व्यवसायिक वातावरण बहुविकल्पीय प्रश्न हिन्दी में

व्यावसायिक वातावरण बहुविकल्पीय प्रश्न हिन्दी 
Business Environment MCQ in Hindi

व्यवसायिक वातावरण बहुविकल्पीय प्रश्न हिन्दी में- Business Environment MCQ in Hindi, Vyavsayik Vatavaran bahuvikalpiy prashn hindi, business mcq hindi
Vyavsayik Vatavaran bahuvikalpiy prashn hindi





1. व्यवसाय का उद्देश्य होता है ?
(A) लाभ कमाना
(B) सेवा करना 
(C) सेवा और लाभ दोनों
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

2. व्यवसायिक वातावरण है ?
(A) जटिल प्रक्रिया
(B) परिवर्तनशील प्रक्रिया  
(C) गतिशील प्रक्रिया 
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

3. व्यवसायिक वातारण के घटक हैं ?
(A) आंतरिक व्यवसायिक वातावरण
(B) बाह्य व्यवसायिक वातावरण
(C) सरकार 
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

4. व्यवसाय के आंतरिक वातावरण का घटक है ?
(A) आपूर्तिकर्ता
(B) व्यवसाय की वित्तीय स्थिति
(C) उपभोक्ता
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (B) व्यवसाय की वित्तीय स्थिति

5. भारत में है ?
(A) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
(B) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवथा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (C) मिश्रित अर्थव्यवथा

6. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था का उदाहरण है ?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) कनाडा
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

7. किसी भी व्यवसाय के लिए अनुकूल परिस्थिति है ?
(A) सामर्थ्य [ Strength ]
(B) अवसर [ Opportunity ]
(C) संसाधन [ Resources ]
(D) इनमें से कोई नहीं [ None of these ]

उत्तर :- (B) अवसर [ Opportunity ]

8. व्यवसाय का अवसर और चेतावनी संबंधित है ?
(A) आंतरिक वातावरण से
(B) बाह्य वातावरण से
(C) सूक्ष्म वातावरण
(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (B) बाह्य वातावरण से

9. संस्था की कमजोरी संबंधित है ?
(A) बाह्य वातावरण से
(B) आंतरिक वातावरण
(C) सूक्ष्म वातावरण
(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (A) बाह्य वातावरण से

10. फेमा है ?
(A) मुक्त निर्यात विपणन अधिनियम
(B) मुक्त निर्यात प्रबंधन अधिनियम
(C) विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम
(D) विदेशी विनिमय निगरानी अधिनियम

उत्तर :- (C) विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम

11. राजकोषीय चालान कौन जारी करता है ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक 
(B) भारतीय सरकार 
(C) वाणिज्यिक बैंक
(D) राज्य सरकार

उत्तर :- (B) भारतीय सरकार 

12. बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है ?
(A) 2009 - 2014
(B) 2011 - 2016
(C) 2012 - 2017
(D) 2013 - 2018

उत्तर :- (C) 2012 - 2017

13. नीति आयोग की स्थापना कब हुई ?
(A) 2011 में
(B) 2016 में
(C) 2014 में
(D) 2015 में 

उत्तर :- (D) 2015 में 

14. निम्नलिखित में से क्या आर्थिक घटक नहीं है ?
(A) आर्थिक नीतियां 
(B) नैतिक पर्यावरण
(C) आर्थिक संसाधनों की उपलब्धता
(D) बाजार दशाएं

उत्तर :- (B) नैतिक पर्यावरण

15. भारत में प्रतिस्पर्धा अधिनियम पारित हुआ ?
(A) 1972 में
(B) 2013 में
(C) 2002 में
(D) 2003 में

उत्तर :- (C) 2002 में

16. फैक्ट्री कानून पारित हुआ ?
(A) 1999 में
(B) 1951 में
(C) 1948 में
(D) 1964 में

उत्तर :- (C) 1948 में

17. आर्थिक प्रणाली से तात्पर्य है ?
(A) सरकार की नीतियों से
(B) पूंजीवादी आर्थिक नीतियों से
(C) समाजवादी आर्थिक नीतियों से
(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी 

18. फेमा कानून पारित हुआ ?
(A) 1999 में
(B) 2005 में
(C) 1998 में
(D) 2000 में

उत्तर :- (A) 1999 में

19. बचत है ?
(A) जमा रकम
(B) आय और उपभोग का अंतर
(C) शेष रकम
(D) विनियोग की रकम

उत्तर :- (B) आय और उपभोग का अंतर

20. विनियोग से तात्पर्य है ?
(A) पूंजीगत परिसंपत्तियों में निवेश
(B) आयगत परिसंपत्तियों में निवेश
(C) A और B दोनों 
(D) केवल A

उत्तर :- (A) पूंजीगत परिसंपत्तियों में निवेश

21. सार्वजनिक क्षेत्रों के व्यवसाय से तात्पर्य है ?
(A) उद्यमिता से
(B) सरकारी कंपनियों से 
(C) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से
(D) B और C दोनों

उत्तर :- (D) B और C दोनों

22. सार्वजनिक क्षेत्र का विस्तार निर्भर करता है ?
(A) सरकारी नीतियों पे
(B) बैंको पे
(C) केवल B
(D) A और B दोनों

उत्तर :-  (D) A और B दोनों

23. देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था के सिद्धांत पर  पहली बार किस औद्योगिक नीति में चर्चा की गई ? 
(A) 1948
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1954

उत्तर :- (A) 1948

24. मिश्रित अर्थव्यवस्था का दोष है ?
(A) समाजस्य में कमी
(B) तानाशाही 
(C) अल्पकालिक अर्थव्यस्था
(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर :- (A) समाजस्य में कमी

25. भारत में निजी क्षेत्र भारत की मिश्रित अर्थव्यवस्था में..
(A) सार्वजनिक क्षेत्र के साथ साथ विकास करता है 
(B) स्थिर है 
(C) भारतीय अर्थव्यवस्था में एकत्व हिस्सेदारी रखता है 
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (A) सार्वजनिक क्षेत्र के साथ साथ विकास करता है

26. नवरत्न कंपनी नहीं है ?
(A) राष्ट्रीय थर्मल पावर लिमिटेड
(B) भारतीय स्टील प्राधिकरण लिमिटेड
(C) भारतीय कोयला लिमिटेड
(D) तेल एवम प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन

उत्तर :- (C) भारतीय कोयला लिमिटेड

27. राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) व्यापार क्षेत्र
(D) सेवा क्षेत्र 

उत्तर :- (D) सेवा क्षेत्र 

28. राष्ट्रीय आय में बढ़ोत्तरी को अर्थव्यवस्था के विकास को किस रूप में मापा जाता है ?
(A) वास्तविक अर्थों में
(B) मौद्रिक अर्थों में
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (A) वास्तविक अर्थों में

29. नीति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) राजीव कुमार
(C) अमिताभ कांत दास
(D) श्रीकांत दास

उत्तर :- (A) नरेन्द्र मोदी

30. बचत का अधिकांशतः हिस्सा उत्सर्जित होता है ?
(A) सरकारी क्षेत्र से
(B) सहकारी क्षेत्र से
(C) सरकारी और सहकारी दोनों क्षेत्रों से
(D) घरेलू या निजी क्षेत्र से

उत्तर :- (D) घरेलू या निजी क्षेत्र से

31. भारत में घरेलू विनियोग सदा वित्तपोषित होता है ?
(A) घरेलू बचत के द्वारा 
(B) विदेशी कर्ज के द्वारा 
(C) A और B दोनों 
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (A) घरेलू बचत के द्वारा 

32.भारतीय रुपए को कब से पूरी तरह से चालू खाते में परिवर्तित करने की घोषणा की गई ?
(A) 1996 से
(B) 1998 से
(C) 1994 से
(D) 2001 से

उत्तर :- (C) 1994 से

33. भारत में असंतुलित भुगतान संतुलन का कारण है ?
(A) पेट्रोल के दामों में वृद्धि
(B) विदेशी कर्जों पर ब्याज 
(C) आयात में उदारीकरण 
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

34. लघु अवधि की प्रतिभूतियों का बाजार है ?
(A) वित्तीय बाजार 
(B) मुद्रा बाजार 
(C) पूंजी बाजार 
(D) इसमें से कोई नहीं 

उत्तर :- मुद्रा बाजार 

35. जनता के हाथों में नकद से तात्पर्य है ?
(A) संचित धन से
(B) लोचकता से 
(C) मुद्रा से 
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (A) संचित धन से

36. भारत में श्रम बल भागीदारी है ?
(A) बहुत कम
(B) कम
(C) ज्यादा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (B) कम

37. भारत में बेरोजगारी दर है ?
(A) 5.6 %
(B) 6.12 %
(C) 8.21 %
(D) 7.11 %

उत्तर :- (D) 7.11 % 

38. भारत का सर्वाधिक औद्योगीकृत राज्य है ? 
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) पंजाब 
(D) महाराष्ट्र

उत्तर :- (A) गुजरात

39. क्या भारत में आर्थिक सुधारों से क्षेत्रीय असंतुलन को कम किया जा सकता है ?
(A) हां
(B) नहीं
(C) हो सकता है |
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (A) हां

40. ऐसी क्षेत्रीय असमानता जो राज्य के अंदर ही रहे, उसे कहते हैं ?
(A) अंतर्राज्जीय असमानता
(B) राज्यस्तरीय असमानता
(C) क्षेत्रीय असमानता
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर :- (B) राज्यस्तरीय असमानता

41. भारत में काले धन की उत्पत्ति का कारक है ?
(A) अत्यधिक नियमों और कानूनों की वजह से 
(B) अत्यधिक दर से कर
(C) राजनीतिक भ्रष्टाचार
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

42. औद्योगिक रुग्णता का सूचक है ?
(A) विनियोगों पर कम प्राप्य
(B) क्षमताओं का न्यूनतम उपयोग
(C) ब्याज की अदायगी नहीं
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

43. भारत में पहली औद्योगिक नीति लागू की गई ?
(A) 2001 में
(B) 1991 में
(C) 1948 में
(D) 1947 में

उत्तर :- (C) 1948 में

44. इनमें से किस व्यवसाय के लिए लाइसेंस आवश्यक है ?
(A) चाय उद्योग
(B) दवा उद्योग
(C) उद्योगिक विस्फोटक पदार्थ उद्योग
(D) B और C दोनों 

उत्तर :- (D) B और C दोनों 

45. खुले बाजार की क्रियाओं से संबंध है ?
(A) रिजर्व बैंक के द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों के क्रय विक्रय से 
(B) व्यापारिक बैंकों के द्वारा उद्योग और व्यापार को ऋण देने से
(C) अनुसूचित बैंकों के द्वारा रिजर्व बैंक से ऋण लेने से 
(D) जमा संग्रहण से

उत्तर :- (A) रिजर्व बैंक के द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों के क्रय विक्रय से 

46. इनमे से कौन भारतीय रिजर्व बैंक का मात्रात्मक साख नियंत्रण मूल्यांकन नहीं है ?
(A) वैधानिक नकद अनुपात
(B) वैधानिक लोचकता अनुपात
(C) बैंक दर
(D) नैतिक दृढ़ता

उत्तर :- (D) नैतिक दृढ़ता

47. केंद्रीय बैंक के द्वारा चयनात्मक साख नियंत्रण व्यवस्था को नियंत्रित किया जाना चाहिए ?
(A) जिस कार्य के लिए ऋण या साख उपलब्ध कराया जा रहा हो उसी के लिए
(B) साख की लागत के आधार पर
(C) साख की उपलब्धता के आधार पर 
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (A) जिस कार्य के लिए ऋण या साख उपलब्ध कराया जा रहा हो उसी के लिए

48. राजकोषीय नीति का प्रमुख अंग है ?
(A) भारत की कराधान नीति
(B) भारत की व्यय नीति
(C) भारत की कर्ज नीति
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (D) उपरोक्त सभी

49. निजी क्षेत्र के आंशिक भागीदारी से तात्पर्य है ?
(A) सार्वजनिक उपक्रम से
(B) संयुक्त उद्यम से 
(C) राष्टियकरण से
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर :- (B) संयुक्त उद्यम से 

50. भारत में राष्ट्रीय विनियोग कोष का गठन किया गया ?
(A) 2004 में
(B) 2008 में
(C) 2002 में
(D) 2005 में

उत्तर :- (D) 2005 में


ASHISH COMMERS CLASSES
THANK YOU.



Post a Comment

0 Comments

Close Menu