व्यावसायिक पर्यावरण क्या है ? अर्थ, परिभाषा एवं विशेषताएं (Business Environment in Hindi )

व्यावसायिक पर्यावरण क्या है ? अर्थ, परिभाषा एवं विशेषताएं

(Business Environment in Hindi )


vyavsayik paryavaran kya hota hai, व्यावसायिक पर्यावरण क्या है ? अर्थ, परिभाषा एवं विशेषताएं (Business Environment in Hindi ) vyavsayik vatavaran

(Business Environment in Hindi )



 व्यावसायिक पर्यावरण का अर्थ (Meaning of Business Environment in Hindi)


व्यावसायिक पर्यावरण दो शब्दों व्यवसाय और पर्यावरण से मिलकर बना है । जिसमें व्यवसाय से आशय उस आर्थिक क्रिया से है जिसके द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं का उत्पादन एवं वितरण किया जाता है जिससे मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके और साथ ही साथ व्यवसायी लाभ कमा सके । इसके अलावा पर्यावरण से आशय आस पास की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक , राजनीतिक आदि स्थितियों या वातावरण से है । 

सम्मिलित रूप से व्यावसायिक पर्यावरण की बात की जाए तो समझा जा सकता है कि व्यवसाय को प्रभावित करने वाले आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, वैधानिक, जनांकिकीय तथा प्राकृतिक घटकों के समूह को व्यावसायिक पर्यावरण कहते हैं । 



व्यावसायिक पर्यावरण की परिभाषा (Definition of Business Environment in Hindi)



1. विलियम ग्लूक के अनुसार :- वातारण में फर्म के बाहर के घटक शामिल होते हैं जो फर्म के लिए अवसर एवं खतरे पैदा करते हैं ।

2. रेनकी एवं शॉल के अनुसार :- व्यावसायिक पर्यावरण उन समस्त बाह्य घटकों का योग है जिनके प्रति व्यवसाय अपने आप को अनावृत्त करता है तथा प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है ।


व्यवसायिक पर्यावरण की विशेषताएं (Characteristics of Business Environment)


1. गतिशील (Dynamic)

2. घेरे रहने वाली परिस्थितियां (Surroundings Situations)

3. जटिल (Complex)

4. बहुआयामी (Multi - Dimensional)

5. अनियंत्रित (Uncontrollable)

6. अनिश्चित (Uncertain)


© ASHISH COMMERCE CLASSES

THANK YOU.



Post a Comment

0 Comments

Close Menu