वित्तीय अंकेक्षण एवं प्रबंध अंकेक्षण में अंतर (Distinction between Financial Audit and Management Audit)

वित्तीय अंकेक्षण एवं प्रबंध अंकेक्षण में अंतर
 (Distinction between Financial Audit and Management Audit)

 Financial Audit and Management Audit



1. अर्थ (Meaning) :- वित्तीय अंकेक्षण के माध्यम से वित्तीय खातों का परीक्षण किया जाता है । जबकि प्रबंध अंकेक्षण में संस्था के विभिन्न स्तर के प्रबंधकों की कार्यक्षमता का विस्तृत परीक्षण किया जाता है ।

2. उद्देश्य (Objectives) :- वित्तीय अंकेक्षण का प्रारंभिक उद्देश्य यह है कि संस्था के वित्तीय लेखों का सत्यापन करके संस्था के शुद्ध एवं सही स्थिति को प्रदर्शित किया जाय ।

3. क्षेत्र (Scope) :- वित्तीय अंकेक्षण का क्षेत्र तुलनात्मक संकुचित होता है । जबकि प्रबंकीय अंकेक्षण का क्षेत्र वृहद होता है।

4. मितव्ययिता (Economical) :- वित्तीय अंकेक्षण कम खर्चीला होता है, जबकि प्रबंधकीय अंकेक्षण तुलनात्मक अधिक खर्चीला होता है ।

5. कार्यक्षमता मूल्यांकन (Efficiency Evaluation) :- वित्तीय अंकेक्षण में संस्था के विभिन्न स्तर के कर्मचारियों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन नहीं किया जाता है । जबकि प्रबंध अंकेक्षण का उद्देश्य हो होता है प्रबंध का निरीक्षण करना , अतः इसमें कर्मचारियों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन मुख्य कार्य होता है ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu