लागत लेखांकन और वित्तीय लेखांकन में अंतर

लागत लेखांकन और वित्तीय लेखांकन में अंतर
Difference Between Cost Accounting and Financial Accounting in Hindi
lagat aur vittiya lekhankan me antar


1. 

  • लागत लेखांकन व्यवसाय के लागत को बताता है जिससे लागत पर नियंत्रण कर के व्यवसायिक फैसले लिए जा सकें |

  • वित्तीय लेखांकन व्यवसाय की स्थिति को बताता है।


2. 

  • लागत लेखांकन में केवल लागत अभिलेखों का वर्गीकरण प्रस्तुतीकरण एवं विश्लेषण किया जाता है |

  • वित्तीय लेखांकन में सभी अभिलेखों का मौद्रिक रूप में वर्गीकरण प्रस्तुतीकरण एवं उनका विश्लेषण किया जाता है |
3.

  • लागत लेखांकन में ऐतिहासिक लेखों के साथ-साथ पूर्व निर्धारित लागत का भी अभिलेखीकरण किया जाता है |

  • वित्तीय लेखांकन में ऐतिहासिक अभिलेखों का लेखांकन किया जाता है |

4.


  • लागत लेखांकन में लागत लेखांकन से प्राप्त सूचनाओं का उपयोग अधिकतर आंतरिक प्रबंधकों द्वारा किया जाता है परंतु कभी-कभी नियामक प्राधिकरण संस्थाओं के द्वारा भी किया जाता है।

  • वित्तीय लेखांकन में वित्तीय लेखांकन से प्राप्त वित्तीय विवरणों का उपयोग अंश धारियों दिन दारू वित्तीय विश्लेषक को सरकार तथा अन्य वित्तीय संस्थाओं के द्वारा किया जाता है |

5.

  • लागत लेखांकन लागत की विभिन्न तत्वों एवं वस्तुओं जैसे उत्पादन प्रक्रिया कार्य प्रचालन अनुबंध आदि के लागत को बताता है | 

  • वित्तीय लेखांकन व्यवसाय के लाभ हानि को बताता है |

6.

  • लागत लेखांकन में लागत अभिलेख एवं विवरण लागत के अनुसार आवश्यकता अनुसार बनाए जाते हैं |

  • वित्तीय लेखांकन में वित्तीय विवरण सामान्यतः वर्ष में एक बार तैयार किया जाता है |

7.

  • लागत लेखांकन में विवरणों की प्रस्तुति हेतु कोई विशेष प्रारूप नहीं बताया गया है |

  • वित्तीय लेखांकन में वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने के लिए कंपनी अधिनियम में विधान स्वरूप एक प्रारूप बताया गया है |


ASHISH COMMERCE CLASSES 
THANK YOU.


Post a Comment

0 Comments

Close Menu