लागत एवं प्रबंधकीय लेखांकन में अंतर

लागत एवं प्रबंधकीय लेखांकन में अंतर
Difference Between Cost Accounting and Management Accounting in Hindi

Lagat aur Prabandhkiya lekhankan me antar 



1.

  • लागत लेखांकन केवल मात्रात्मक पहलुओं को अभिलेखीकरण या सूचीबद्ध किया जाता  है |

  • प्रबंधकीय लेखांकन में मात्रात्मक पहलुओं के साथ-साथ गुणात्मक पहलुओं को भी रिकॉर्ड किया जाता है |

2.

  • लागत लेखांकन का उद्देश्य वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन लागत को बताना और ज्ञात करना है |

  • प्रबंधकीय लेखांकन का उद्देश्य प्रबंध समिति प्रबंधकों को योजना निर्माण एवं सहकारिता बनाए रखने के लिए सूचनाओं को उपलब्ध कराना है |

3.


  • लागत लेखांकन केवल लागत के बारे में बताता है |

  • जबकि प्रबंध की लेखांकन का क्षेत्र बहुत बढ़िया तो यानी बड़ा होता है इसलिए यह वित्तीय लेखांकन बजटिंग कराधान तथा योजना निर्माण के बारे में बताता है |

4.


  • वित्तीय लेखांकन औद्योगिक विकास को बढ़ावा देता है |

  • प्रबंधकीय लेखांकन आधुनिक व्यवसाय संसार की आवश्यकताओं को पूरा कर उनके विकास की बात करता है |

5.


  • लागत लेखांकन के द्वारा विभिन्न प्रकार के सिद्धांतों एवं प्रक्रियाओं का प्रयोग विभिन्न उत्पादों की लागत के आधार पर किया जाता है |

  • जबकि प्रबंधकीय लेखांकन के द्वारा किसी भी प्रकार के विशेष नियमों और विनियमों का पालन नहीं किया जाता है |


ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu