फुटकर विक्रेता किसे कहते हैं ?
(Meaning & Definitions of Retailer)
फुटकर विक्रेता का अर्थ (Meaning of Retailer in Hindi)
फुटकर विक्रेता से आशय ऐसे विक्रेता से है जो थोक विक्रेता और उपभोक्ता के बीच मध्यस्थ का काम करता है , जो उपभोक्ता से सीधा संपर्क रखता है तथा उसे फुटकर में उसकी सुविधानुसार वस्तुओं को उपलब्ध कराता है । फुटकर विक्रेता थोक विक्रेताओं से थोक में वस्तुओं को खरीदता है तथा अंतिम उपभोक्ता को न्यूनतम से न्यूनतम मात्रा में बेचता है ।
फुटकर विक्रेता की परिभाषा (Definition of Retailer in Hindi)
1. विलियम जे.स्टेण्टन के अनुसार,'' एक फुटकर व्यापारी या फुटकर भण्डार एक ऐसा व्यावसायिक उपक्रम है जो प्राथमिक रूप से अन्तिम उपभोक्ताओं को गैर-व्यावसायिक प्रयोग के लिए विक्रय करता है।''
2. अमेरिकन मार्केटिंग ऐसोसिएशन के शब्दों में,'' एक फुटकर व्यापारी व्यवसायी है या एक एजेन्ट है, जिसका मुख्य व्यवसाय अन्तिम उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष विक्रय है।''
3. कण्डिफ एवं स्टिल के शब्दों में,'' फुटकर विक्रेता में वह सभी क्रियाएं सम्मिलित होती है जो अन्तिम उपभोक्ताओं के सीधे बेचने से सम्बद्ध होती है।''
फुटकर विक्रेता की विशेषताएं (Characteristics of Retailer in Hindi)
1. यह अंतिम उपभोक्ता को खुदरा मूल्य पर वस्तुओं को बहुत ही सुगमता से उपलब्ध कराता है ।
2. फुटकर विक्रेता थोक विक्रेता तथा उपभोक्ता बीच की कड़ी होता है ।
3. यह थोक विक्रेता तथा उत्पादक के एजेंट के रूप में काम करता है ।
4. इसका उपभोक्ता से सीधा संपर्क होता है ।
5. फुटकर विक्रेता के द्वारा व्यवसाय संचालन हेतु कम पूंजी की आवश्यकता होती है ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !