प्रस्ताव (Proposal) किसे कहते हैं ? (Prastav Kise Kahate hain)

 प्रस्ताव (Proposal) किसे कहते हैं ? 
(Prastav Kise Kahate hain)

प्रस्ताव (Proposal) किसे कहते हैं ? (Prastav Kise Kahate hain), proposal kise kahte hai, prastav ke baare me bataiye, indian contract act in hindi
Prastav Kise Kahte Hai  - Proposal in Hindi


प्रस्ताव का परिचय :- Introduction of Proposal in Hindi

 प्रस्ताव से तात्पर्य किसी व्यक्ति के द्वारा एक निश्चित उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अपने मन की बात को किसी दूसरे व्यक्ति से कहने या अपनी इच्छा को उसके सामने जाहिर करने से है । 

जैसे :- A के मन में B के कार को खरीदने की इच्छा है । यदि वह अपनी यह इच्छा B के सामने जाहिर करेगा या अपने द्वारा उसकी कार खरीदने के संबंध में अपने मन की बात बताएगा तो इस स्थिति में A के द्वारा उसके मन की बात को बताया जाना प्रस्ताव कहलाएगा ।

प्रस्ताव की परिभाषा :- Definitons of Proposal in Hindi

 प्रस्ताव की परिभाषाओं के रूप में निम्न परिभाषाओं का अध्ययन किया जा सकता है । 

1. भारतीय अनुबंध अधिनियम 1872 के अनुसार :- जब एक व्यक्ति को किसी कार्य को करने या न करने के विषय में अपनी इच्छा इस उद्देश्य से प्रकट करता है, कि दूसरे व्यक्ति के द्वारा उस कार्य को करने या न करने के लिए सहमति प्राप्त हो तो कहा जायेगा कि पहले व्यक्ति ने दूसरे के सामने प्रस्ताव रखा ।

2. G.H. Treitel के अनुसार :- प्रस्ताव किसी व्यक्ति के द्वारा किसी अनुबंध की शर्तों के अनुसार उसके द्वारा दिया गया बयान है ।

3. पोलाक के अनुसार :- किसी व्यक्ति द्वारा स्वेच्छा से व्यक्त की गई शर्तों के आधार पर, किसी ठहराव का पक्षकार बनाने की इच्छा को व्यक्त करना प्रस्ताव कहलाता है ।


प्रस्ताव के आवश्यक लक्षण (Essential features of Proposal)

1. इच्छा का प्रकटीकरण
2. दो पक्षकारों का होना
3. वैधानिक संबंध
4. निश्चित उद्देश्य
5. प्रस्ताव का संवहन होना

प्रस्ताव के प्रकार (Types of Offer)

1. सामान्य प्रस्ताव
2. विशिष्ट प्रस्ताव
3. अभिव्यक्त/स्पष्ट प्रस्ताव
4. गर्भित/अस्पष्ट प्रस्ताव
5. सकारात्मक प्रस्ताव
6. नकारात्मक प्रस्ताव

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu