रोकड़ बजट किसे कहते हैं ? (Cash Budget in Hindi)

रोकड़ बजट किसे कहते हैं ? 
(Cash Budget in Hindi) 

rokad budget kise kahate hain, रोकड़ बजट किसे कहते हैं ? (Cash Budget in Hindi) cash budget kise kahte hai, rokad budget kya hai, rokad budget hindime
(Cash Budget in Hindi) 

रोकड़ बजट का अर्थ (Meaning of Cash Budget)


किसी भी व्यवसाय में तमाम तरह की व्यवसायिक क्रियाएँ होती हैं । जिसमें कच्चे माल का क्रय, उत्पादन, उत्पादित माल का विक्रय, विपणन (Marketing), योजना बनाना, योजना का क्रियान्वनय करना, मजदूरी देना इत्यादि । इन सभी कार्यों को करने के लिए जिसकी जरूरत पड़ती है वह है धन यानी रोकड़ (Cash) । लेकिन कंपनी या व्यवसाय के पास हमेशा उचित रूप में धन नहीं रहता । इसके अलावा व्यवसाय के द्वारा भविष्य की योजनाओं के अनुसार उसे बहुत सारी पूंजीगत संपत्तियों (Capital Assets) को खरीदने के साथ - साथ उत्पादन आदि क्रियाओं के लिए धन चाहिए होता है । जब व्यवसाय भविषयकालीन क्रियाओं के लिए योजनाओं के सफल संचालन को ध्यान में रखती है तो उसे इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है कि उन सभी क्रियाओं के लिए कितना धन लगेगा ? कब - कब लगेगा ? इस तरह से व्यवसाय के द्वारा भविष्य में रोकड़ के संबंध में पूर्वानुमान लगाया जाता है तथा इसी पूर्वानुमान के आधार पर रोकड़ बजट तैयार किया जाता है । 
जब रोकड़ बजट तैयार किया जाता है तो उसके अंतर्गत किसी निश्चित अवधि के लिए रोकड़ प्राप्ति एवं रोकड़ भुगतान का अनुमान लगाकर रोकड़ का नियंत्रण एवं नियमन किया जाता है । 

संक्षेप में :- रोकड़ बजट एक ऐसा विवरण है जिसके अंतर्गत एक निश्चित समय अवधि में रोकड़ के अंतर्प्रवाहों (Inflows) एवं बहिर्प्रवाहों (Outflows) का लेखा इस उद्देश्य से किया जाता है ताकि उस निश्चित में रोकड़ का आधिक्य (Surplus) एवं कमी (Shortage) के संबंध में पूर्व में ही जानकारी प्राप्त हो जाए । 
दूसरे शब्दों में , रोकड़ बजट किसी निश्चित भावी अवधि के लिए रोकड़ प्रवाहों का अनुमान होता है । 

रोकड़ बजट की परिभाषा (Definition of Cash Budget in Hindi)


1. गुथमैन एवं डूगल के अनुसार :- किसी व्यवसायिक संस्था के लिए एक निश्चित भावी समयावधि के लिए रोकड़ प्राप्तियों व रोकड़ भुगतानोंं का पूर्वानुमान रोकड़ बजट कहलाता है ।
2. एस. सी. कुच्छल के अनुसार :- रोकड़ बजट किसी अवधि के लिए रोकड़ के आधिक्य एवं कमी के समय एवं मात्रा के निर्धारण के उद्देश्य से बनायी गई रोकड़ अंतर्प्रवाहों (Inflows) एवं बहिर्प्रवाहों (Outflows) को अंकित करने की तालिका है ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu