उपभोक्ता वस्तुएं क्या हैं ? (Consumer Goods in Hindi)

उपभोक्ता वस्तुएं क्या हैं ? 
(Consumer Goods in Hindi)

upbhokta vastu kise kahate hain, उपभोक्ता वस्तुएं क्या हैं ?  (Consumer Goods in Hindi) upbhokta vasatu kya hai, upbhokta vastu ki paribhasha hindi me
(Consumer Goods in Hindi)

उपभोक्ता वस्तुओं का अर्थ (Meaning of Consumer Products) 


किसी भी कंपनी के द्वारा उपभोक्ता के उपभोग को ध्यान में रखकर उत्पादित वस्तुओं को उपभोक्ता वस्तुएं कहते हैं । इन वस्तुओं में कपड़े, साबुन, शैंपू, टीवी , मोबाइल आदि को शामिल किया जाता है ।

उपभोक्ता वस्तुओं की परिभाषा (Definition of Consumer Products) 


 वे वस्तुएं जो आम जनता के उपयोग के लिए बनाई जाती हैं उपभोक्ता वस्तुएं कही जाती हैं ।

उपभोक्ता वस्तुओं के प्रकार (Types of Consumer Products) 


• सुविधाजनक वस्तुएं (Convenience Products)
• सौदे की वस्तुएं (Shopping Products)
• विशिष्ट वस्तुएं (Speciality Products)

• सुविधाजनक वस्तुएं (Convenience Products) :- उपभोक्ता की दैनिक उपयोग या उपभोग की वे सभी वस्तुएं जिनका मूल्य बहुत कम होता है तथा जो उपभोक्ता के सुविधाजनक तथा सहूलियत की वस्तुएं हैं सुविधाजनक वस्तुएं कहलाती हैं । इन वस्तुओं में दूध, दही, सिगरेट, बीड़ी, पेंसिल, कागज, बिस्कुट चायपत्ती आदि ।

• सौदे की वस्तुएं (Shopping Products) :- सौदे की वस्तुएं ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें खरीदने के संबंध में उपभोक्ता उन सभी वस्तुओं के मूल्य और गुण पर विशेष ध्यान देते हैं । इस तरह की वस्तुओं को बेचने के समय दुकानदार उसके मूल्यों में उतार चढ़ाव करके ग्राहकों की सुविधा एवं अपनी लाभदायकतानुसार उन्हें बेचता है । इन वस्तुओं में ब्रांडेड जूते, रेशमी साड़ियां, घड़ी, मोबाइल फोन इत्यादि को शामिल किया जाता है । 

• विशिष्ट वस्तुएं (Speciality Products) :- विशिष्ट वस्तुओं से तात्पर्य उस तरह की सभी वस्तुओं से है जिनका मूल्य सामान्य रूप से अन्य वस्तुओं की तुलना में अधिक होता है तथा ऐसी वस्तुओं के विशेष गुण के कारण ग्राहकों का इन पर ध्यान एवं खिंचाव कुछ अधिक ही होता है । इन वस्तुओं में टेलीविजन, फ्रीज, महंगे मोबाइल फोन, महंगी घड़ियां, महंगी गाडियां आदि शामिल हैं । 


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu