वित्तीय अंकेक्षण एवं प्रबंध अंकेक्षण में अंतर
(Distinction between Financial Audit and Management Audit)
1. अर्थ (Meaning) :- वित्तीय अंकेक्षण के माध्यम से वित्तीय खातों का परीक्षण किया जाता है । जबकि प्रबंध अंकेक्षण में संस्था के विभिन्न स्तर के प्रबंधकों की कार्यक्षमता का विस्तृत परीक्षण किया जाता है ।
2. उद्देश्य (Objectives) :- वित्तीय अंकेक्षण का प्रारंभिक उद्देश्य यह है कि संस्था के वित्तीय लेखों का सत्यापन करके संस्था के शुद्ध एवं सही स्थिति को प्रदर्शित किया जाय ।
3. क्षेत्र (Scope) :- वित्तीय अंकेक्षण का क्षेत्र तुलनात्मक संकुचित होता है । जबकि प्रबंकीय अंकेक्षण का क्षेत्र वृहद होता है।
4. मितव्ययिता (Economical) :- वित्तीय अंकेक्षण कम खर्चीला होता है, जबकि प्रबंधकीय अंकेक्षण तुलनात्मक अधिक खर्चीला होता है ।
5. कार्यक्षमता मूल्यांकन (Efficiency Evaluation) :- वित्तीय अंकेक्षण में संस्था के विभिन्न स्तर के कर्मचारियों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन नहीं किया जाता है । जबकि प्रबंध अंकेक्षण का उद्देश्य हो होता है प्रबंध का निरीक्षण करना , अतः इसमें कर्मचारियों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन मुख्य कार्य होता है ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !