जीएसटी में आउटपुट टैक्स की गणना (Calculation of Output Tax in GST)

जीएसटी में आउटपुट टैक्स की गणना
 (Calculation of Output Tax in GST)

जीएसटी में आउटपुट टैक्स की गणना (Calculation of Output Tax in GST), gst me output tax ki ganana hindi, gst in hindi for bcom, gst me output tax
Calculation of Output Tax in GST


1. वस्तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति पर लागू जीएसटी दर का निर्धारण ।
2. आईजीएसटी एक्ट, सीजीसीटी एक्ट एवं एसजीएसटी एक्ट के अधीन प्रत्येक राज्य में (जहां GSTIN है ) सकल आवर्त (Aggregate Turnover) का निर्धारण ।
3. निम्नांकित श्रेणियों में प्रत्येक अधिनियम के अधीन कर योग्य पूर्तियों के सकल आवर्त का निर्धारण ।
• माल पर लागू दर के अनुसार ।
• सेवा पर लागू दर के अनुसार ।
4. संबंधित आवर्त को लागू कर की दर से गुणा करना ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES

THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu