सहायक कंपनी क्या है ? (Subsidiary Company in Hindi)

सहायक कंपनी क्या है ? 
(Subsidiary Company in Hindi) 

(Subsidiary Company in Hindi) 

सहायक कंपनी का अर्थ (Meaning of Subsidiary Company)


सहायक कंपनी से आशय ऐसी कंपनियों से है जिन कंपनियों का किसी अन्य या उनकी सूत्रधारी कंपनी के पास 50% या उससे अधिक का अंश या हिस्सा है । 

उदाहरण :- A Ltd. उसकी सूत्रधारी कंपनी B Ltd.की सहायक कंपनी है । क्योंकि B Ltd. के पास A Ltd. के 50% से अधिक अंश हैं या हिस्सेदारी है ।

सहायक कंपनी की परिभाषा (Definition of Subsidiary Company)


भारतीय कंपनी अधिनियम अधिनियम की धारा 2013 की धारा 2(87) के अनुसार :- किसी अन्य कंपनी के संबंध में (जिसे सूत्रधारी कंपनी कहा जाता है) सहायक कंपनी या ' सहायक ' का आशय ऐसी कंपनी से है, जिसमें :- 

1. संचालक मंडल के गठन पर नियंत्रण :- सूत्रधारी कंपनी इस सहायक कंपनी के संचालक मंडल के गठन पर नियंत्रण करती है, या
2. आधे से अधिक मताधिकार पर नियंत्रण :- इसकी स्वयं या इसकी एक से अधिक सहायक कंपनियों को मिलाकर कुल अंश पूंजी के आधे से अधिक भाग पर सूत्रधारी कंपनी नियंत्रण रखती हो ।

(Refer Book for Details)

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के द्वारा जारी लेखांकन प्रमाप - 21 के अनुसार, एक सहायक कंपनी एक ऐसा उपक्रम है जो अन्य उपक्रम (मूल उपक्रम) द्वारा नियंत्रित होती है । 

पूर्णतः स्वामित्व और आंशिक स्वामित्व वाली सहायक कम्पनियां 
(Wholly Owned and Partly Owned Subsidiary Companies)

पूर्णतः स्वामित्व वाली सहायक कंपनी :- पूर्णतः स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वह कंपनी है जिसके सभी अंश 100% मताधिकार के साथ सूत्रधारी कंपनी के स्वामित्व में होते हैं । ऐसी कंपनी के अल्पपक्ष का हित (Minority Interest) कोई नहीं होता ।

आंशिक स्वामित्व वाली सहायक कंपनी :- आंशिक स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वह कंपनी है, जिसके बहुमत अंश (50% से अधिक) सूत्रधारी कंपनी के स्वामित्व में होते हैं, लेकिन पूरे अंश सूत्रधारी कंपनी के स्वामित्व में नहीं होते । इसी वजह से, इन कंपनियों में अल्पपक्ष का हित भी होता है । 

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.





Post a Comment

0 Comments

Close Menu