इनकम टैक्स के अनुसारकर योग्य वेतन की गणना
(Calculation of Taxable Salary as per Income tax Act 1961)
वेतन से आय का अर्थ (Meaning of Income from Salary)
वेतन से आय का तात्पर्य किसी भी कर्मचारी को नियोक्ता या मालिक से मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं या भुगतान से है । जिस पर भारतीय आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार कर का निर्धारण किया जाता है । चाहे वह सुविधा मौद्रिक हो या गैर - मौद्रिक ।
वेतन शीर्षक के अन्तर्गत कर योग्य वेतन की गणना विधि (Process of Computation of Taxable Salary Under Head ' Salaries ')
एक वेतनभोगी कर्मचारी को अपने नियोक्ता से नकद प्राप्तियों के अतिरिक्त जो भी सुविधाएं या वेतन के स्थान पर लाभ प्राप्त होते हैं, उन्हें कर योग्य वेतन की गणना करते समय ध्यान में रखा जाता है । जो निम्न हैं :-
1. सकल वेतन की गणना करना (Computation of Gross Salaries)
2. सकल वेतन में से कटौतियाँ घटाना (Deduction out of Gross Salaries)
3. कर - योग्य वेतन की गणना करना (Computation of Taxable Salaries)
सकल वेतन के निम्न चार प्रकार होते हैं :-
1. वेतन (Salary)
2. भत्ता (Allowances)
3. अनुलाभ (Perquisites)
4. वेतन के स्थान पर लाभ ( Profit in Lieu of Salary)
A. वेतन (Salary)
1. मूल वेतन या मजदूरी (Basic Salary or Wages)
2. बोनस (Bonus)
3. कमीशन, फीस एवं अंतरिम राहत (Commission, Fee and Interim Relief)
4. अधिसमय भुगतान (Overtime Payments)
5. वार्षिकी (Annuity)
6. अग्रिम तथा अवशिष्ट वेतन (Advance Salary and Arrears of Salary)
7. कर्मचारी के प्रमाणित प्रोविडेंट फंड में वार्षिक वृद्धि (Annual accretion in employee's Recognized Provident Fund)
8. हस्तानांतरित शेष का कर योग्य अंश (Taxable part of Transferred Balance)
9. धारा 80CCD के अंतर्गत केंद्रीय सरकार द्वारा गत वर्ष में अनुसूचित पेंशन योजना के अंतर्गत कर्मचारी के खाते में दिया गया अंशदान (Contribution made by the Central Government in the previous year, to the account of an employee under notified pension scheme referred to in Sec 80CCD)
10. कर्मचारी द्वारा न ली गई छुट्टियों के बदले में प्राप्त राशि (Encashment of Earned Leave)
11. ग्रेच्यूटी या अनुग्रह राशि (Gratuity)
12. पेंशन (Pension)
13. सेवा से छंटनी होने पर प्राप्तियां (Compensation on Retrenchment)
14. स्वैच्छिक अवकाश ग्रहण पर प्राप्त राशि (Amount received on Voluntary Retirement)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !