए ।
118. नियमित जांच एवं प्रत्ययन (Vouching) में क्या अंतर है ?
119. अंकेक्षण मानक की आवश्यकता क्यों है ? विस्तार से समझाइए ।
120. लागत लेखांकन का प्रयोग करने वाली कंपनियों में अंकेक्षण क्यों आवश्यक है ? विस्तार से समझाइए ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !