अधिलाभांश किसे कहते हैं ?
Bonus in Hindi
निश्चित दर से अंशधारियों के मध्य लाभांश वितरण के पश्चात भी जब कंपनी के पास लाभांश का कुछ हिस्सा बच जाता है, तो उसे कंपनी पुनः अपने अंशधारियों में ही बांट देती है । कंपनी के द्वारा बांटी गई इस राशि को अधिलाभांश (Bonus) कहते हैं । अधिलाभांश कंपनी के सुदृढ़ आर्थिक स्थिति का प्रतीक होता है । लाभांश का वितरण एक निश्चित दर से न करना कभी कभी संस्था के लिए घातक सिद्ध हो सकता है, इसलिए कंपनी को अंशधारियों के मध्य लाभांश एक निश्चित दर से वितरित करना चाहिए । कभी कभी कंपनी अंशधारियों को लाभांश के रूप में बोनस शेयर भी जारी करती है ।
अधिलाभांश के गुण/लाभ (Merits or Advantages of Dividend)
1. इससे कंपनी के लाभ का पंजीकरण हो जाता है ।
2. कंपनी की तरल संपत्तियों का सुरक्षित होना क्योंकि इससे संपत्तियों का बिना वितरण किए हुए ही लाभ का वितरण हो जाता है ।
3. बोनस अंश पर अंशधारियों को कोई कर (Tax) नहीं चुकाना पड़ता है, अतः इनके लिए भी यह लाभप्रद होता है
4. बोनस अंशों से अंशधारियों के अधिकार में भी वृद्धि होती है ।
5. कंपनी की नकदी स्थिति बिना प्रभावित हुए लाभ का वितरण हो जाता है ।
अधिलाभांश हानियां (Disadvantages of Dividend)
1. अंशों के सट्टों का प्रोत्साहन ।
2. लाभांश की दर में कमी आना क्योंकि अंशों की संख्या बढ़ जाती है ।
3. कंपनी के अंशों का आकर्षण समाप्त होना क्योंकि अंशधारियों के पास अंशों की संख्या बढ़ जाती है ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !