परिवर्तनशील लागत किसे कहते हैं ?
(Variable Costing in Hindi)
परिवर्तनशील लागत का अर्थ (Meaning of Variable Costing) :-
परिवर्तनीय लागत एक ऐसी अवधारणा है जिसका उपयोग प्रबंधकीय और लागत लेखांकन में किया जाता है । परिवर्तनशील लागतों से आशय उन लागतों से जो उत्पादन के घटने बढ़ने के साथ घटते - बढ़ते रहते हैं। इन लागतों को प्रत्यक्ष लागत या सीमांत लागत भी कहा जाता है । ऐसे लागत एक समय में तय नहीं किए जा सकते क्योंकि ये उत्पादन पर निर्भर करते हैं कि व्यवसाय के द्वारा कितना उत्पादन किया जा रहा है । यदि उत्पादन ज्यादा होगा तो परिवर्तनशील लागत ज्यादा लगेंगे और यदि उत्पादन कम होगा तो परिवर्तनशील लागत कम लगते हैं । परिवर्तनशील लागतों में कच्चा माल (Raw Materials), बिजली का बिल (Electricity), मजदूरी (Wages), परिवहन (Transportation) आदि सम्मिलित हैं ।
परिवर्तनशील लागत में प्रत्यक्ष सामग्री लागत, प्रत्यक्ष श्रम लागत तथा परिवर्तनशील उत्पादन उपरिव्यय शामिल हैं ।
परिवर्तनशील लागत की गणना (Calculation of Variable Costing)
परिवर्तनशील लागत की गणना के लिए कुल उत्पादन और उत्पादन में लगे प्रति इकाई परिवर्तनशील लागत की मात्रा को लिया जाता है । जिसके अंतर्गत कुल परिवर्तनशील लागत की गणना के लिए कुल उत्पादन को उत्पादन में लगी प्रति इकाई परिवर्तनशील लागत से गुणा किया जाता है ।
कुल परिवर्तनशील लागत = कुल उत्पादन × उत्पादन की प्रति इकाई परिवर्तनशील लागत
(Total Variable Cost = Total Output × Variable Cost Per unit of Output)
परिवर्तनशील लागत के प्रकार (Types of Variable Costing)
परिवर्तनशील लागतों को निम्न रूपों में समझा जा सकता है :-
1. सामग्री लागत (Material Cost)
2. श्रम लागत (Labour Cost)
3. उत्पादन से संबंधित शुल्क एवं कमीशन
4. परिवहन व्यय इत्यादि ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !