कम्पनी अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रश्न B.Com. के लिए
Company Law Important Questions in Hindi for B.Com.
कम्पनी अधिनियम :- B.Com. के लिए
1. कम्पनी क्या है ? अर्थ एवं परिभाषा बताइए ।
2. कम्पनी के प्रकार बताइए ।
3. सरकारी कंपनी क्या है ?
4. सूत्रधारी कंपनी किसे कहते हैं ?
5. सहायक कम्पनी किसे कहते हैं ?
6. सहयोगी कंपनी से आप क्या समझते हैं ?
7. एकल व्यक्ति कंपनी से क्या आशय है ? विस्तार से समझाइए ।
8. चार्टर्ड कम्पनी क्या है ?
9. लघु कंपनी किसे कहते हैं ?
10. विदेशी कंपनी क्या है ?
11. धारा 8 कंपनी किसे कहते हैं ?
12. उत्पाद कंपनी से आप क्या समझते हैं ?
13. निजी कंपनी किसे कहते हैं ? विस्तार से समझाइए ।
14. सार्वजनिक कंपनी से आप क्या समझते हैं ?
15. कम्पनी का प्रवर्तक कौन होता है ?
16. प्रवर्तक के दायित्वों को समझाइए ।
17. पार्षद सीमा नियम किसे कहते हैं ? विस्तार से समझाइए ।
18. कम्पनी का पार्षद अंतर्नियम क्या होता है ? विस्तार पूर्वक समझाइए ।
19. पार्षद अंतर्नियम की विषय वस्तु क्या है ?
20. पार्षद सीमा नियम के विभिन्न वाक्यों को समझाइए ।
21. प्रविवरण किसे कहते हैं ? प्रविवरण निर्गमन के उद्देश्यों को समझाइए ।
22. प्रविवरण के तत्वों को समझाइए ।
23. प्रविवरण निर्गमित करने की प्रक्रिया का उल्लेख कीजिए ।
24. प्रविवरण के प्रकारों को समझाइए ।
25. अंश किसे कहते हैं ? विस्तार से समझाइए ।
26. अंश के प्रकार को समझाइए ।
27. समता अंश किसे कहते हैं ? समझाइए ।
28. पूर्वाधिकार अंश किसे कहते हैं ? समझाइए ।
29. पूर्वाधिकार अंशों के प्रकारों को बताइए ।
30. निदेशक / संचालक किसे कहते हैं ?
31. कम्पनी निदेशक के अधिकारों एवं कर्तव्यों को समझाइए ।
32. कंपनियों में निदेशकों की संख्या बताइए ।
33. महिला निदेशक से आप समझते हैं ? महिला निदेशक की नियुक्ति को भी समझाइए ।
34. स्वतंत्र निदेशक किसे कहते हैं ? स्वतन्त्र निदेशक की नियुक्ति , भूमिका एवं कर्तव्यों को विस्तार से समझाइए ।
35. स्वतंत्र निदेशक कौन नही हो सकता ?
36. स्वतंत्र निदेशक की भूमिका बताइए ?
37. स्वतंत्र निदेशक की नियुक्ति कैसे होती है ?
38. निदेशकों की नियुक्ति कैसे होती है ? इसकी विधियों को बताइए ।
39. प्रथम निदेशक किसे कहते हैं ? इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया बताइए ।
40. अनुवर्ती निदेशक किसे कहते हैं ? इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया बताइए ।
41. अतिरिक्त निदेशक किसे कहते हैं ?
42. वैकल्पिक निदेशक किसे कहते हैं ?
43. मनोनित या नामित निदेशक कौन होता है ?
44. आकस्मिक रिक्तता से आप क्या समझते हैं ?
45. संचालक के नियुक्ति की योग्यताएं बताएं ।
46. संचालक के त्याग पत्र को समझाइए ।
47. संचालकों के निष्कासन से आप क्या समझते हैं ?
48. कम्पनी की सभा से आप क्या समझते हैं ? इसके प्रकारों को समझाइए ।
49. कम्पनी की वार्षिक साधारण सभा क्या है ? विस्तार पूर्वक समझाइए ।
50. कम्पनी की असाधारण सामान्य सभा क्या है ? विस्तार पूर्वक समझाइए ।
51. कम्पनी के समापन से आप क्या समझते हैं ?
52. कम्पनी समापन की विधियों को बताइए ।
53. ट्रिब्यूनल के द्वारा कंपनी का समापन क्या है ?
54. कम्पनी के समापन के समय ट्रिब्यूनल की शक्तियों की व्याख्या कीजिए ।
55. कम्पनी के ऐच्छिक समापन से आप क्या समझते हैं ?
56. कम्पनी समापक एवं उसकी नियुक्तियों के बारे में बताइए ।
57. कम्पनी समापक को हटाने के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालिए ।
58. कम्पनी के अधिकारों से परे सिद्धान्त को समझाइए ।
59. न्यूनतम पार्थित धनराशि किसे कहते हैं ?
60. कंपनियों द्वारा अंशों का स्वयं क्रय क्या है ?
61. आंतरिक प्रबंध के सिद्धांत की व्याख्या कीजिए ।
62. अंशों के आवेदन संबंधित वैधानिक प्रावधानों को बताइए ।
63. समामेलन प्रमाण पत्र एवं व्यापार शुरू करने के प्रमाण पत्र में अंतर बताइए
64. पार्षद सीमा नियम एवं पार्षद अंतर्नियम में अंतर बताइए ।
65. अंश प्रमाण पत्र एवं अधिपत्र में अंतर बताइए ।
66. कम्पनी एवं साझेदारी व्यवसाय में अंतर बताइए ।
67. निजी कंपनी एवं सार्वजनिक कंपनी में अंतर बताइए ।
68. अंश एवं ऋण पत्र में अंतर बताइए ।
69. अंश एवं स्कंध में अंतर बताइए ।
70. अंशों के स्थानांतरण एवं हस्तांतरण में अंतर बताइए ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !