अनुसंधान तथा अंकेक्षण में अंतर (Difference Between Investigation and Audit)

अनुसंधान तथा अंकेक्षण में अंतर
 (Difference Between Investigation and Audit)

anusandhan aur ankekshan me antar, अनुसंधान तथा अंकेक्षण में अंतर (Difference Between Investigation and Audit), anusandhan  aur ankekshan me differencanusandhan aur ankekshan me antar, अनुसंधान तथा अंकेक्षण में अंतर (Difference Between Investigation and Audit), anusandhan  aur ankekshan me differenc
Difference Between Investigation and Audit


1. उद्देश्य (Objectives) :- अंकेक्षण का उद्देश्य लाभ - हानि व चिट्ठे को प्रमाणित करना है कि वे भारतीय कंपनी अधिनियम के अनुसार बनाए गए हैं तथा शुद्ध लाभ व सही आर्थिक स्थिति को प्रदर्शित करते हैं । जबकि अनुसंधान का उद्देश्य संस्था की सही स्थिति का पता लगाना होता है जिसके आधार पर निर्णय लिए जा सकें ।

2. अवधि (Period) :- अंकेक्षण वर्ष में एक बार ही कराया जाता है । जबकि अनुसंधान कंपनी के द्वारा उसकी आवश्यकता अनुसार कराया जाता है ।

3. प्रकृति (Nature) :- अंकेक्षण एक सीमा तक परीक्षण की जांच करता है । जबकि अनुसंधान की प्रक्रिया में सम्पूर्ण एवं गहन जांच की जाती है ।

4. क्षेत्र (Scope) :- अंकेक्षण का कार्यक्षेत्र संकुचित होता है, जबकि अनुसंधान का कार्यक्षेत्र विस्तृत होता है ।

5. प्रारंभ (Commencement) अंकेक्षण लेखांकन के बाद प्रारंभ होता है , जबकि अनुसंधान का कार्य अंकेक्षण के बाद प्रारंभ होता है ।

6. पूर्णता (Completeness) :- अंकेक्षण पूर्णतया या आंशिक दोनों कराया जा सकता है । जबकि अनुसंधान हमेशा पूर्णतया ही कराया जाता है ।

7. योग्यता (Qualification) :- अंकेक्षण का कार्य केवल अंकेक्षण के द्वारा ही किया जा सकता है, जबकि अनुसंधान का कार्य लेखापाल भी कर सकता है ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu