इनकम टैक्स (आयकर) बहुविकल्पीय प्रश्न
(Income Tax Mcq in Hindi)
![]() |
Income Tax Mcq in Hindi |
1. भारत में सबसे पहले आयकर लगाया गया?
(a) 1860
(b) 1886
(c) 1918
(d) 1961
उत्तर :- (a) 1860
2. आयकर अधिनियम के अनुसार आय की परिभाषा है ?
(a) समावेशी
(b) पूर्ण
(c) पेंचीदा
(d) सरल
उत्तर :- (a) समावेशी
3. आयकर में गत वर्ष का तात्पर्य है:
(a) वित्तीय वर्ष से
(b) कैलेंडर वर्ष से
(c) लेखा वर्ष से
(d) कर निर्धारण वर्ष पूर्व का वित्तीय वर्ष से
उत्तर :- (d) कर निर्धारण वर्ष पूर्व का वित्तीय वर्ष से
4. भारत मे चाय के उत्पादन एवं निमार्ण से आय का कितना प्रतिशत भाग कृषि आय होता है।
(a) 50%
(b) 60%
(c) 65%
(d) 70%
उत्तर :- (b) 60%
5. कर की गणना करने के लिए कृषि आय को कुल आय मे शामिल किया जाता है:
(a) एक व्यक्ति की
(b) फर्म की
(c) कम्पनी की
(d) स्थानीय सत्ता की
उत्तर :- (a) एक व्यक्ति की
6. गत वर्ष सदैव समाप्त होता है:
(a) 31 मार्च को
(b) 30 अप्रैल को
(c) 30 जून को
(d) 31दिसंबर को
उत्तर :- (a) 31 मार्च को
7. भारत में सर्वप्रथम आयकर किसके द्वारा लगाया गया था ?
(a) सर जेम्स विल्सन के द्वारा
(b) सर न्यूटन के द्वारा
(c) सर जेम्स के द्वारा
(d) सर ल्युकस पैसिओली के द्वारा
उत्तर :- (a) सर जेम्स विल्सन के द्वारा
8. आयकर की दर किसके अंतर्गत तय होती है।
(a) आयकर अधिनियम
(b) वित्त अधिनियम
(c) अध्यादेश
(d) सी. बी. डी. टी की अधिसूचना
उत्तर :- (b) वित्त अधिनियम
9. एक कर दाता की कुल सकल आय की गणना के कुल कितने शीर्षक होते हैं ?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छ
उत्तर :- (c) पाँच
10. प्रत्येक वर्ष 1अप्रैल से प्रारंभ होने वाली 12 माह की अवधि के रूप में जानी जाती है।
(a) गत वर्ष
(b) कर निर्धरण वर्ष
(c) लेखा वर्ष
(d) वित्तीय वर्ष
उत्तर :- (d) वित्तीय वर्ष
11. कर्मचारी को प्राप्त मकान किराया भत्ते की करमुक्ति की अधिकतम सीमा क्या होगी, यदि वह महानागरो मे रहता हो ?
(A) वेतन का 50 प्रतिशत
(B) वेतन का 40 प्रतिशत
(C) वेतन का 10 प्रतिशत
(D) वेतन का 60 प्रतिशत
उत्तर :- (A) वेतन का 50 प्रतिशत
12. निजी चिकित्सालय के चिकित्सा बिल की प्रतिपूर्ति की राशि तक करमुक्त है ।
(A) ₹8,000
(B) ₹20,000
(C) ₹25,000
(D) शून्य
उत्तर :- (D) शून्य
13. एक कर्मचारी को प्राप्त मकान की सुविधा का मूल्य जो नियोकता के स्वामित्व वाला है तथा ऐसे शहर मे स्थित है जहाँ की जनसंख्या 12 लाख है ;होगा:
(A) वेतन का 15 प्रतिशत
(B) वेतन का 10 प्रतिशत
(C) वेतन का 7.5 प्रतिशत
(D) मकान का उचित किराया
उत्तर :- (B) वेतन का 10 प्रतिशत
14. वेतन मे शामिल है:
(A) पेंशन
(B) मज़दूरी
(C) विकृय पर कमीशन
(D) ये सभी
उत्तर :- (D) ये सभी
15. निम्नलिखित मे से करयोग्य आय है:
(A) भारत से प्राप्त कृषि आय
(B) विदेशी भत्ता
(C) भारतीय कंपनी से प्राप्त लाभांश
(D) विदेश से प्राप्त कृषि आय
उत्तर :- (D) विदेश से प्राप्त कृषि आय
16. संसद सदस्य को प्राप्त दैनिक भत्ता है:
(A) कर मुक्त
(B) कर योग
(C ) अंशत का योग
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- (A) कर मुक्त
17. विदेश मे व्यापार से आय जो भारत से नियंत्रित नही होता है कर योग्य है :-
(A) साधारर्ण निवासी की दशा में
(B) असाधारण निवासी की दशा में
(C) अनिवासी की दशा में
(D) सबके लिए कर मुक्त
उत्तर :- (A) साधारर्ण निवासी की दशा में
18. भारत मे निवासी के लिए करयोग्य आय नही है.:
(A) भारत मे प्राप्त आय
(B) भारत मे उपार्जित आय
(C) विदेशी आय
(D) पूर्व की बिना कर लगी हुई विदेशी आय जो गत वर्ष मे भारत लाई गयी
उत्तर :- (D) पूर्व की बिना कर लगी हुई विदेशी आय जो गत वर्ष मे भारत लाई गयी
19. असाधारण निवासी कौन हो सकता है ?
(A) एक व्यक्ति
(B) एक फर्म
(C) एक कंपनी
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- (D) इनमे से कोई नहीं
20. निवास स्थान के आधार पर करदाताओं को कितनी श्रेणियों मे विभाजित किया जा सकता है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर :- (B) तीन
21. निम्न मे से कौन सी कृषि आय है?
(A) मुर्गी पालन से आय
(B) डेयरी फर्म से आय
(C) फार्म हाउस की आय
(D) कृषि कार्य मे लगी कंपनियों से प्राप्त लाभांश
उत्तर :- (C) फार्म हाउस की आय
22. कृषि फार्म के मैनेजर को मिलने वाला वेतन है:
(A) पेंशन से आय
(B) वेतन से आय
(C) कृषि आय
(D) अन्य साधन से आय
उत्तर :- (B) वेतन से आय
23. भारत मे रबर उगाकर एवम् उससे लैटेक्स बनाकर बेचने से आय का प्रतिशत भाग कृषि आय होता है :
(A) 50 प्रतिशत
(B) 75 प्रतिशत
(C) 65 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत
उत्तर :- (C) 65 प्रतिशत
24. कृषि भूमि से प्राप्त किराये की आय है;
(A) कृषि आय
(B) आकस्मिक आय
(C) व्यावसायिक आय
(D) पेशे से आय
उत्तर :- (A) कृषि आय
25. भारत मे काफी उगाकर एवम् उसको संसाधित करके बेचने से आय का प्रतिशत भाग व्यवसाय की आय होता है;
(A) 25%
(B) 75%
(C) 65%
(D) 60%
उत्तर :- (A) 25%
26. फर्म द्वारा साझेदारों को दिया गया पूंजी पर ब्याज स्वीकृत है:
(A) 15 प्रतिशत
(B) 16 प्रतिशत
(C) 12 प्रतिशत
(D) 18 प्रतिशत
उत्तर :- (C) 12 प्रतिशत
27. मकान के सकल वार्षिक मूल्य मे से नगरपालिका कर की कटौती मिलेगी:
(A) गत वर्ष मे किरायेदार द्वारा जमा राशि
(B) गत वर्ष मे मकान स्वामी द्वारा जमा राशि
(C) गत वर्ष मे देय
(D) इनमे से कोई नही
(B) गत वर्ष मे मकान स्वामी द्वारा जमा राशि
28. कौन सी आय संपत्ति से आयकर योग्य नही है ?
(A) फार्म हाऊस
(B) राजमहल
(C) व्यापारिक भवन
(D) ये सभी
उत्तर :- (A) फार्म हाऊस
29. स्वयं के व्यापार के उपयोग मे आने वाले मकान की आय होती है:
(A) शुद्ध लाभ
(B) उचित किराया
(C) नगरपालिका मूल्य
(D) शून्य
उत्तर :- (D) शून्य
30. धारा 23(2) (ब) में वर्णित खाली रही मकान संपत्ति का वार्षिक मूल्य होगा:
(A) नगरपालिका मूल्य
(B) उचित किराया
(C) मकान किराया
(D) शून्य
उत्तर :- (D) शून्य
31. मकान संपत्ति से आय की गई गणना करते समय व्याज को छोड़कर अन्य व्ययो के संबंध मे कटौती की मात्रा हैं:
(A) वार्षिक मूल्य का 1/3 भाग
(B) वार्षिक मूल्य का 1/4 भाग
(C ) प्राप्त किराये का 1/4 भाग
(D) वार्षिक मूल्य का 30 प्रतिशत
उत्तर :- (D) वार्षिक मूल्य का 30 प्रतिशत
32. एक कर्मचारी को ग्रेच्युईटी प्राप्त नही होती है तो उस प्राप्त एक मुश्त पेंशन कर योग्य होगी:
(A) कुल पेंशन का 1/3 भाग
(B) कुल पेंशन का 1/2 भाग
(C) कुल पेंशन का 1/4 भाग
(D) कुल पेंशन का 1/5 भाग
उत्तर :- (B) कुल पेंशन का 1/2 भाग
33. गैर सरकारी कर्मचारी जो की ग्रेच्युइटी भुगतान अधिनियम, 1972 के अंतर्गत आते है उनके लिए कर मुक्त ग्रेच्युइटी की अधिकतम राशि क्या है?
(A) ₹10,00,000
(B) ₹3,00,000
(C) ₹20,00,000
(D) ₹5,00,000
उत्तर :- (C) ₹20,00,000
34. मनोरंजन भत्ते की कटौती की अधिकतम सीमा है:
(A) सभी कर्मचारियों के लिए ₹5,000 तक
(B) सरकारी कर्मचारियों के लिए ₹5,000 तक
(C) निजी कर्मचारियों के लिए ₹5,000 तक
(D) सकल वेतन का 1/5 भाग
उत्तर :- (B) सरकारी कर्मचारियों के लिए ₹5,000 तक
35. माली की सुविधा का मूल्य कर योग्य होता है :
(A) प्रत्येक कर्मचारी के लिए
(B) विशिष्ट कर्मचारी के लिए
(C ) अधिकारियों के लिए
(D) डायरेक्टर के लिए
उत्तर :- (B) विशिष्ट कर्मचारी के लिए
36. प्रमाणित भविष्य निधि खाते मे जमा पर ब्याज कर मुक्त होगा :
(A) 8 प्रतिशत तक
(B) 9 प्रतिशत तक
(C) 9.5 प्रतिशत तक
(D) 10 प्रतिशत तक
उत्तर :- (C) 9.5 प्रतिशत तक
37. कर्मचारी को प्राप्त मकान किराया भत्ते की करमुक्ति की अधिकतम सीमा क्या होगी यदि वह महानागरो मे रहता हो ?
(A) वेतन का 50 प्रतिशत
(B) वेतन का 40 प्रतिशत
(C) वेतन का 10 प्रतिशत
(D) वेतन का 60 प्रतिशत
उत्तर :- (A) वेतन का 50 प्रतिशत
38. अंशो की दशा मे दीर्घकालीन पूंजी लाभ उसी दशा मे होगा जब कर दाता इन्हे अपने पास रखे :
(A) 12 माह
(B) 12 माह से कम
(C) 12 माह से अधिक
(D) 18 माह से अधिक
उत्तर :- (C) 12 माह से अधिक
39. पूंजी लाभ को दीर्घकालीन होने के लिए करदाता के पास संपत्ति रहनी चाहिए
(A) 24 माह तक
(B) 36 माह तक
(C) 36 माह से अधिक
(D) 12 माह तक
उत्तर :- (C) 36 माह से अधिक
40. एक व्यक्ति की दीर्घकालीन पूंजी लाभ पर निम्नलिखित दर से कर लगेगा :
(A) 10 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 15 प्रतिशत
(D ) 30 प्रतिशत
उत्तर :- (B) 20 प्रतिशत
41. निम्न मे से कौन सी पूंजी संपति नही है ?
(A) व्यापार की ख्याति
(B) आभूषण
(C) व्यापारिक माल का रहतिया
(D) दिल्ली मे कृषि भूमि
उत्तर :- (C) व्यापारिक माल का रहतिया
42. घरेलू फर्नीचर को बेचने पर आय है ?
(A) करयोग्य
(B) कर मुक्त
(C ) पूंजी लाभ
(D) आयगत लाभ
उत्तर :- (B) कर मुक्त
43. नये प्लांट पर अतिरिक्त ह्रास की दर है:
(A) 5 प्रतिशत
(B) 10 प्रतिशत
(C) 15 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत
उत्तर :- (D) 20 प्रतिशत
44. अशोधित ह्रास को अगले कितने कर निर्धारण वर्षों तक समयोजन हेतु आगे ले जाया जा सकता है:
(A) 5 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) अनिश्चित काल तक
उत्तर :- (D) अनिश्चित काल तक
45. आयकर अधिनियम के अंतर्गत ह्रास किस पर मिलता है:
(A) क्रय मूल्य
(B) बाजार मूल्य
(C) अपलिखित मूल्य
(D) अंकित मूल्य
उत्तर :- (C) अपलिखित मूल्य
46. पात्र व्यवसाय की कुल बिक्री की सीमा है:
(A) ₹40,00,000
(B) ₹50,00,000
(C) ₹2 करोड़
(D) ₹80,00,000
उत्तर :- (C) ₹2 करोड़
47. धारा 44AD के अंतर्गत कौन पात्र करदाता नही है?
(A) एक व्यक्ति
(B) हिंदू अविभाजित परिवार
(C) साझेदारी फर्म
(D) सीमित दायित्व वाली साझेदारी फर्म
उत्तर :- (B) हिंदू अविभाजित परिवार
48. व्यापार से आय की गणना मे स्वीकृत होता है ?
(A) संदिग्ध ऋण संचय
(B) वास्तविक डूबत ऋण
(C) संदिग्ध ऋण
(D) ये सभी
(B) वास्तविक डूबत ऋण
49. अस्वीकृत व्यय छांटिये :
(A) माल और सेवा कर
(B) आय कर निर्धारण व्यय
(C) आयकर
(D) मशीन पर ह्रास
उत्तर :- (C) आयकर
50. एक डाक्टर का कार्य किसके अंतर्गत आता है?
(A) व्यापार
(B) खेती
(C) पेशा
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर :- (C) पेशा
51. कुछ दशाओं मे अतिरिक्त शोध के लिए कटौती का 100प्रतिशत स्वीकृत होता है:
(A) किसी भी करदाता को
(B) कंपनी करदाता को
(C) वैज्ञानिक शोध संघ को
(D) सहकारी समिति को
उत्तर :- (C) वैज्ञानिक शोध संघ को
52. ताश के खेल से हानि की पूर्ति की जा सकती है ?
(a) ताश के खेल के लाभ से
(b) लॉटरी की आय से
(c) अन्य साधनों की आय से
(d) किसी भी आय से नहीं
उत्तर :- (d) किसी भी आय से नहीं
53. दीर्घकालीन पूंजी हानि की पूर्ति की जा सकती है ?
(a) अल्पकालीन पूंजी लाभ से
(b) दीर्घकालीन पूंजी लाभ से
(c) पूंजी लाभ से
(d) किसी भी आय से
उत्तर :- (b) दीर्घकालीन पूंजी लाभ से
54. आय के मिलान (क्लबिंग) से संबंधित धाराएँ हैं ?
(a) धारा 60 से 69
(b) धारा 60 से 64
(c) धारा 60 से 67
(d) धारा 60 से 70
उत्तर :- (b) धारा 60 से 64
55. अवयस्क की आय शामिल की जाती है ?
(a) पिता की आय में
(b) माता की आय में
(c) माता या पिता की आय में जिसकी आय अधिक हो
(d) माता - पिता दोनों की आय में
उत्तर :- (c) माता - पिता की आय में जिसकी आय अधिक हो
56. विकलांग अवयस्क बच्चे की आय किसकी आय में शामिल की जायेगी ?
(a) माता आय में
(b) पिता की आय में
(c) माता या पिता की आय में जिसकी आय अधिक हो
(d) इनमें से किसी की आय में नहीं
उत्तर :- (d) इनमें से किसी की आय में नहीं
57. आय शामिल की जायेगी बशर्ते संपत्ति का हस्तानांतरण खंडनीय है :-
(a) हस्तानतरी की आय
(b) हस्तानांतरण में छः वर्ष तक करमुक्त
(c) हस्तानतरी की मृत्यु के पश्चात हस्तानांतरणकर्ता की आय में
(d) हस्तानांतरणकर्ता की आय में
उत्तर :- (d) हस्तानांतरणकर्ता की आय में
58. अन्य साधनों से आय शीर्षक में करयोग्य परिवार पेंशन में से कटौती मिलती है ?
(a) पेंशन का 1/3
(b) पेंशन का 30% या ₹15,000 जो कम हो
(c) पेंशन का 1/3 या ₹15,000 जो कम हो
(d) शून्य
उत्तर :- (c) पेंशन का 1/3 या ₹15,000 जो कम हो
59. मकान संपत्ति को किरायेदार द्वारा पुनः किराये पर उठाने से आय है ?
(a) मकान संपत्ति से आय
(b) अन्य साधनों से आय
(c) करमुक्त
(d) व्यावसाय की आय
उत्तर :- (a) मकान संपत्ति से आय
60. पेंशन किस शीर्षक के अंतर्गत करयोग्य है ?
(a) वेतन
(b) अन्य साधनों से आय
(c) पूँजीलाभ
(d) पेशे की आय
उत्तर :- (a) वेतन
61. निम्न में से कौन सी आय ' अन्य साधनों से आय ' शीर्षक में करयोग्य नहीं है ?
(a) सहकारी समिति से प्राप्त लाभांश
(b) वर्ग पहेली का इनाम
(c) व्यापार की ख्याति बेचने पर लाभ
(d) बैंक से ब्याज
उत्तर :- (c) व्यापार की ख्याति बेचने पर लाभ
62. लॉटरी से जीत पर आयकर की दर है ?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 35%
उत्तर :- (c) 30%
63. स्वास्थ्य एवं शिक्षा उपकर की दर है ?
(a) 2%
(b) 3%
(c) 4%
(d) 5%
उत्तर :- (c) 4%
64. कर - निर्धारण वर्ष के लिए 70 वर्षीय, भारत में अनिवासी, की दशा में कर मुक्त सीमा है ?
(a) ₹ 1,50,000
(b) ₹ 2,50,000
(c) ₹ 3,00,000
(d) ₹ 3,50,000
उत्तर :- (b) ₹ 2,50,000
65. कौन - सी आय को पूर्र्णाकित किया जाता है ?
(a) सकल कुल आय को
(b) कुल आय को
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) कुल आय को
66. आय के विभिन्न स्रोतों के योग को कहते हैं ?
(a) कुल आय
(b) सकल कुल आय
(c) शुद्ध आय
(d) कुल करयोग्य आय
उत्तर :- (b) सकल कुल आय
67. यदि कुल आय ₹ 5,20,194.50 है तो पूर्णांकित आय होगी ?
(a) 5,20,194
(b) 5,20,195
(c) 5,20,200
(d) 5,20,190
उत्तर :- (d) 5,20,190
68. धारा 80C की निम्नलिखित में से किसको उपलब्ध नहीं होता ?
(a) एक व्यक्ति को
(b) हिन्दू अविभाजित परिवार को
(c) कंपनी को
(d) इन सभी को
उत्तर :- (c) कंपनी को
69. धारा 80G की कटौती किसके संबंध दी जाती है ?
(a) दिवाली गिफ्ट
(b) रॉयल्टी
(c) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर निर्माण
(d) दान
उत्तर :- (d) दान
70. श्री मुकेश पूर्णतः अंधे हैं, उन्हें धारा 80U की कटौती मिलेगी ?
(a) ₹ 50,000
(b) ₹ 75,000
(c) ₹ 1,25,000
(d) ₹ 1,00,000
उत्तर :- (c) ₹ 1,25,000
71. एक निवासी व्यक्ति को साहित्यिक पुस्तक पर रॉयल्टी के पाँच लाख रुपये मिले। तो उसे धारा QQB में कटौती मिलेगी ?
(a) ₹ 2,00,000
(b) ₹ 3,00,000
(c) ₹ 4,00,000
(d) ₹ 5,00,000
उत्तर :- (b) ₹ 3,00,000
72. धारा 80E के अंतर्गत उच्च शिक्षा हेतु लिए गए ऋण पर ब्याज की छूट की सीमा क्या है ?
(a) ₹ 20,000 तक
(b) ₹ 25,000 तक
(c) ₹ 30,000 तक
(d) कोई सीमा नहीं
उत्तर :- (d) कोई सीमा नहीं
73. कर - निर्धारण के लिए धारा 80C के अंतर्गत अधिकतम कटौती की राशि है ?
(a) ₹ 90,000
(b) ₹ 3,00,000
(c) ₹ 1,50,000
(d) ₹ 1,25,000
उत्तर :- (c) ₹ 1,50,000
74. धारा 80DD के अंतर्गत निःशक्तता के संबंध में स्वीकृत कटौती की राशि है ?
(a) ₹ 50,000
(b) ₹ 75,000
(c) वास्तविक व्यय की राशि
(d) शून्य
उत्तर :- (b) ₹ 75,000
75. दीर्घकालीन पूँजी हानि की पूर्ति की जा सकती है, अगले :-
(a) 4 वर्ष तक
(b) 6 वर्ष तक
(c) 8 वर्ष तक
(d) 10 वर्ष तक
उत्तर :- (c) 8 वर्ष तक
76. धारा 143 के अंतर्गत कर - निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए कर - निर्धारण किया जाएगा संबंधित कर की समाप्ति से :-
(a) 18 माह में
(b) 21 माह में
(c) 24 माह में
(d) 30 माह में
उत्तर :- (a) 18 माह में
77. सर्वोत्तम निर्णय कर - निर्धारण की धारा है ?
(a) 143
(b) 144
(c) 147
(d) 148
उत्तर :- (b) 144
78. स्वयं कर - निर्धारण की धारा है ?
(a) 140
(b) 140 A
(c) 143
(d) 144
उत्तर :- (b) 140 A
79. भूल सुधार किया जाता है ?
(a) u/s 145
(b) u/s 147
(c) u/s 154
(d) u/s 156
उत्तर :- (c) u/s 154
80. स्थायी खाता संख्या प्राप्त करना अनिवार्य है ?
(a) आयकर दाता के लिए
(b) आयातक के लिए
(c) सेवा शुल्क के अंतर्गत करदाता के लिए
(d) उपरोक्त सभी के लिए
उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी के लिए
81. ऐसे व्यक्ति जिसकी वेतन या पारिवारिक पेंशन एवं ब्याज से आय है, के लिए निर्धारित फार्म है ?
(a) ITR -1
(b) ITR -2
(c) ITR -3
(d) ITR -4
उत्तर :- (a) ITR -1
82. एक फर्म जिसके खातों का अंकेक्षण अनिवार्य है, आयकर विवरणी दाखिल करने के लिए देय तिथि है ?
(a) 31 जुलाई
(b) 30 जून
(c) 30 सितंबर
(d) 30 अक्टूबर
उत्तर :- (c) 30 सितंबर
83. व्यक्ति की दशा में आयकर विवरणी दाखिल करने की देय तिथि है ?
(a) 31 जुलाई
(b) 30 जून
(c) 30 सितंबर
(d) 30 अक्टूबर
उत्तर :- (a) 31 जुलाई
84. आयकर पदाधिकारियों में सर्वोच्च पदाधिकारी है ?
(a) वित्त मंत्री
(b) वित्त सचिव
(c) प्रत्यक्ष करों का केंद्रीय बोर्ड
(d) मुख्य कमिश्नर
उत्तर :- (c) प्रत्यक्ष करों का केंद्रीय बोर्ड
85. आयकर विभाग का नियंत्रण करता है ?
(a) आयकर आयुक्त
(b) प्रत्यक्ष करों का केंद्रीय बोर्ड
(c) आयकर अधिकारी
(d) आयकर कमिश्नर
उत्तर :- (b) प्रत्यक्ष करों का केंद्रीय बोर्ड
86. आयकर पदाधिकारियों की अंतिम कड़ी है ?
(a) आयकर निरीक्षक
(b) कर वसूली अधिकारी
(c) आयकर अधिकारी
(d) आयकर कमिश्नर
उत्तर :- (a) आयकर निरीक्षक
87. कर - निर्धारण अधिकारी होता है ?
(a) सहायक कमिश्नर
(b) उप - कमिश्नर
(c) आयकर अधिकारी
(d) ये सभी
उत्तर :- (d) ये सभी
88. एक निवासी व्यक्ति आयकर देने के लिए दायी है ? यदि उसकी कुल आय से अधिक है ?
(a) 1,00,000
(b) 1,50,000
(c) 2,00,000
(d) 2,50,000
उत्तर :- (d) 2,50,000
89. करयोग्य आय ₹ 8,00,000 होने पर आयकर पर देय सरचार्ज की दर है ?
(a) 5%
(b) 2%
(c) 3%
(d) शून्य
उत्तर :- (a) 2%
90. उद्गम स्थान पर कर की कटौती :-
(a) प्राप्त मानी जाती है।
(b) व्यय मानी जाती है।
(c) अ और ब दोनों नहीं
(d) जुर्माना माना जाता है।
उत्तर :- (a) प्राप्त मानी जाती है।
91. अग्रिम कर दायित्व उत्पन्न होता है जब देय कर की राशि है ?
(a) ₹ 5,000
(b) ₹ 10,000
(c) ₹ 15,000
(d) ₹ 20,000
उत्तर :- (a) ₹ 10,000
92. बैंक के साथ स्थायी जमा की राशि..... अधिक होने पर स्थायी खाता संख्या लिखना अनिवार्य है ?
(a) ₹ 25,000
(b) ₹ 50,000
(c) ₹ 10,000
(d) ₹ 20,000
उत्तर :- (b) ₹ 50,000
93. रानी जिसकी आयु 62 वर्ष है, को आय रिटर्न दाखिल करना होगा बशर्ते उसकी सकल आय निम्न में से अधिक है ?
(a) ₹ 2,00,000
(b) ₹ 2,50,000
(c) ₹ 3,00,000
(d) ₹ 5,00,000
उत्तर :- (c) ₹ 3,00,000
94. ऐसा व्यक्ति जिसकी गारमेंट की दुकान से आय है, के लिए निर्धारित फार्म है ?
(a) ITR -1
(b) ITR -2
(c) ITR -3
(d) ITR -4
उत्तर :- (d) ITR -4
95. ऐसा व्यक्ति जो वकील या डॉक्टर है, के लिए निर्धारित फार्म है ?
(a) ITR -1
(b) ITR -2
(c) ITR -3
(d) ITR -4
उत्तर :- (d) ITR -4
96. एक व्यक्ति आय प्राप्त कर सकता है ?
(a) भारत में
(b) भारत के बाहर
(c) भारत में तथा भारत के बाहर
(d) कहीं भी नहीं
उत्तर :- (c) भारत में तथा भारत के बाहर
97. करदाता की निवासीय स्थिति प्रत्येक वर्ष :-
(a) बदल सकती है।
(b) नहीं बदलेगी।
(c) निश्चित बदलेगी।
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) बदल सकती है।
98. वेतन शीर्षक में निम्नलिखित में से किस करदाता की आय कर - योग्य होती है ?
(a) वेतनभोगी कर्मचारी के लिए
(b) व्यवसायी के लिए
(c) निर्माता के लिए
(d) वकील के लिए
उत्तर :- (a) वेतनभोगी कर्मचारी के लिए
99. मकान संपत्ति से आय शीर्षक के अंतर्गत कर का आधार होता है ?
(a) प्राप्त किराया
(b) वार्षिक मूल्य
(c) प्रमापित किराया
(d) नगरपालिका मूल्य
उत्तर :- (b) वार्षिक मूल्य
100. एक वकील का कार्य किसके अंतर्गत आता है ?
(a) व्यापार
(b) व्यवसाय
(c) पेशा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) पेशा
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !