भारत में उद्यमिता विकास कार्यक्रम (Entrepreneurship Development Program in India)

भारत में उद्यमिता विकास कार्यक्रम
Entrepreneurship Development Program in India

भारत में उद्यमिता विकास कार्यक्रम Entrepreneurship Development Program in India, bharat me udyamita vikas karykram hindi me, udyamita vikas bharat me
Bharat me Udyamita Vikas Karyakram

भारत जैसे विकासशील देश में जनसंख्या एक भयावह समस्या है जिसकी बदौलत सरकार सभी को नौकरी देने में हमेशा असफल रहती है और अधिकतर जनसंख्या बेरोजगार एवं अनुत्पादक ही रह जाती है । जिससे देश को हर साल अत्यधिक मात्रा में आर्थिक क्षति होती है । इस नुकसान की भरपाई या यूं कहें तो रोजगार सृजन कर देश के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि लिए सरकार के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से जो कदम उठाया जाता है वो है । उद्यमिता का विकास । क्योंकि देश में यदि उद्यमिता का विकास किया जाता है तो स्वतः रोजगार सृजित होने लगेंगे । जिससे देश का आर्थिक विकास भी सुनिश्चित रूप से होगा । उद्यमिता विकास के लिए सरकार के द्वारा कृषि, वाणिज्य, उत्पादन, वितरण और अनुसंधान जैसे सभी क्षेत्रों को समय समय पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम चलाकर प्रोत्साहित किया जाता है । 

भारत में सरकार के द्वारा उद्यमिता विकास के कुछ कार्यक्रमों के नाम :-


1. तकनीकी आधारित उद्यमिता विकास कार्यक्रम
2. आयुष उद्यमिता विकास कार्यक्रम 
3. महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम 
4. सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम
5. विभाग आधारित उद्यमिता विकास कार्यक्रम
6. प्रबंधकीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu