परियोजना किसे कहते हैं ?
What is Project in Hindi ?
परियोजना का अर्थ (Meaning of Project)
परियोजना से तात्पर्य किसी भी कार्य को करने की सुनियोजित रणनीति से है । दैनिक जीवन चर्या में परियोजना संबंधी बहुत सारी बातें सुनने और पढ़ने को मिलती हैं । जैसे सरकार की परियोजना, रेलवे की परियोजना, जल शक्ति परियोजना (सरकारी परियोजा का नाम) आदि । इससे यह समझ में आता है कि परियोजना एक ऐसी सुनियोजित है, जिसमें परियोजना के उद्देश्यों, कार्यों, समय और बजट आदि का ध्यान रखा जाता है ।
एक उद्यमी के द्वारा परियोजना के तैयारी की बात की जाय तो ऐसे समझा जा सकता है कि व्यवसाय की स्थिति और वातावरण को देखते हुए उद्यमी अपनी कार्य कुशलता, तकनीकी योग्यता, कल्पना शक्ति, दूरदर्शिता, सृजनात्मक शक्ति आदि का परिचय देते हुए उपलब्ध संसाधनों के आधार पर किसी परियोजना का निर्माण करता है ।
परियोजना की परिभाषा (Definition of Project)
लिटिल एवं मिररली के अनुसार :- परियोजना संसाधनों के विनियोजन के लिए बनाई गई योजना है, जिसका एक महत्वपूर्ण इकाई के रूप में उचित रूप से विश्लेषण एवं मूल्यांकन किया जा सकता है ।
डेविड क्लिफ्टन एवं फिफे के अनुसार :- परियोजना का तात्पर्य किसी नवीन उद्यम की स्थापना करना अथवा वर्तमान उत्पाद मिश्रण में किसी नवीन वस्तु को जोड़ना होता है । एक परियोजना एक मशीन अथवा एक पूर्ण संयंत्र से संबंधित हो सकती है ।
परियोजना की विशेषताएं (Characterarics of Project)
1. उद्देश्य पर आधारित
2. जीवन काल पर आधारित
3. एकाकी अस्तित्व पर आधारित
4. दलीय कार्य
5. अद्वितीय
6. परिवर्तन
7. अनिश्चितता
8. जोखिम
परियोजना निर्माण के चरण अथवा अवस्थाएं (Stages or Phases of Project Preparation)
किसी भी परियोजना के निर्माण में निम्न चरण हो सकते हैं ।
1. विनियोजन पूर्व की अवस्था (Pre Investment Phase)
2. क्रियान्वयन अवस्था (Implementation Phase)
3. परिचालन अवस्था (Operational Phase)
1. विनियोजन पूर्व की अवस्था (Pre Investment Phase)
• विनियोग अवसरों का अभिज्ञान (Identification of Investment Opportunities)
• प्रारंभिक परियोजना विश्लेषण (Preliminary Project Analysis)
• व्यवहार्यता अध्ययन (Feasibility Study)
• निर्णयन (Decision Making)
2. क्रियान्वयन अवस्था (Implementation Phase)
• परियोजना एवं इंजीनियरिंग डिजाइन तैयार करना ।
• परियोजना का कार्य संपन्न कराने के लिए विभिन्न पक्षकारों से समझौते एवं अनुबंध करना ।
• परियोजना के अनुरूप भवन, संयंत्र, यंत्रों, कार्यालय आदि की स्थापना करना ताकि निर्माणी प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके ।
• परियोजना की आवश्यकता के अनुसार श्रमिकों, तकनीकी कारीगरों, इंजीनियरों एवं प्रबंध वर्ग की भर्ती एवं चयन करना तथा उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देना ।
• परियोजना के क्रियान्वयन के अंत में संयंत्र की स्थापना करना एवं उत्पाद प्रारंभ करने की तैयारी करना ।
3. परिचालन अवस्था (Operational Phase)
• उत्पाद का निर्बाध संचालन (Uninterrupted Operation of the Production)
• उत्पाद की गुणवत्ता प्रमाप बनाए रखना (Maintenance of the Quantity Standard of the Product)
• उत्पादकता प्रामाप बनाए रखना (Maintenance of Productivity Norm)
• विशिष्ट उद्देश्य अथवा उद्देश्यों की प्राप्ति करना (Realisation of Specific Objective or Objectives)
• उत्पाद की बाजार द्वारा स्वीकृति (Market Acceptance of the Product)
• उपभोक्ता संतुष्टि बनाए रखना (Maintenance of Consumer Satisfaction)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !