इनकम टैक्स के महत्वपूर्ण प्रश्न हिन्दी में

आयकर अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रश्न हिन्दी में 
Income Tax Important Questions in Hindi

income tax important quwstions for b.com in hindi, income tax important questions for b com 2021, income tax hindi questions, income tax in hindi, tax
Income Tax Important Questions in Hindi

1. कर किसे कहते हैं ? इसके प्रकार बताइए ।
2. कर क्यों लगाया जाता है ?
3. आयकर विभाग से आप क्या समझते हैं ?
4. आयकर कौन देता है ?
5. वित्त अधिनियम किसे कहते हैं ?
6. आयकर की विशेषता बताइए ।
7. आयकर लगाने के उद्देश्य बताइए ।
8. स्वास्थ्य एवं शिक्षा उपकर किसे कहते हैं ?
9. सीमांत राहत किसे कहते हैं ?
10. आयकर गणना की प्रक्रिया को समझाइए ।
11. आयकर का इतिहास संक्षेप में बताइए ।
12. अग्रिम कर किसे कहते हैं ? विस्तार पूर्वक समझाइए ।
13. आयकर किसे कहते हैं ?
14. आयकर के स्रोत बताइए ।
15. कर निर्धारण वर्ष किसे कहते हैं ?
16. पूर्व कर निर्धारण वर्ष किसे कहते हैं ?
17. भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार व्यक्ति से क्या तात्पर्य है ?
18. कुल सकल आय किसे कहते हैं ?
19. कुल आय किसे कहते हैं ?
20. कुल सकल आय एवं कुल आय में अंतर बताइए ।
21. आकस्मिक आय से क्या आशय है ?
22. भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार कृषि आय से क्या तात्पर्य है ? विस्तार से        समझाइए ।
23. भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार आय से क्या तात्पर्य है ?
24. कृषि आय की विशेषता बताइए ।
25. कृषि आय का वर्गीकरण कीजिए ।
26. भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार कर मुक्त आय से क्या तात्पर्य है ?
27. भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार निवासी कौन है ? निवासी के आय की गणना      कैसे की जाती है ।
28. वेतन से प्राप्त आय से आप क्या समझते हैं ?
29. मकान किराया भत्ता क्या है ? समझाइए ।
30. मनोरंजन भत्ता किसे कहते हैं ? 
31. शिक्षा भत्ता किसे कहते हैं ?
32. मूल वेतन से क्या तात्पर्य है ?
33. अधिलाभ (Bonus) से क्या आशय है ?
34. कमीशन किसे कहते हैं ?
35. स्वास्थ्य भत्ता किसे कहते हैं ?
36. पेंशन किसे कहते हैं ? विस्तार पूर्वक समझाइए । इसके प्रकारों की भी व्याख्या          कीजिए।
37. वेतन से प्राप्त आय गणना की प्रक्रिया समझाइए ।
38. भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार भत्ता किसे कहते हैं ? इसके प्रकारों की          व्याख्या कीजिए ।
39. भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार अधिलाभ क्या है ? इसके प्रकारों की व्याख्या      कीजिए ।
40. वेतन के अंतर्गत कटौतियों की गणना कीजिए ।
41. भविष्य निधि या भविष्य निधि खाता किसे कहते हैं ? इसके प्रकारों को भी समझाइए ।
42. उपदान (Gratuity) किसे कहते हैं ? विस्तार से समझाइए ।
43. मकान से प्राप्त आय से क्या तात्पर्य है ? विस्तार से समझाइए ।
44. मकान से आय के अंतर्गत मकान से आप क्या समझते हैं ? 
45. नगरपालिका कर किसे कहते हैं ? 
46. उचित किराया (Fair Rent) किसे कहते हैं ?
47. मानक किराया (Standard Rent) क्या है ?
48. अप्राप्त किराया (Unrealized Rent) किसे कहते हैं ?
49. समग्र किराया (Composite Rent) किसे कहते हैं ?
50. मकान से आय की गणना की प्रक्रिया को समझाइए ।
51. भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार ह्रास किसे कहते हैं ? 
52. भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार ह्रास की दरों को समझाइए ।
53. ह्रास की गणना कैसे की जाती है ? विस्तार से समझाइए ।
54. अवशोषित मूल्य ह्रास किसे कहते हैं ? बताइए ।
55. आयकर अधिनियम के अनुसार व्यवसाय से क्या आशय है ?
56. आयकर अधिनियम के अनुसार पेशे से क्या तात्पर्य है ?
57. व्यवसाय एवं पेशे से क्या तात्पर्य है ? विस्तार से समझाइए ।
58. व्यवसाय एवं पेशे के अंतर्गत किन आयों को सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
59. व्यवसाय एवं पेशे के आय की गणना कैसे की जाती है ? सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार      से समझाइए ।
60. मानी गई आय (Deemed Income) से आप क्या समझते हैं ?
61. पूंजी लाभ से क्या तात्पर्य है ?
62. पूंजीगत संपत्ति किसे कहते हैं ?
63. पूंजीगत संपत्तियों के प्रकारों की विवेचना कीजिए ।
64. पूंजीगत संपत्तियों के हस्तांतरण से क्या आशय है ?
65. लघु अवधि पूंजीगत संपत्ति एवं दीर्घावधि पूंजीगत संपत्ति में क्या अंतर है ?
66. पूंजी लाभ की गणना कैसे की जाती है ?
67. भूमि एवं भवन पर पूंजी लाभ की गणना कीजिए ।
68. पूंजी लाभ में छूट को समझाइए ।
69. भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार अन्य स्रोतों से आय का क्या तात्पर्य है ?
70. अन्य स्रोतों से आय शीर्ष के अंतर्गत कौन कौन से आय सम्मिलित हैं ?
71. आयकर अधिनियम के अंतर्गत लाभांश को समझाइए ।
72. आयकर अधिनियम के अंतर्गत प्रतिभूतियों पर ब्याज को समझाइए ।
73. आयकर अधिनियम के अंतर्गत प्रतिभूतियों के प्रकारों की विवेचना कीजिए ।
74. ब्याज के उन स्रोतों को बताइए जिन पर लगे कर पर किसी भी प्रकार का छूट नहीं        मिलता ।
75. सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? विस्तार से समझाइए ।
76. उन विशेष सरकारी प्रतिभूतियों के नाम बताइए, जिन पर ब्याज देय है ।
77. आयकर अधिनियम के अंतर्गत प्रतिभूतियों के अलावा अन्य किन किन स्रोतों पर आय        लगता है ?
78. आयकर अधिनियम के अनुसार संपत्ति किसे कहते हैं ? समझाइए ।
79. आयकर प्राधिकरण किसे कहते हैं ? इसके प्रकारों एवं प्रावधानों को समझाइए ।
80. कर मुक्त आय के स्रोतों को समझाइए ।
81. प्रत्यक्ष कर केंद्रीय बोर्ड की शक्तियों को बताइए ।
82. आयकर निदेशक की शक्तियों को बताइए ।
83. मुख्य आयकर कमिश्नर की शक्तियां कौन कौन सी हैं ?
84. आयकर अधिकारी की शक्तियां बताइए ।
85. आयकर Inspector की शक्तियां बताइए ।
86. आयकर निर्धारण किसे कहते हैं ? समझाइए ।
87. आयकर अधिनियम के अंतर्गत Clubbing of Income किसे कहते हैं ?
88. Sustantial Interest का क्या अर्थ है ?
89. बेनामी संपत्ति किसे कहते हैं ? बताइए ।
90. Set off Carry Forward of Loss का अर्थ बताइए ।
91. घाटे को Set off और Carry Forward करने के प्रावधानों को समझाइए ।
92. पूंजी घाटा किसे कहते हैं ? समझाइए ।
93. आयकर अधिनियम के अंतर्गत कुल सकल आय से कटौतियों सहित इसके प्रावधानों को      समझाइए ।
94. धारा 80C के अंतर्गत कटौतियों की गणना कीजिए ।
95. अनुदान पे कटौतियों की गणना कीजिए ।
96. भारतीय आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कर योग्य आय की गणना कीजिए      और साथ ही साथ इसके प्रावधानों को भी समझाइए ।
97. भारतीय आयकर अधिनियम के अंतर्गत Deduction At Source को समझाइए ।
98. PAN किसे कहते हैं ? बताइए ।
99. आयकर अधिनियम के अनुसार आधार और पैन की उपयोगिता बताइए ।
100. कर निर्धारण की प्रक्रिया को समझाइए ।
101. कर निर्धारण के प्रकार बताइए ।
102. आयकर अधिनियम के अंतर्गत पेनल्टी को समझाइए ।
103. अपील और सुनवाई को समझाइए ।
104. Tax Planning किसे कहते हैं ?
105. Tax Planning के उद्देश्य बताइए ।
106. Tax Planning के प्रकार बताइए ।
107. Tax Planning के Methods बताइए ।
108. भारत में प्रत्यक्ष कर के ढांचे को समझाइए ।
109. Tax Avoidance किसे कहते हैं ?
110. Tax Evasion किसे कहते हैं ?
111. करों का Refund और Recovery क्या है ? बताइए ।
112. Tax Management किसे कहते हैं ?
113. HUF के करों का निर्धारण कैसे होता है ? बताइए ।
114. Firm के करों का निर्धारण कैसे होता है ? बताइए ।
115. AOP और BOI में क्या अंतर है ?
116. Income tax भरने की प्रक्रिया एवं प्रावधानों को बताइए ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu