विज्ञापन योजना क्या है ? (Advertising Planning in Hindi)

विज्ञापन योजना क्या है ? .

(Advertising Planning in Hindi)


vigyapan yojna kya hota hai, विज्ञापन योजना क्या है ? (Advertising Planning in Hindi),  vigyapan yojna se aap kya samajhte hai, advertisement in hindi
Advertising Planning in Hindi


किसी भी कंपनी के समुचित विकास के लिए यह आवश्यक है कि उसके व्यापार से संबंधित सारी क्रियाएं सही तरीके से संचालित हों । इसमें विज्ञापन भी शामिल होता है । चूंकि विज्ञापन के द्वारा ही उत्पाद से संबंधित सूचनाएं लोगों तक पहुंचाई जाती हैं । इसलिए अन्य प्रबंधकीय कार्यों की तरह विज्ञापन का नियोजन भी अति आवश्यक हो जाता है । विपणन प्रक्रिया में विपणन योजना जितना ही प्रभावशाली होगा उतना ही प्रभावशाली विज्ञापन योजना भी होगा । विज्ञापन योजना को निम्न रूपों में समझा जा सकता है :- 


1. सूक्ष्म तथा स्थूल पर्यावरण का अध्ययन (Study of Macro and Micro Environment)

2. संगठनात्मक लक्ष्यों की स्थापना (Setting of Organisational Goals)

3. लक्ष्य बाजार को परिभाषित करना (Defining target market)

4. बाजार अनुसंधान का संवहन (Conducting the Marketing Research)

5. विपणन उद्देश्यों को परिभाषित करना (Defining Marketing Objectives)

6. बाजार की योजना तैयार करना (Designing the Market Plans)

7. विज्ञापन रणनीति का निर्धारण (Determining the Advertising Strategy)

8. विज्ञापन लक्ष्यों का निर्धारण (Determinig the Advertising Goals)

9. विज्ञापन बजट की तैयारी (Preparation of Advertising Budget)

10. विज्ञापन योजना का परीक्षण (Testing the Advertising Plan)

11. विज्ञापन योजना का क्रियान्वयन (Executing the Advertising Plan)

12. विज्ञापन योजना का मूल्यांकन (Evaluation Advertising Plan)


© ASHISH COMMERCE CLASSES

THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu