व्यवसायिक नियामक रूपरेखा महत्वपूर्ण प्रश्न हिन्दी में

व्यवसायिक नियामक रूपरेखा महत्वपूर्ण प्रश्न हिन्दी में 
Business Regulatory Framework Important Questions in Hindi

Business regulatory framework important questions in hindi for B.com., व्यवसायिक नियामक रूपरेखा B.com के लिए हिन्दी में, व्यवसायिक नियामक रूपरेखा,bcom
व्यवसायिक नियामक रूपरेखा B.com के लिए हिन्दी में


1. अनुबंध किसे कहते हैं ? इसके लक्षण एवं परिभाषा उदाहरण सहित समझाइए ।
2. ठहराव से आपका क्या आशय है ? विस्तार पूर्वक समझाइए ।
3. कोई ठहराव अनुबंध कब बनता है ? 
4. भारतीय अनुबंध अधिनियम 1872 को विस्तार से समझाइए ।
5. भारतीय अनुबंध अधिनियम के अनुसार प्रस्ताव किसे कहते हैं ?
6. वचन किसे कहते हैं ?
7. वचनदाता एवं वचनग्रहिता को उचित उदाहरण देकर समझाइए ।
8. प्रतिफल किसे कहते हैं ? विस्तार पूर्वक समझाइए ।
9. पारस्परिक वचन से आप क्या समझते हैं ?
10. व्यर्थ ठहराव क्या है ? बताइए ।
11. व्यर्थ अनुबंध किसे कहते हैं ? समझाइए ।
12. व्यर्थनीय अनुबंध किसे कहते हैं ? 
13. वैध अनुबंध के लिए किन आवश्यक शर्तों या तत्वों का होना अति आवश्यक है बताइए ।
14. किसी अनुबंध की साध्यता क्या है ?
15. अनुबंधों के प्रकार बताइए ।
16. व्यर्थ एवं अवैध अनुबंध में अंतर बताइए ।
17. प्रस्ताव से आप क्या समझते हैं ? बताइए ।
18. प्रस्ताव के प्रकारों की व्याख्या कीजिए ।
19. प्रस्ताव एवं प्रस्ताव के नियंत्रण में क्या अंतर है ?
20. व्यर्थ एवं व्यर्थनीय अनुबंध में अंतर बताइए ।
21. प्रस्ताव एवं जवाबी प्रस्ताव (Counter offer) में क्या अंतर है ?
22. प्रस्ताव की निमंत्रण से आप क्या समझते हैं ?
23. जवाबी प्रस्ताव / प्रति प्रस्ताव से आप क्या समझते हैं ?
24. वैध प्रस्ताव के वैधानिक नियमों एवं शर्तों को समझाइए ।
25. स्थायी प्रस्ताव (Standard Offer) क्या है ?
26. स्वीकृति से आप क्या समझते हैं ? प्रस्ताव की स्वीकृति कौन ले सकता है एवं प्रस्ताव की स्वीकृति कैसे ली जाती है ?
27. वैध स्वीकृति के वैधानिक नियमों एवं शर्तों को समझाइए ।
28. प्रस्ताव के संवहन (Communication) को समझाइए ।
29. प्रस्ताव के खंडन (Revocation) को समझाइए ।
30. अनुबंध करने योग्य पक्षकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताइए ।
31. भारतीय अनुबंध अधिनियम के अनुसार क्या कोई अवयस्क (Minor) व्यक्ति अनुबंध कर सकता है ? 
32. अस्वस्थ मस्तिष्क के व्यक्ति के साथ ठहराव के शर्तो को समझाइए ।
33. कानून के द्वारा अयोग्य व्यक्ति के साथ ठहराव को समझाइए ।
34. स्वतंत्र सहमति से आप क्या समझते हैं ? परिभाषा एवं उदाहरण सहित समझाइए ।
35. भारतीय अनुबंध अधिनियम के अनुसार उत्पीड़न एवं बाल प्रयोग से क्या आशय है ? 
36. भारतीय अनुबंध अधिनियम के अनुसार अनुचित प्रभाव से क्या आशय है ?
37. धोखा से अनुबंध की व्याख्या कीजिए ।
38. भारतीय अनुबंध अधिनियम के अनुसार मिथ्यावर्णन या बहकावे से क्या आशय है ?
39. धोखे एवं मिथ्यावर्णन में क्या अंतर है ?
40. भारतीय अनुबंध अधिनियम के अनुसार भूल या गलती से क्या तात्पर्य है ? इसके प्रकारों की व्याख्या करिए ।
41. न्यायोचित प्रतिफल क्या है ? बताइए ।
42. अवैधानिक प्रतिफल से आप क्या समझते हैं ?
43. " प्रतिफल के बिना अनुबंध व्यर्थ होता है । " इस कथन की व्याख्या करिए ।
44. स्पष्ट रूप से व्यर्थ घोषित ठहरावों से आप क्या समझते हैं ?
45. संयोगिक अनुबंध किसे कहते हैं ?
46. अर्ध अनुबंध (Quasi Contract ) से क्या तात्पर्य है ?
47. अनुबंधों के प्रदर्शन से क्या आशय है ? इसके प्रकारों की व्याख्या कीजिए ।
48. अनुबंधों की समाप्ति से आप क्या समझते हैं ? कोई भी अनुबंध किस तरीके से समाप्त किया जाता है ? बताइए ।
49. अनुबंधों के खंडन से क्या आशय है ? अनुबंधों के खंडन के प्रकारों की व्याख्या कीजिए ।
50. हानिरक्षा अनुबंध किसे कहते हैं ? इसके विभिन्न लक्षणों को बताइए ।
51. हानिरक्षा धारी कौन है ? उसके अधिकारों एवं दायित्वों को बताइए ।
52. हानि रक्षक कौन होता है ? उसके अधिकारों एवं दायित्वों को बताइए ।
53. गारंटी या प्रत्याभूति अनुबंध से आप क्या समझते हैं ? इसके विभिन्न लक्षणों को भी समझाइए ।
54. हानि रक्षा एवं प्रत्याभूति अनुबंध में क्या अंतर है ?
55. प्रत्याभूति अनुबंध के प्रकारों को बताइए ।
56. अवैध प्रत्याभूति अनुबंध क्या है ?
57. प्रतिभू (Surety) कौन होता है ? उसके दायित्वों एवं कर्तव्यों के बारे में बताइए ।
58. निक्षेप (Bailment) अनुबंध किसे कहते हैं ? परिभाषा सहित इसके लक्षणों के समझाइए ।
59. निक्षेप अनुबंध के प्रकारों की व्याख्या कीजिए ।
60. गिरवी अनुबंध से आप क्या समझते हैं ? 
61. गिरवीकर्ता के कर्तव्यों एवं दायित्वों को बताइए ।
62. निक्षेपी (Bailor) कौन होता है ? इसके कर्तव्यों एवं दायित्वों को बताइए ।
63. निक्षेप ग्रहिता कौन होता है ? इसके कर्तव्यों एवं दायित्वों को बताइए ।
64. गिरवी दार के कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में बताइए ।
65. एजेंसी अनुबंध किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा एवं लक्षणों को बताइए ।
66. एजेंसी अनुबंध निर्माण के प्रकारों को बताइए ।
67. उप एजेंट किसे कहते हैं ? 
68. स्थानापन्न एजेंट कौन होता है ?
69. एजेंट के कर्तव्यों एवं दायित्वों को समझाइए ।
70. नियोक्ता के कर्तव्यों एवं दायित्वों को समझाइए ।
71. एजेंसी अनुबंध का समापन कैसे होता है ? बताइए ।
72. विनिमय साध्य अभिलेख की विशेषता बताइए ।
73. विनिमय साध्य अभिलेख किसे कहते हैं ?
74. विनिमय साध्य अभिलेख के प्रकारों की व्याख्या कीजिए ।
75. प्रतिज्ञा पत्र किसे कहते हैं ?
76. विनिमय विपत्र किसे कहते हैं ?
77. चेक किसे कहते हैं ? इसके प्रकारों को भी समझाइए ।
78. विनिमय साध्य अभिलेखों के वर्गीकरण को समझाइए ।
79. धारी कौन होता है ? यथा विधि धारी से यह किस प्रकार भिन्न है ?
80. यथाविधिधारी के अधिकारों या विशेषाधिकारों को बताइए ।
81. रेखांकित चेक किसे कहते हैं ? चेकों के रेखांकन के प्रकार बताइए ।
82. चेको के अनादृत होने का क्या तात्पर्य है ?
83. एक विनिमय विपत्र कब अनादृत हुआ करता है ? किसी अनादृत विनिमय विपत्र के पक्षकारों के क्या अधिकार होते हैं ?
84. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 क्या है ? इसके प्रमुख लक्षणों की विवेचना कीजिए ।
85. विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम क्या है ? इसके उद्देश्यों को बताइए ।
86. विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम के लक्षणों की विवेचना कीजिए ।
87. भारतीय साझेदारी अधिनियम 1932 क्या है ? इसके लक्षणों को समझाइए ?
88. विक्रय के अनुबंध अधिनियम 1930 से क्या तात्पर्य इसकी परिभाषा एवं लक्षणों की विवेचना कीजिए ।
89. विक्रय के अनुबंध अधिनियम 1930 के अनुसार माल से क्या तात्पर्य है ? इसके वर्गीकरण को समझाइए ।
90. अदत्त विक्रेता किसे कहते हैं ? इसके अधिकारों को बताइए ।
91. गारंटी एवं वारंटी में क्या अंतर है ?
92. चेक एवं विनिमय विपत्र में क्या अंतर है ?
93. चेक एवं प्रतिज्ञा पत्र में क्या अंतर है ?

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu