विज्ञापन बजट किसे कहते हैं ? (Advertising Budget in Hindi)

विज्ञापन बजट किसे कहते हैं ?
 (Advertising Budget in Hindi)

vigyapan budget kya hai, विज्ञापन बजट किसे कहते हैं   (Advertising Budget in Hindi), vigyapan hindi me, advertising in hindi for bcom , marketing A
 (Advertising Budget in Hindi)

विज्ञापन बजट का अर्थ (Meaning of Advertising Budget) 


विज्ञापन बजट से आशय भविष्य में विज्ञापन पर किए जाने वाले खर्चों से संबंधित योजना बनाने से है । इसके अंतर्गत कोई भी कंपनी आने वाले समय में विज्ञापन पर कितने और कब - कब व्यय करने वाली है इससे संबंधित सभी प्रकार की योजनाएं विपणन प्रबंधक के द्वारा तैयार की जाती हैं । 

जब कोई भी कंपनी अपने उत्पाद से संबंधित सूचनाएं विज्ञापन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहती है तो इस कार्य के लिए कंपनी को धन व्यय करना होता है । अब कंपनी विज्ञापन हेतु उस धन को किस तरह से व्यय करेगी और किस तरह से विज्ञापन करेगी इसके लिए एक निश्चित योजना बनाती है । चूंकि यह योजना विज्ञापन से संबंधित और भविष्यकालीन होती है अतः इसे विज्ञापन बजट कहा जाता है । 

विज्ञापन बजट में सम्मिलित मदें (Item of Expenses Included in the Advertising Budget)


1. विज्ञापन माध्यम की लागत 
2. विज्ञापन उत्पादन व्यय
3. अनुसंधान व्यय
4. प्रशासनिक व्यय

विज्ञापन बजट को निर्धारित करने वाले तत्व (Elements determinig amount of Advertising Budget)


1. व्यवसाय का आकार (Size of Business)
2. व्यवसायिक स्थल (Location of Business)
3. व्यापार की स्थित (Business Condition)
4. व्यवसाय की उम्र (Age of Business)
5. प्रतियोगिता (Competition)
6. व्यवसाय की विक्रय नीति (Merchandising Policy of Business)
7. व्यापारिक क्षेत्र (Size of Trading Area)
8. पुराना अनुभव (Past Experience)

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu