व्यवसायिक वातावरण B.com के लिए हिन्दी में

व्यवसायिक वातावरण महत्वपूर्ण प्रश्न  हिन्दी में
Business Environment Important Questions in Hindi

Business Environment for B.com Important questions in hindi, व्यवसायिक वातावरण B.com के लिए हिन्दी में, vyavsayik vatavaran mahatvapurn prashna hindi
Business Environment Important Questions in Hindi


1. व्यवसाय के समष्टि (Macro) वातावरण की व्याख्या कीजिए ।
2. क्षेत्रीय असमानताओं से आपका क्या अभिप्राय है ?
3. पूंजी निर्माण से आप क्या समझते हैं ?
4. मौद्रिक नीति के प्रमुख उद्देश्यों की व्याख्या कीजिए ।
5. विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) से क्या अभिप्राय है ?
6. व्यवसायिक वातावरण से आप क्या समझते हैं ? व्यवसायिक वातावरण के अध्ययन के महत्व की व्याख्या कीजिए ।
7. भारत में निर्धनता को परिभाषित कीजिए ।
8. राजकोषीय नीति से आपका क्या अभिप्राय है ? भारत के आर्थिक विकास में राजकोषीय नीति की भूमिका की विवेचना कीजिए ।
9. विश्व व्यापार संगठन के उद्देश्यों तथा मुख्य कार्यों का वर्णन कीजिए ।
10. हाल के वर्षों में कीमत में वृद्धि के क्या कारण हैं ?
11. भारत में औद्योगिक रुग्णता की समस्या के उपचार हेतु आप किन उपायों का सुझाव देंगे ?
12. समानांतर अर्थव्यवस्था शब्द की व्याख्या कीजिए । समानांतर अर्थव्यवस्था के हानिकारक प्रभावों की विवेचना कीजिए ।
13. निजीकरण के अवधारणा की व्याख्या कीजिए । निजीकरण के लाभों एवं दोषों को बताइए ।
14. भारत के वर्तमान आयात निर्यात नीति की विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।
15. विदेशी निवेश से आपका क्या अभिप्राय है ? भारत में विदेशी निवेश की वर्तमान स्थिति की विवेचना कीजिए ।
16. अंतर्राष्ट्रीय समूह से आपका क्या अभिप्राय है ? इसके उद्देश्यों एवं महत्वों की व्याख्या कीजिए ।
17. सामान्यकृत अधिमान व्यवस्था क्या है ? इसके उद्देश्यों। एवं कार्य प्रणाली की व्याख्या कीजिए ।
18. व्यवसायिक वातावरण को प्रभावित करने वाले तत्वों की विवेचना कीजिए ।
19. आंतरिक एवं बाह्य वातावरण को समझाइए ।
20. व्यवसाय के व्यष्टि (Micro) वातावरण की व्याख्या कीजिए ।
21. आर्थिक प्रणाली से आपका क्या अभिप्राय है ? विस्तार पूर्वक समझाइए ।
22. मिश्रित अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं ? यह पूंजीवाद अर्थव्यवस्था से किस प्रकार भिन्न है ? 
23. वित्तीय प्रणाली से आपका क्या अभिप्राय है ?
24. आर्थिक नीतियों से आप क्या समझते हैं ? भारत के आर्थिक नीतियों की विवेचना कीजिए ।
25. राजनीतिक वातावरण से आप क्या समझते हैं ? यह व्यवसाय पर किस तरह प्रभाव डालता है ?
26. आर्थिक एवं सामाजिक वातावरण किसी व्यवसाय पर किस तरह प्रभाव डालता है ?
27. तकनीकी वातावरण से आप क्या समझते हैं ? 
28. जनसांख्यिकी वातावरण का व्यवसाय पर क्या प्रभाव पड़ता है ? 
29. पारिस्थितिकीय या प्राकृतिक वातावरण का व्यवसाय पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
30. कानूनी वातावरण किसे कहते हैं ? व्यवसाय के संचालन में कानूनी वातावरण की भूमिका को समझाइए ।
31. भारत के वर्तमान व्यवसायिक वातावरण की विवेचना कीजिए ।
32. अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायिक वातावरण से आप क्या समझते हैं ?
33. वातावरण विश्लेषण क्या है ? इसकी विशेषताओं एवं उद्देश्यों की विवेचना कीजिए ।
34. वातावरण विश्लेषण की प्रक्रिया को समझाइए ।
35. स्वॉट वातावरण विश्लेषण से आप क्या समझते हैं ? बताइए ।
36. पेस्ट (PEST) वातावरण विश्लेषण की विवेचना कीजिए ।
37. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था के गुणों एवं दोषों की विवेचना कीजिए ।
38. साम्यवादी अर्थव्यवस्था के गुणों एवं दोषों को बताइए ।
39. भारत में व्यवसाय में सरकार की सहभागिता की विवेचना कीजिए ।
40. मिश्रित अर्थव्यवस्था के गुणों एवं दोषों को बताइए ।
41. सार्वजनिक क्षेत्र से आप क्या समझते हैं ? इसकी विशेषताओं एवं उद्देश्यों की विवेचना कीजिए ।
42. सार्वजनिक उद्यमों के संगठन से क्या तात्पर्य है ? 
43. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र में वृद्धि की क्या दशा है ?
44. भारत की नई औद्योगिक नीति के की विवेचना कीजिए ।
45. निजी क्षेत्र से आप क्या समझते हैं ? विस्तार से समझाइए ।
46. निजी क्षेत्र के विकास एवं उसके कारणों की विवेचना कीजिए ।
47. भारत में निजी क्षेत्र को समझाइए ।
48. राष्ट्रीय आय से आप क्या समझते हैं ? बताइए ।
49. राष्ट्रीय आय की गणना कैसे की जाती है ?
50. भारत के राष्ट्रीय आय की गणना की विशेषता बताइए ।
51. सकल घरेलू उत्पाद से क्या आशय है ?
52. भारत में राष्ट्रीय आय की धीमी वृद्धि के क्या कारण हैं ? राष्ट्रीय आय की बढ़ोत्तरी के उपायों को भी बताइए ।
53. बचत से क्या तात्पर्य है ? भारत में बचत को समझाइए ।
54. बचत की विशेषताओं की विवेचना करें ।
55. भारत में बचत के निर्धारक तत्वों को बताइए ।
56. भारत में बचत की कमी के कारणों एवं बचत वृद्धि करने के कारणों को बताइए ।
57. विनियोग किसे कहते हैं ? विस्तार पूर्वक समझाइए । भारत में विनियोग की क्या स्थिति है ?
58. पूंजी निर्माण से क्या आशय है ? पूंजी निर्माण की प्रक्रिया को समझाइए ।
59. भारत में पूंजी निर्माण की धीमी गति से वृद्धि के क्या कारण हैं ?
60. भारत में औद्योगिक विकास एवं उसकी नीतियों की व्याख्या कीजिए ।
61. भारत में औद्योगिक विकास की अड़चनों को बताइए ।
62. विदेशी व्यापार क्या है ? भारत में विदेशी व्यापार को समझाइए ।
63. भारत में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने वाले उपायों की विधि को बताइए ।
64. भारत की विदेशी व्यापार नीतियों की विशेषता बताइए ।
65. व्यापार संतुलन से आप क्या समझते हैं ? इसके प्रकारों एवं विशेषताओं को बताइए ।
66. भुगतान संतुलन से आप क्या समझते हैं ? इसके प्रकारों एवं विशेषताओं को बताइए ।
67. व्यापार संतुलन एवं भुगतान संतुलन में क्या अंतर है ?
68. भुगतान संतुलन की संरचना को समझाइए ।
69. भारत में भुगतान संतुलन की व्याख्या कीजिए ।
70. भुगतान संतुलन घाटा क्या है ? इसके प्रकारों को बताइए ।
71. मुद्रा स्फीति क्या है ? इसके प्रकारों को बताइए ।
72. मुद्रा किसे कहते हैं ? इसकी विशेषताओं एवं कार्यों को बताइए ।
73. मुद्रा आपूर्ति क्या है ? यह मुद्रा से किस प्रकार भिन्न है ? 
74. भारत में मुद्रा आपूर्ति के मापन को समझाइए ।
75. रिजर्व बैंक के द्वारा मुद्रा आपूर्ति मानक की तत्कालीन प्रणालियों को बताइए ।
76. भारतीय वित्तीय प्रणाली क्या है ? भारतीय वित्तीय प्रणाली की संरचना को समझाइए ।
77. वित्तीय बाजार क्या है ? बताइए ।
78. पूंजी बाजार क्या है ? 
79. मुद्रा स्फीति से होने वाली हानियों या प्रभावों को बताइए ।
80. मुद्रा स्फीति में बढ़ोत्तरी के कारणों को बताइए ।
81. भारत सरकार के द्वारा मुद्रा स्फीति को नियंत्रित करने की योजनाओं के बारे में बताइए ।
82. गरीबी क्या है ? भारत में गरीबी के कारणों को बताइए ।
83. भारत में गरीबी को कम करने के कारणों को बताइए ।
84. गरीबी उन्मूलन एवं रोजगार सृजन हेतु भारत सरकार की योजनाओं को बताइए ।
85. बेरोजगारी क्या है ? भारत में बेरोजगारी के लक्षण क्या हैं ?
86. भारत में बेरोजगारी की प्रकृति एवं उसके स्वरूपों को बताइए ।
87. बेरोजगारी के कारण एवं उसके प्रभावों को बताइए ।
88. बेरोजगारी को दूर करने हेतु भारत सरकार की रोजगार परक योजनाओं को बताइए ।
89. क्षेत्रीय असमानता किसे कहते हैं ? भारत में इसके कारणों की विवेचना कीजिए ।
90. क्षेत्रीय असमानता को दूर करने के उपायों को सुझाइए ।
91. समानांतर अर्थव्यवस्था के स्रोत एवं कारणों सहित इसके प्रभावों की व्याख्या कीजिए ।
92. सरकार के द्वारा काला धन को रोकने के उपायों को बताइए ।
93. औद्योगिक रुग्णता या दुर्बलता किसे कहते हैं ? इसके कारणों एवं इससे बचाव के उपायों को बताइए ।
94. भारत सरकार की औद्योगिक योजनाओं को बताइए ।
95. भारत की मौद्रिक नीति को समझाइए । मौद्रिक नीति के उद्देश्यों और नीति को बताइए ।
96. भारत के मौद्रिक नीति की कमियों को बताइए ।
97. भारत की राजकोषीय नीति क्या है ? इसके उद्देश्यों एवं तत्वों को समझाइए ।
98. भारत की विनिवेश नीति को समझाइए ।
99. क्या भारत को अत्यधिक निजीकरण की आवश्यकता है ? व्याख्या कीजिए ।
100. विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम क्या है ? इसके उद्देश्यों एवं प्रावधानों की व्याख्या कीजिए ।
101. FERA & FEMA में क्या अंतर है ?
102. भारत की आयात निर्यात नीति को समझाइए ।
103. भारत के विदेशी व्यापार नीति को समझाइए ।
104. बहुराष्ट्रीय कंपनियों से क्या आशय है ? भारत में इसकी स्थिति को समझाइए ।
105. विदेशी व्यापार से विकास किस प्रकार संभव है ?
106. विश्व व्यापार संगठन क्या है ? इसकी विशेषताओं, उद्देश्यों, कार्यों एवं कमियों की व्याख्या कीजिए ।
107. विश्व व्यापार संगठन की संरचना एवं प्रशासन को बताइए ।
108. भारत में विश्व व्यापार संगठन की स्थिति को बताइए ।
109. उरुग्वे समझौता क्या है ?
110. GATE & WTO में क्या अंतर है ?
111. विश्व बैंक क्या है ? इसके उद्देश्यों एवं कार्यों की विवेचना कीजिए ।
112. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से आप क्या समझते हैं ? इसके उद्देश्यों एवं कार्यों को बताइए ।
113. विश्व बैंक के प्रबंधन को बताइए ।
114. भारत में विश्व बैंक की स्थिति को समझाइए ।
115. अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष की संगठनात्मक संरचना को बताइए ।
116. अवमूल्यन क्या है ? विस्तार पूर्वक समझाइए । इसके कारणों एवं प्रभावों को व्याख्या करिए ।
117. नीति आयोग क्या है ? बताइए ।
118. भारत में आर्थिक विकास की व्याख्या कीजिए ।
119. अंकटाड क्या है ? बताइए ।
120. सामाजिक आय क्या है ?

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu