उत्तरदायित्व लेखांकन क्या है ? (Reponsibility Accounting in Hindi)

उत्तरदायित्व लेखांकन क्या है ? 
(Responsibility Accounting in Hindi)


uttardayitva lekhankan kise kahate hain, उत्तरदायित्व लेखांकन क्या है ?  (Responsibility Accounting in Hindi) uttardayitva lekhankan ka arth hindi me
(Responsibility Accounting in Hindi)

उत्तरदायित्व लेखांकन का अर्थ (Meaning of Responsibility Accounting)


उत्तरदायित्व लेखांकन प्रबंधकीय लेखांकन की लागत नियंत्रण से संबंधी एक विशिष्ट पद्धति है । इसके अंतर्गत संस्था में कार्यरत व्यक्तियों के उत्तरदायित्वों का निर्धारण किया जाता है । उत्तरदायित्व लेखांकन, लेखांकन की अन्य पद्धतियों जैसे - प्रामाप लागत (Standard Costing), बजटरी नियंत्रण (Budgetary Control) की तरह ही है किंतु इसमें व्यक्ति विशेष के लिए उत्तरदायित्व पर विशेष ध्यान दिया जाता है । उत्तरदायित्व लेखांकन नियंत्रण की ऐसी पद्धति है जहां लागत को नियंत्रित करने के लिए व्यक्ति विशेष को उत्तरदायित्व का भार सौंपा जाता है । यदि कार्य का निष्पादन पूर्व निर्धारित प्रमाप के अनुसार नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में उन व्यक्तियों को उत्तरदायी ठहराया जाता है जिन्हें यह कार्य भार सौंपा गया था । उत्तरदायित्व लेखांकन में व्यक्तियों पर बल दिया जाता है, पद्धति पर नहीं ।

उत्तरदायित्व लेखांकन की परिभाषा (Definition of Responsibility Accounting)


1. आर. एम. भंडारी के अनुसार :- उत्तरदायित्व लेखांकन वह पद्धति है जिसके अंतर्गत दायित्व के प्रत्येक स्तर पर लागतें संकलित व प्रतिवेदित की जाती हैं, ताकि प्रबंध द्वारा प्रत्येक स्तर पर क्रियाओं एवं लागतों के नियंत्रण के लिए लेखांकन लागत समंकों का प्रयोग किया जा सके ।
2. विलियम एल. फरेरा के अनुसार :- उत्तरदायित्व लेखांकन का सार उत्तरदायित्व के क्षेत्रों के अनुसार लागतों एवं आगमों का संकलन है जिसमें प्रमापित लागतों व बजटों के अंतरों को उनके लिए उत्तरदायी व्यक्ति या समूह के साथ पहचाना जा सके । 
3. रॉबर्ट एन. एंथोनी के अनुसार :- उत्तरदायित्व लेखांकन प्रबंधकीय लेखांकन का वह रूप है जो नियोजित व वास्तविक दोनों प्रकार की लेखांकन सूचना को उत्तरदायित्व केंद्रों के आधार पर संग्रहीत व प्रतिवेदित करता है ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.



 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu