ग्रामीण विपणन वातावरण क्या है ? (Rural Marketing Environment in Hindi)

ग्रामीण विपणन वातावरण क्या है ?
(Rural Marketing Environment in Hindi)

gramin-vipnan-vatavaran-kise-kahte-hai, ग्रामीण विपणन वातावरण क्या है  (Rural Marketing Environment in Hindi) marketing practices in india in hindi
ग्रामीण विपणन वातावरण क्या है ?

ग्रामीण विपणन वातावरण का अर्थ (Meaning of Rural Marketing Environment in Hindi) :-


 ग्रामीण इलाकों में किसी व्यवसाय के द्वारा की जा रही विपणन संबंधी क्रियाओं से संबंधित परिस्थितियों को ग्रामीण विपणन वातावरण के रूप में जाना जाता है । यदि कोई कंपनी या कोई व्यापारी किसी ग्रामीण क्षेत्र में अपने द्वारा उत्पादित या क्रय किए गए वस्तुओं का विक्रय या पुनर्विक्रय करना चाहता है तो वह उस क्षेत्र का विधिवत अध्ययन करता है वहां के लोगों के खान - पान , रहन - सहन, आय और व्यय करने की क्षमता आदि का अध्ययन करने के साथ - साथ विश्लेषण भी करता है । 

ग्रामीण विपणन वातावरण की परिभाषा (Definition of Rural Marketing Environment in Hindi) 


फिलिप कोटलर के अनुसार :- ग्रामीण विपणन वातावरण में उन सभी घटकों को शामिल किया जाता है जो विपणन प्रबंधक की योग्यता को प्रभावित करते हैं ।

डबल्यू ए पराइड के अनुसार :- ग्रामीण विपणन वातावरण में वे सभी बाहरी शक्तियां शामिल हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संसाधनों की प्राप्ति व उत्पाद के निर्माण को प्रभावित करती हैं ।

ग्रामीण विपणन वातावरण के प्रकार या श्रेणियां (Types or Categories of Rural Marketing Environment)


1. जनसांख्यिकीय (Demographic Environment)
2. आर्थिक वातावरण (Economic Environment)
3. भौतिक वातावरण (Physical Environment)
4. सामाजिक - सांस्कृतिक वातावरण (Socio - cultural Environment)
5. तकनीकी पर्यावरण (Technical Environment)
6. अवसंरचनात्मक वातावरण (Infrastructure Environment)
7. उधार देने वाली संस्थाएं (Loan Providing Organisation)
8. फुटकर विक्रय की दुकानें (Retail Outlets)


© ASHISH COMMERCE CLASSES

THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu