स्कंध विनिमय (शेयर बाजार) किसे कहते हैं ? (Stock Exchange in Hindi)

स्कंध विनिमय (शेयर बाजार) किसे कहते हैं ? 
(Stock Exchange in Hindi)

skandh vinimay kya hai, स्कंध विनिमय (शेयर बाजार) किसे कहते हैं   (Stock Exchange in Hindi) skandh vinimay, bharat me vipran vyavhar, security market
(Stock Exchange in Hindi)

स्कंध विनिमय का अर्थ (Meaning of Stock Exchange)


स्कंध विनिमय से आशय ऐसे संगठित बाजार से है जहां अंशों, ऋणपत्रों एवं अन्य वित्तीय प्रतिभूतियों का क्रय, विक्रय होता है । 

स्कंध विनिमय की परिभाषा (Definition of Stock Exchange in Hindi)


भारतीय प्रतिभूति (नियमन) अधिनियम, 1956 [Securities Contract (Regulation) Act 1956] के अनुसार :- स्कंध विपणि का आशय व्यक्तियों की समामेलित संस्था से है , जिसका गठन प्रतिभूतियों के क्रय - विक्रय अथवा उनमें व्यापार करने के कार्य में सहायता पहुंचाने और नियमित अथवा नियंत्रित करने के उद्देश्य से किया जाता है । 

स्कंध विनिमयों की विशेषताएं (Characteristics of Stock Market)


1. प्रतिभूतियों में व्यवहार (Transactions of Securities) 
2. कार्य नियम एवं आदेशों के अनुसार (Working according to Rules and Orders)
3. संगठित बाजार (Organised Market)
4. पूंजी बाजार का नियंत्रण (Controlling of Capital Market)
5. केवल अनुसूचित प्रतिभूतियों में व्यवहार (Transaction in listed securities only)
6. केवल अधिकृत व्यक्तियों के बीच व्यवहार (Transaction with authorised individuals only)

स्कंध विनिमयों के कार्य (Functions of Stock Market)


1. प्रतिभूतियों का तात्कालिक बाजार (Immediate Market of Securities)
2. निवेशकों की सुरक्षा (Safety of Investors)
3. प्रतिभूतियों के मूल्यों पर निरंतर प्रसार (Continuous Expansion of Value of Securities)
4. पूंजी सृजन में सहायता (Helps in Capital Creation)
5. उपक्रमों में पूंजी का लाभपूर्ण प्रवाह (Gainful Flow of Capital in Enterprises)


© ASHISH COMMERCE CLASSES

THANK YOU.


Post a Comment

0 Comments

Close Menu