वेतन से आय (आय के स्रोत इनकम टैक्स Act 1961 के अंतर्गत )

वेतन से आय (आय के स्रोत इनकम टैक्स Act 1961 के अंतर्गत )
Income from Salary as per Income Tax Act 1961 in Hindi

Vetan se aaye hindi me, वेतन से आय को समझाइए, वेतन से आय क्या है, vetan se aay kya hai, वेतन से आय की गणना, vetan se aay ki garna, income from salary
Income from Salary 


वेतन से आय का अर्थ (Meaning of Income from Salary)


वेतन से आय का तात्पर्य किसी भी कर्मचारी को नियोक्ता या मालिक से मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं या भुगतान से है । जिस पर भारतीय आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार कर का निर्धारण किया जाता है । चाहे वह सुविधा मौद्रिक हो या गैर - मौद्रिक ।

Example :- महेश एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है । जो xyz.ltd में काम करता है । उसके कार्य के बदले किसी भी रूप में जो भी सुविधा या भुगतान उसे xyz.ltd से प्राप्त होता उसे वेतन से आय कहा जायेगा ।


किसी भी भुगतान या सुविधा को वेतन के रूप में गणना करने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है ।

1.नियोक्ता कर्मचारी संबंध [Employer - Employee relationship] :- भारतीय आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार केवल उसी भुगतान को वेतन माना जाएगा, जो किसी कर्मचारी को उसके नियोक्ता के द्वारा उसकी सेवाओं के बदले में मिले । इसी संबंध को नियोक्ता - कर्मचारी संबंध कहते हैं ।

2. रोजगार पूर्णकालिक [Fulltime] या अल्पकालिक [Part time] हो सकता है :-
यदि कोई कर्मचारी एक से अधिक नियोक्ताओं के पास अपनी सेवा देता है अर्थात कार्य करता है, तो उस अवस्था में प्रत्येक नियोक्ता के द्वारा मिलने वाला भुगतान वेतन की श्रेणी में आएगा और उस वेतन पर आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कर लगेगा ।

3. वेतन का त्याग :-
यदि किसी नियोक्ता के द्वारा देय वेतन को कर्मचारी के द्वारा त्याग दिया गया अर्थात नहीं लिया गया, तब उस स्थिति में निर्धारित भुगतान को कर दायित्व की श्रेणी में शामिल किया जाएगा ।

साधारण शब्दों में :- यदि किसी कर्मचारी का वेतन 20,000 है, लेकिन उसने उस वेतन को अपने लिए न लेकर किसी संस्था को दान कर दिया, तो उस स्थिति में संस्था को भुगतान राशि वेतन नहीं माना जाएगा, परन्तु इसको उस कर्मचारी की आय मानकर आयकर अधिनियम की धारा 80G में कर्मचारी को उतने भुगतान तक का छूट दे दिया जाएगा ।

4. वेतन का समर्पण [Surrender of Salary] :- यदि कोई कर्मचारी प्राप्त वेतन को अपनी इच्छानुसार केंद्रीय सरकार को दे देता है, तो उस स्थिति में देय राशि को वेतन नहीं माना जाएगा ।

5. कर मुक्त वेतन [Tax Free & Paid by Employee / Salary Paid Tax Free] :- यदि कर्मचारी को प्राप्त वेतन पर नियोक्ता ने कर अदा कर दिया अर्थात नियोक्ता ने कर का भार वहन कर लिया, तो इस दशा में कर्मचारी को कर नहीं देना होगा और यह कर मुक्त वेतन माना जायेगा ।

वेतन से आशय या अर्थ [Meaning of Salary]


भारतीय आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार कर्मचारी को प्राप्त मौद्रिक और गैर मौद्रिक प्रकार की सुविधाओं को वेतन माना जायेगा ।

अधिनियम की धारा 17(1) के अनुसार वेतन में सम्मिलित हैं :-

1. मूल वेतन (Basic Salary)
2. ग्रेड पे (Grade Pay)
3. Bonus (Bonus)
4. कमीशन (Commission)
5. शुल्क (Fees)
6. बकाया वेतन (Arrears of Salary)
7. अग्रिम वेतन (Advance Salary)
8. मंहगाई भत्ता (Dearness Allowance)
9. महंगाई वेतन (Dearness Pay)
10. नगर क्षतिपूर्ति भत्ता (City Compensatory Allowance)
11. अंतरिम राहत (Interim Relief)
12. विक्रय पर कमीशन (Commission on sale)
13. चिकित्सा भत्ता (Medical Allowance)
14. पर्वतीय भत्ता (Hill Area Allowance)
15. मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)
16. जनजाति क्षेत्र भत्ता (Tribal Area Allowance)
17. मनोरंजन भत्ता (Entertainment Allowance)
18. शिक्षा भत्ता (Education Allowance)
19. अनुलाभों की कर - योग्य राशि (Taxation Amount of Perquisites)
20. सीमांत लाभों की कर योग्य राशि (Taxable Amount of Fringe Benefit)
21. नियोक्ता का प्रमाणित भविष्य निधि में अंशदान (12% से अधिक रकम)
22. प्रमाणित भविष्य निधि पर ब्याज (9.5% से अधिक रकम)
23. वेतन के स्थान पर लाभ (Profit in Lieu of Salary)
24. सेवा के दौरान अर्जित छुट्टियों के संबंध में प्राप्त रकम (Amount received in respect of encashment of earned leave during service)
25. अप्रमाणित भविष्य निधि से प्राप्त रकम (Amount received from Unrecognised Provident fund)
26. अवकाश ग्रहण के बाद प्राप्त पेंशन (Pension received after retirement)

वेतन से आय शीर्षक में कर्मचारियों के प्रकार (Types of Employees under head ' Income from Salaries')


1. वे कर्मचारी जो कर योग्य आय की गणना करते समय किसी सेवा या नौकरी (Service) में कार्यरत हैं अर्थात वे सेवा से रिटायर नहीं हुए हैं ।
2. दूसरे वे कर्मचारी जिन्होंने नौकरी से या तो अवकाश ग्रहण कर लिया है या उन्होंने किसी कारण से नौकरी छोड़ दी है या किसी कारणवश उनकी सेवा से छटनी कर दी गई है ।

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu