व्यवसायिक वातावरण महत्वपूर्ण प्रश्न हिन्दी में
Business Environment Important Questions in Hindi
2. क्षेत्रीय असमानताओं से आपका क्या अभिप्राय है ?
3. पूंजी निर्माण से आप क्या समझते हैं ?
4. मौद्रिक नीति के प्रमुख उद्देश्यों की व्याख्या कीजिए ।
5. विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) से क्या अभिप्राय है ?
6. व्यवसायिक वातावरण से आप क्या समझते हैं ? व्यवसायिक वातावरण के अध्ययन के महत्व की व्याख्या कीजिए ।
7. भारत में निर्धनता को परिभाषित कीजिए ।
8. राजकोषीय नीति से आपका क्या अभिप्राय है ? भारत के आर्थिक विकास में राजकोषीय नीति की भूमिका की विवेचना कीजिए ।
9. विश्व व्यापार संगठन के उद्देश्यों तथा मुख्य कार्यों का वर्णन कीजिए ।
10. हाल के वर्षों में कीमत में वृद्धि के क्या कारण हैं ?
11. भारत में औद्योगिक रुग्णता की समस्या के उपचार हेतु आप किन उपायों का सुझाव देंगे ?
12. समानांतर अर्थव्यवस्था शब्द की व्याख्या कीजिए । समानांतर अर्थव्यवस्था के हानिकारक प्रभावों की विवेचना कीजिए ।
13. निजीकरण के अवधारणा की व्याख्या कीजिए । निजीकरण के लाभों एवं दोषों को बताइए ।
14. भारत के वर्तमान आयात निर्यात नीति की विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।
15. विदेशी निवेश से आपका क्या अभिप्राय है ? भारत में विदेशी निवेश की वर्तमान स्थिति की विवेचना कीजिए ।
16. अंतर्राष्ट्रीय समूह से आपका क्या अभिप्राय है ? इसके उद्देश्यों एवं महत्वों की व्याख्या कीजिए ।
17. सामान्यकृत अधिमान व्यवस्था क्या है ? इसके उद्देश्यों। एवं कार्य प्रणाली की व्याख्या कीजिए ।
18. व्यवसायिक वातावरण को प्रभावित करने वाले तत्वों की विवेचना कीजिए ।
19. आंतरिक एवं बाह्य वातावरण को समझाइए ।
20. व्यवसाय के व्यष्टि (Micro) वातावरण की व्याख्या कीजिए ।
21. आर्थिक प्रणाली से आपका क्या अभिप्राय है ? विस्तार पूर्वक समझाइए ।
22. मिश्रित अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं ? यह पूंजीवाद अर्थव्यवस्था से किस प्रकार भिन्न है ?
23. वित्तीय प्रणाली से आपका क्या अभिप्राय है ?
24. आर्थिक नीतियों से आप क्या समझते हैं ? भारत के आर्थिक नीतियों की विवेचना कीजिए ।
25. राजनीतिक वातावरण से आप क्या समझते हैं ? यह व्यवसाय पर किस तरह प्रभाव डालता है ?
26. आर्थिक एवं सामाजिक वातावरण किसी व्यवसाय पर किस तरह प्रभाव डालता है ?
27. तकनीकी वातावरण से आप क्या समझते हैं ?
28. जनसांख्यिकी वातावरण का व्यवसाय पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
29. पारिस्थितिकीय या प्राकृतिक वातावरण का व्यवसाय पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
30. कानूनी वातावरण किसे कहते हैं ? व्यवसाय के संचालन में कानूनी वातावरण की भूमिका को समझाइए ।
31. भारत के वर्तमान व्यवसायिक वातावरण की विवेचना कीजिए ।
32. अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायिक वातावरण से आप क्या समझते हैं ?
33. वातावरण विश्लेषण क्या है ? इसकी विशेषताओं एवं उद्देश्यों की विवेचना कीजिए ।
34. वातावरण विश्लेषण की प्रक्रिया को समझाइए ।
35. स्वॉट वातावरण विश्लेषण से आप क्या समझते हैं ? बताइए ।
36. पेस्ट (PEST) वातावरण विश्लेषण की विवेचना कीजिए ।
37. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था के गुणों एवं दोषों की विवेचना कीजिए ।
38. साम्यवादी अर्थव्यवस्था के गुणों एवं दोषों को बताइए ।
39. भारत में व्यवसाय में सरकार की सहभागिता की विवेचना कीजिए ।
40. मिश्रित अर्थव्यवस्था के गुणों एवं दोषों को बताइए ।
41. सार्वजनिक क्षेत्र से आप क्या समझते हैं ? इसकी विशेषताओं एवं उद्देश्यों की विवेचना कीजिए ।
42. सार्वजनिक उद्यमों के संगठन से क्या तात्पर्य है ?
43. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र में वृद्धि की क्या दशा है ?
44. भारत की नई औद्योगिक नीति के की विवेचना कीजिए ।
45. निजी क्षेत्र से आप क्या समझते हैं ? विस्तार से समझाइए ।
46. निजी क्षेत्र के विकास एवं उसके कारणों की विवेचना कीजिए ।
47. भारत में निजी क्षेत्र को समझाइए ।
48. राष्ट्रीय आय से आप क्या समझते हैं ? बताइए ।
49. राष्ट्रीय आय की गणना कैसे की जाती है ?
50. भारत के राष्ट्रीय आय की गणना की विशेषता बताइए ।
51. सकल घरेलू उत्पाद से क्या आशय है ?
52. भारत में राष्ट्रीय आय की धीमी वृद्धि के क्या कारण हैं ? राष्ट्रीय आय की बढ़ोत्तरी के उपायों को भी बताइए ।
53. बचत से क्या तात्पर्य है ? भारत में बचत को समझाइए ।
54. बचत की विशेषताओं की विवेचना करें ।
55. भारत में बचत के निर्धारक तत्वों को बताइए ।
56. भारत में बचत की कमी के कारणों एवं बचत वृद्धि करने के कारणों को बताइए ।
57. विनियोग किसे कहते हैं ? विस्तार पूर्वक समझाइए । भारत में विनियोग की क्या स्थिति है ?
58. पूंजी निर्माण से क्या आशय है ? पूंजी निर्माण की प्रक्रिया को समझाइए ।
59. भारत में पूंजी निर्माण की धीमी गति से वृद्धि के क्या कारण हैं ?
60. भारत में औद्योगिक विकास एवं उसकी नीतियों की व्याख्या कीजिए ।
61. भारत में औद्योगिक विकास की अड़चनों को बताइए ।
62. विदेशी व्यापार क्या है ? भारत में विदेशी व्यापार को समझाइए ।
63. भारत में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने वाले उपायों की विधि को बताइए ।
64. भारत की विदेशी व्यापार नीतियों की विशेषता बताइए ।
65. व्यापार संतुलन से आप क्या समझते हैं ? इसके प्रकारों एवं विशेषताओं को बताइए ।
66. भुगतान संतुलन से आप क्या समझते हैं ? इसके प्रकारों एवं विशेषताओं को बताइए ।
67. व्यापार संतुलन एवं भुगतान संतुलन में क्या अंतर है ?
68. भुगतान संतुलन की संरचना को समझाइए ।
69. भारत में भुगतान संतुलन की व्याख्या कीजिए ।
70. भुगतान संतुलन घाटा क्या है ? इसके प्रकारों को बताइए ।
71. मुद्रा स्फीति क्या है ? इसके प्रकारों को बताइए ।
72. मुद्रा किसे कहते हैं ? इसकी विशेषताओं एवं कार्यों को बताइए ।
73. मुद्रा आपूर्ति क्या है ? यह मुद्रा से किस प्रकार भिन्न है ?
74. भारत में मुद्रा आपूर्ति के मापन को समझाइए ।
75. रिजर्व बैंक के द्वारा मुद्रा आपूर्ति मानक की तत्कालीन प्रणालियों को बताइए ।
76. भारतीय वित्तीय प्रणाली क्या है ? भारतीय वित्तीय प्रणाली की संरचना को समझाइए ।
77. वित्तीय बाजार क्या है ? बताइए ।
78. पूंजी बाजार क्या है ?
79. मुद्रा स्फीति से होने वाली हानियों या प्रभावों को बताइए ।
80. मुद्रा स्फीति में बढ़ोत्तरी के कारणों को बताइए ।
81. भारत सरकार के द्वारा मुद्रा स्फीति को नियंत्रित करने की योजनाओं के बारे में बताइए ।
82. गरीबी क्या है ? भारत में गरीबी के कारणों को बताइए ।
83. भारत में गरीबी को कम करने के कारणों को बताइए ।
84. गरीबी उन्मूलन एवं रोजगार सृजन हेतु भारत सरकार की योजनाओं को बताइए ।
85. बेरोजगारी क्या है ? भारत में बेरोजगारी के लक्षण क्या हैं ?
86. भारत में बेरोजगारी की प्रकृति एवं उसके स्वरूपों को बताइए ।
87. बेरोजगारी के कारण एवं उसके प्रभावों को बताइए ।
88. बेरोजगारी को दूर करने हेतु भारत सरकार की रोजगार परक योजनाओं को बताइए ।
89. क्षेत्रीय असमानता किसे कहते हैं ? भारत में इसके कारणों की विवेचना कीजिए ।
90. क्षेत्रीय असमानता को दूर करने के उपायों को सुझाइए ।
91. समानांतर अर्थव्यवस्था के स्रोत एवं कारणों सहित इसके प्रभावों की व्याख्या कीजिए ।
92. सरकार के द्वारा काला धन को रोकने के उपायों को बताइए ।
93. औद्योगिक रुग्णता या दुर्बलता किसे कहते हैं ? इसके कारणों एवं इससे बचाव के उपायों को बताइए ।
94. भारत सरकार की औद्योगिक योजनाओं को बताइए ।
95. भारत की मौद्रिक नीति को समझाइए । मौद्रिक नीति के उद्देश्यों और नीति को बताइए ।
96. भारत के मौद्रिक नीति की कमियों को बताइए ।
97. भारत की राजकोषीय नीति क्या है ? इसके उद्देश्यों एवं तत्वों को समझाइए ।
98. भारत की विनिवेश नीति को समझाइए ।
99. क्या भारत को अत्यधिक निजीकरण की आवश्यकता है ? व्याख्या कीजिए ।
100. विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम क्या है ? इसके उद्देश्यों एवं प्रावधानों की व्याख्या कीजिए ।
101. FERA & FEMA में क्या अंतर है ?
102. भारत की आयात निर्यात नीति को समझाइए ।
103. भारत के विदेशी व्यापार नीति को समझाइए ।
104. बहुराष्ट्रीय कंपनियों से क्या आशय है ? भारत में इसकी स्थिति को समझाइए ।
105. विदेशी व्यापार से विकास किस प्रकार संभव है ?
106. विश्व व्यापार संगठन क्या है ? इसकी विशेषताओं, उद्देश्यों, कार्यों एवं कमियों की व्याख्या कीजिए ।
107. विश्व व्यापार संगठन की संरचना एवं प्रशासन को बताइए ।
108. भारत में विश्व व्यापार संगठन की स्थिति को बताइए ।
109. उरुग्वे समझौता क्या है ?
110. GATE & WTO में क्या अंतर है ?
111. विश्व बैंक क्या है ? इसके उद्देश्यों एवं कार्यों की विवेचना कीजिए ।
112. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से आप क्या समझते हैं ? इसके उद्देश्यों एवं कार्यों को बताइए ।
113. विश्व बैंक के प्रबंधन को बताइए ।
114. भारत में विश्व बैंक की स्थिति को समझाइए ।
115. अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष की संगठनात्मक संरचना को बताइए ।
116. अवमूल्यन क्या है ? विस्तार पूर्वक समझाइए । इसके कारणों एवं प्रभावों को व्याख्या करिए ।
117. नीति आयोग क्या है ? बताइए ।
118. भारत में आर्थिक विकास की व्याख्या कीजिए ।
119. अंकटाड क्या है ? बताइए ।
120. सामाजिक आय क्या है ?
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !