भारत में मुद्रा पूर्ति के मापक (Measures of money supply in India)

भारत में मुद्रा पूर्ति के मापक
 (Measures of money supply in India

भारत में मुद्रा पूर्ति के मापक  (Measures of money supply in India) bharat me mudra purti ke mapak, mudra purti ke mapak, mudra purti, mudra hindi me
Measures of money supply in India

Introduction

भारत में, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) चार प्रमुख उपायों का उपयोग करके धन आपूर्ति को मापता है और निगरानी करता है । जिन्हें M1, M2, M3 और M4 के रूप में दर्शाया जाता है। इन उपायों में उनकी तरलता के आधार पर वर्गीकृत धन के विभिन्न रूप शामिल हैं ।
मुद्रा पूर्ति के द्वितीय कार्यकारी दल (Second Working group of money Supply) की सिफारिशों के आधार पर अप्रैल 1977 से भारतीय रिजर्व बैंक भारत में मुद्रा पूर्ति का आकलन चार संघटको की सहायता से करता है जो इस प्रकार से है :- 
 1. M1
 2. M2
 3. M3
 4. M4


1. M1 अर्थात् मुद्रा की पूर्ति की संकुचित धारणा (M1 or Narrow Concept of Supply Money) - भारत जैसे अर्द्धविकसित देश के लिए मुद्रा की पूर्ति की संकुचित धारणा अर्थात M1 सबसे अधिक महत्वपूर्ण है । 
मुद्रा पूर्ति की इस अवधारणा अर्थात M1 के अन्तर्गत अग्रलिखित तत्वों को समिलित किया जाता हैं: 
A. जनता के पास करेंसी (currency with the public) 
B. बैंको मे माँग जमा (Demand Deposit with the Banks) 
C. रिज़र्व बैंक के पास अन्य जमा (Other Deposit with the Reserve Bank) 

Formula :- 

 
M1= जनता के पास करेंसी (C) + बैंक की जमा (DD) + रिज़र्व बैंक के पास अन्य जमा (OD) 


2. मुद्रा की पूर्ति M2 धारणा (M2 concept of supply of Money) - इसमें M1 के अतिरिक्त डाकघरों के बचत बैंको की समस्त जमा को शामिल किया गया है ,  

Formula :- 

M2= M1 + डाकघरों के बचत बैंको मे जमा

3. M3 या मुद्रा की पूर्ति की बिस्तृत धारणा (M3 or Border Concept of the Supply of Money) - मुद्रा की पूर्ति की बिस्तृत धारणा में M1 (जनता के पास करेंसी + जमा + रिज़र्व बैंक के पास अन्य जमा) ke अतिरिक्त बैंको की सावधि जमा (Time Deposit) भी शामिल की जाती हैं

Formula :- 
M3 = M1 + बैंको की सवाधि जमा 

4. मुद्रा की पूर्ति की M4 धारणा (M4 Concept of the Supply of Money) - M4 मुद्रा की पूर्ति की सबसे अधिक विस्तृत धारणा है इसके अंतर्गत M3 ke अतिरिक्त डाकघरों की कुल जमा शामिल होती है चाहे ये बचत बैंको द्वारा की जाए या अन्य स्कीमों द्वारा की जाए। 

Formula :- 

M4 = M3 + डाकघरों की कुल जमा

© ASHISH COMMERCE CLASSES

THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu