सार्वजनिक कंपनी क्या है ? अर्थ एवं परिभाषा, विशेषताएं, कमियाँ

सार्वजनिक कंपनी क्या है ? विशेषताएं
Public Company in Hindi

सार्वजनिक कंपनी क्या है  अर्थ एवं परिभाषा, विशेषताएं, कमियाँ, sarvajanik company kise kahte hai, public company in hindi, sarvjanik company kya hai
Public Company in Hindi


सार्वजनिक कंपनी का अर्थ एवं परिभाषा - Meaning & Definition of Public Company in Hindi


सार्वजनिक कंपनी वह कंपनी है...

1. जो प्रविवरण जारी करके अंश जारी कर सकती है ।
2. जिसमें न्यूनतम 7 और अधिकतम सदस्यों की संख्या निश्चित नहीं है ।
3. अंशधारी या सदस्य अपना अंश हस्तांतरण कर सकते हैं ।
4. न्यूनतम 3 निदेशक होते हैं ।

भारतीय कम्पनी अधिनियम की धारा 2(71) के अनुसार :-
सार्वजनिक कंपनी वह कंपनी है ...

1. जो निजी कंपनी नहीं है ।
2. जिसकी न्यूनतम प्रदत्त पूंजी निश्चित है ।

यदि कोई निजी कंपनी किसी भी सार्वजनिक कंपनी की सहायक कम्पनी है, तो वह निजी कंपनी सार्वजनिक कंपनी मानी जायेगी ।


सार्वजनिक कंपनी की विशेषताएं - Characterstics of Public Company in Hindi


1. यह निजी कम्पनी नहीं होती ।
2. अंशों का हस्तांतरण हो सकता है ।
3. न्यूनतम 7 सदस्य होते हैं ।
4. अधिकतम सदस्यों की संख्या निश्चित नहीं होती ।
5. सार्वजनिक कंपनी की सहायक कम्पनी भी सार्वजनिक कंपनी मानी जाती है ।
6. न्यूनतम प्रदत्त पूंजी निश्चित होती है ।
7. सीमित दायित्व
8. कम्पनी अधिनियम 2013 का पालन 
9. न्यूनतम 7 निदेशक
10. शाश्वत उत्तराधिकार ।
11. प्रतिभूतियां SEBI की नियमावली के अनुसार पंजीकृत होती हैं ।
12. अधिक मात्रा में धन इकट्ठा करना ।
13. लोचकता ।
14. पारदर्शिता ।

सार्वजानिक कंपनी की कमियाँ या दोष - Demerits or Disadvantage of Public Company in Hindi


1. अत्यधिक नियमावली
2. खर्चीला
3. नियामक कानून
4. प्रबंध पर कम नियंत्रण 

सार्वजनिक कंपनी के उदाहरण - Examples of Public Company in Hindi


1. Tata Motors
2. Reliance Industries limited
3. Wipro technologies
4. Maruti Suzuki India Limited
5. Kotak Mahindra Bank
6. State Bank of India
7. H.D.F.C. Bank
8. Infosys Limited
9. HUL
10. ITC Limited 


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU. 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu