निजी कंपनी से क्या आशय है ? अर्थ, परिभाषा, विशेषताएं

     निजी कंपनी से क्या आशय है ? अर्थ, परिभाषा, विशेषताएं 
Private Company in Hindi

niji company se kya aashay hai, niji company kya hai, niji company se aap kya samajhte hai, niji company ki paribhasha, niji company ka arth, company
Meaning of Private company in Hindi

निजी कंपनी से आशय एवं परिभाषा  :- Meaning & Definition of Private Company


निजी कंपनी से आशय उस कंपनी से है ...

1. जिसमें न्यूनतम सदस्यों की संख्या 2 तथा अधिकतम संख्या 200 होती है ।
2. निजी कंपनी का सदस्य अपने अंशों को हस्तांतरित नहीं कर सकता ।
3. निजी कंपनी प्रविवरण नहीं जारी कर सकती । क्योंकि प्रविवरण जारी करना निजी कम्पनी के लिए निषेध है। 

जब दो या दो से अधिक व्यक्ति उन्हीं या उससे अधिक के अंशों को धारण करेंगे तो उन्हें संयुक्त धारक कहा जायेगा और इस स्थिति में उन्हें केवल एक ही सदस्य माना जायेगा ।

संयुक्त धारक की श्रेणी में निम्न शामिल नहीं हैं -

1. ऐसे व्यक्ति जो वर्तमान समय में कंपनी के कर्मचारी हों ।
2. ऐसे व्यक्ति जो कंपनी के कर्मचारी रह चुके हों तथा कंपनी में सेवा की समाप्ति के बाद भी सदस्य हों ।

कंपनी अधिनियम 2013 में निजी कंपनी (Private Company) का उल्लेख अधिनियम की धारा 2 (68) में किया गया है। 

 

निजी कंपनी की विशेषताएं - Characterstics of Private Company in Hindi


1. न्यूनतम प्रदत्त पूंजी की आवश्कता नहीं ।
2. न्यूनतम 2 सदस्य ।
3. अंश हस्तांतरण पर रोक ।
4. प्रविवरण जारी करना निषेध ।
5. सीमित दायित्व ।
6. शाश्वत उत्तराधिकार ।
7. कम से कम 2 और अधिकतम 15 निदेशक
8. निजी कंपनी अपने नाम के आगे Pvt.Ltd. इस्तेमाल करती है ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU. 


Post a Comment

0 Comments

Close Menu