अनुलाभ किसे कहते हैं ? (Perquisite in Hindi)

अनुलाभ किसे कहते हैं ? 
(Perquisite in Hindi)

anulaabh kise kahte hai in hindi, अनुलाभ किसे कहते हैं ? (Perquisite in Hindi) anulabh kya hai, anulaabh ki paribhasha, anulaabh hindi me, perquisites
(Perquisite in Hindi)

अनुलाभ का अर्थ (Meaning of Perquisite)


अनुलाभ से आशय वेतन या वेतन के अतिरिक्त किसी कार्यालय या पद से जुड़े किसी लाभ से है । जो किसी व्यक्तिगत लाभ को दर्शाता है । अनुलाभों में व्ययों की क्षतिपूर्ति को शामिल नहीं किया जाता है । अनुलाभ एक नियोजक के द्वारा अपने कर्मचारी को उससे बिना कुछ धन लिए तैयार या रियायत पर दी गई सुविधाएं हैं । यदि कर्मचारी इन सुविधाओं को नहीं लेता है तो उसे इसके लिए मुद्रा में भुगतान नहीं किया जाएगा ।

अनुलाभ के लक्षण या विशेषताएं 


1. अनुलाभ वेतन का अंग होता है । 
2. अनुलाभ नियोक्ता द्वारा कर्मचारी को नकद या वस्तु रूप में दिया जा सकता है । 
3. अनुलाभ का एक विशेष लक्षण यह है कि कर्मचारी के पास इसे प्राप्त करने का अधिकार होता है । 
4. अनुलाभ नियोक्ता द्वारा दी गई सुविधा का मूल्य उस सीमा तक व्ययों को घटाने के बाद शेष राशि के सकल वेतन में सम्मिलित किया जाता है । 
5. अनुलाभ में किसी भी तरह के व्ययों की क्षतिपूर्ति सम्मिलित नहीं होती है । 

अनुलाभों की कर योग्यता (Chargeability of Perquisites)  


अनुलाभ कर्मचारी के लिए तभी कर योग्य होंगे, जबकि वे :-

1. नियोजक द्वारा ही कर्मचारी को प्रदान किए गए हों 
2. अनुलाभ केवल तभी तक कर योग्य होगा जब यह कानूनी रूप से उत्पन्न हुआ हो । किसी भी कर्मचारी के द्वारा अपने नियोक्ता की अनुमति के बिना लिया गया अनाधिकृत लाभ इन अधिनियम के अंतर्गत अनुलाभ के रूप में नहीं माना जा सकता है ।
3. अनुलाभ सेवा की अवधि (Duration of Service) में दिया जाय ।
4. अनुलाभ का संबंध सीधा नौकरी से होना चाहिए ।
5. अनुलाभ को कर्मचारी के व्यक्तिगत लाभ के लिए दिया गया हो ।
6. अनुलाभों को करयोग्य होने के लिए आवश्यक नहीं है कि नियोक्ता इस संबंध में कोई शर्तें या समझौता किया जाय । 


अनुलाभ के रूप (Forms of Perquisites)


1. नकद के रूप में (In terms of Cash) :- मूल वेतन, बोनस, कमीशन भत्ते इत्यादि ।
2. वस्तु या सेवा के रूप में (In terms of Goods & Services) :- आवासीय सुविधा, कार की सुविधा, कार्यालय में नौकर की सुविधा इत्यादि ।
3. कर्मचारी के दायित्वों का नियोक्ता द्वारा भुगतान 

अनुलाभों तथा सुविधाओं के उदाहरण 


1. कर्मचारी को दी गई यातायात, टूर एवं यात्रा की सुविधा ।
2. कर्मचारियों के रहने हेतु मकान की सुविधा ।
3. नियोक्ता द्वारा मनोरंजन पर किए गए व्यय ।
4. नियोक्ता द्वारा किए कर्मचारियों के कल्याण पर व्यय ।
5. अतिथि गृह या अवकाश गृहों की सुविधा ।
6. भेंट ।
7. छात्रवृत्तियां।
8. मुफ्त भोजन ।
9. स्वास्थ्य क्लब सुविधाएं ।
10. उत्सव व समारोह मनाने की सुविधा । इत्यादि ।।

अनुलाभों के प्रकार (Types of Perquisites)


1. सभी प्रकार के कर्मचारियों के लिए कर योग्य अनुलाभ (Taxable Perquisites for all employees) 
2. विशिष्ट कर्मचारियों के लिए कर योग्य अनुलाभ (Taxable Perquisites for Specific employees) 
3. सभी कर्मचारियों के लिए कर मुक्त अनुलाभ ( Non Taxable Perquisites for all employees) 
4. सीमांत या अतिरिक्त लाभ (Fringe Benefit)

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu