उत्तरदायित्व लेखांकन क्या है ?
(Responsibility Accounting in Hindi)
उत्तरदायित्व लेखांकन का अर्थ (Meaning of Responsibility Accounting)
उत्तरदायित्व लेखांकन प्रबंधकीय लेखांकन की लागत नियंत्रण से संबंधी एक विशिष्ट पद्धति है । इसके अंतर्गत संस्था में कार्यरत व्यक्तियों के उत्तरदायित्वों का निर्धारण किया जाता है । उत्तरदायित्व लेखांकन, लेखांकन की अन्य पद्धतियों जैसे - प्रामाप लागत (Standard Costing), बजटरी नियंत्रण (Budgetary Control) की तरह ही है किंतु इसमें व्यक्ति विशेष के लिए उत्तरदायित्व पर विशेष ध्यान दिया जाता है । उत्तरदायित्व लेखांकन नियंत्रण की ऐसी पद्धति है जहां लागत को नियंत्रित करने के लिए व्यक्ति विशेष को उत्तरदायित्व का भार सौंपा जाता है । यदि कार्य का निष्पादन पूर्व निर्धारित प्रमाप के अनुसार नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में उन व्यक्तियों को उत्तरदायी ठहराया जाता है जिन्हें यह कार्य भार सौंपा गया था । उत्तरदायित्व लेखांकन में व्यक्तियों पर बल दिया जाता है, पद्धति पर नहीं ।
उत्तरदायित्व लेखांकन की परिभाषा (Definition of Responsibility Accounting)
1. आर. एम. भंडारी के अनुसार :- उत्तरदायित्व लेखांकन वह पद्धति है जिसके अंतर्गत दायित्व के प्रत्येक स्तर पर लागतें संकलित व प्रतिवेदित की जाती हैं, ताकि प्रबंध द्वारा प्रत्येक स्तर पर क्रियाओं एवं लागतों के नियंत्रण के लिए लेखांकन लागत समंकों का प्रयोग किया जा सके ।
2. विलियम एल. फरेरा के अनुसार :- उत्तरदायित्व लेखांकन का सार उत्तरदायित्व के क्षेत्रों के अनुसार लागतों एवं आगमों का संकलन है जिसमें प्रमापित लागतों व बजटों के अंतरों को उनके लिए उत्तरदायी व्यक्ति या समूह के साथ पहचाना जा सके ।
3. रॉबर्ट एन. एंथोनी के अनुसार :- उत्तरदायित्व लेखांकन प्रबंधकीय लेखांकन का वह रूप है जो नियोजित व वास्तविक दोनों प्रकार की लेखांकन सूचना को उत्तरदायित्व केंद्रों के आधार पर संग्रहीत व प्रतिवेदित करता है ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !