अनुबन्ध अधिनियम के अनुसार वचन किसे कहते हैं ?
What is Promise in Hindi
![]() |
What is Promise in Hindi |
वचन का परिचय :- Introduction of Promise in Hindi
अनुबंध अधिनियम 1872 के अनुसार किसी निश्चित उद्देश्य की दृष्टि से एक व्यक्ति के द्वारा किया गया प्रस्ताव जब दूसरे व्यक्ति के द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है, तो वह प्रस्ताव वचन बन जाता है । ध्यान देने योग्य बात यह है, कि किसी भी वचन के लिए प्रस्ताव की स्वीकृति अति आवश्यक है ।
उदाहरण :- रमेश को मोहन की मोटरसाइकिल बहुत पसंद है और वह उसे खरीदना भी चाहता है । मोटरसाइकिल खरीदने के उद्देश्य से रमेश मोहन के पास जाकर उसे प्रस्ताव देता है, कि मुझे तुम्हारी मोटरसाइकिल बहुत पसंद है और मैं तुम्हारा मोटरसाइकिल खरीदना चाहता हूं । इस स्थिति में मोहन यदि रमेश के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है और अपनी मोटरसाइकिल उसे बेचने के लिए तैयार हो जाता है, तो रमेश के द्वारा किया गया प्रस्ताव वचन बन जायेगा और यदि मोहन उसके प्रस्ताव को अस्वीकार का देता है तो यह प्रस्ताव केवल और केवल प्रस्ताव बनकर ही रह जायेगा ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !