थोक विक्रेता किसे कहते हैं ? (Meaning & Definitions of Wholesaler)

थोक विक्रेता किसे कहते हैं ?
 (Meaning & Definitions of Wholesaler)

thok vikreta kise kahate hain, थोक विक्रेता किसे कहते हैं ?  (Meaning & Definitions of Wholesaler) thok vikreta se aap kya samajhte hai, thok vikreta
 (Meaning & Definitions of Wholesaler)

थोक विक्रेता का अर्थ (Meaning of Wholesaler in Hindi)


थोक विक्रेता से आशय उस व्यक्ति या व्यवसाय से है जो खुदरा या फुटकर विक्रेताओं या अन्य व्यावसायिक उपक्रमों को बड़ी मात्रा में सामान बेचता है जो अंतिम उपभोक्ता नहीं हैं । थोक विक्रेता वस्तुएं उत्पादक से सीधा खरीदकर फुटकर विक्रेताओं को बेचता है । थोक विक्रेता का किसी भी तरीके से उपभोक्ता से कोई भी संबंध नहीं होता है ।

थोक विक्रेता की परिभाषा (Definition of Wholesaler in Hindi)


1. विलियम जे. स्‍टाण्‍टन के अनुसार,'' थोक व्‍यवसाय के अन्‍तर्गत उन लोगों को उत्‍पाद या सेवाओं का विक्रय करना और उसमें प्रत्‍यक्ष रूप से सम्‍बन्धित सभी क्रियाओं को करना सम्मिलित है जो पुनविक्रय या व्‍यावसायिक प्रयोग के उद्धेश्‍य से खरीदते है।''

2. लिप्‍सन एवं डॉर्लिग के शब्‍दों में,'' थोक विक्रेता वह मध्‍यस्‍थ है जिसके ग्राहक व्‍यावसायिक उद्धेश्‍य से लाभर्जन से प्रेरित होकर माल क्रय करते है।''

थोक विक्रेता के कार्य (Functions of Wholesaler)


1. जोखिम वहन करना
2. वित्तपोषण
3. वितरण
4. भंडारण
5. संयोजन
6. फुटकर विक्रेता को वस्तुएं बेचना
7. उत्पादक से वस्तुएं खरीदना 

© ASHISH COMMERCE CLASSES

THANK YOU.



Post a Comment

0 Comments

Close Menu