नवीन उत्पाद विकास किसे कहते हैं ? (New Product Development in Hindi)

नवीन उत्पाद विकास किसे कहते हैं ? 
(New Product Development in Hindi)

naveen utpaad vikas kise kahte hai, नवीन उत्पाद विकास किसे कहते हैं ? (New Product Development in Hindi) naveen upaad vikas hindi me bcom, marketing
(New Product Development in Hindi)

नवीन उत्पाद विकास का अर्थ (Meaning of New Product Development)


नवीन उत्पाद विकास से आशय एक ऐसी प्रक्रिया से है जिसके अंतर्गत उत्पाद श्रृंखला नए उत्पाद को जोड़ने अथवा पुराने उत्पाद की डिजाइन, इंजीनियरिंग एवं उसके किस्म सुधार से है । साधारण अर्थों में समझा जा सकता है कि नवीन उत्पाद विकास की प्रक्रिया में कंपनी के द्वारा अनुसंधान करने के उपरांत एक नए उत्पाद का निर्माण उसकी डिजाइन, रंग, परिमाण आदि को ध्यान में रखकर किया जाता है । इसके साथ ही कंपनी यदि किसी वस्तु का उत्पादन कर रही है तो उसकी वर्तमान वास्तविक दशा, डिजाइन, इंजिनियरिंग तथा किस्म आदि में सुधार करके उस उत्पाद को एक नया रूप एवं आकार देना भी नवीन उत्पाद विकास में सम्मिलित है । 

नवीन उत्पाद विकास की परिभाषा (Definition of New Product Development)


1. विलियम लेजर के अनुसार :- उत्पाद विकास वह प्रक्रिया है जो तकनीकी एवं विपणन क्षमताओं को संयोजित करती है और पतनोन्मुख उत्पादों के पुनर्स्थापनों के रूप में उत्पाद अथवा संशोधित बाजार में प्रस्तुत करती है ।

2. लिपसन तथा डार्लिंग के अनुसार :- उत्पाद विकास वह प्रक्रिया है जिसमें सामान्यतः एक वर्ष की दी हुई अवधि के लिए उत्पाद रेखा में नवीन उत्पाद जोड़े जाते हैं, चालू उत्पाद हटाए जाते हैं एवं संशोधित किए जाते हैं ।

नवीन उत्पाद विकास की प्राथमिक आवश्यकताएं (Primary Requirement of a New Product)


1. उपभोक्ता अथवा ग्राहक द्वारा स्वीकृति (Consumers or Customer Acceptance)
2. संतोषजनक निष्पादन (Satisfactory Performance)
3. गहरी एवं व्यापक वितरण व्यवस्था (Depth Wide and Adequate Distribution System)
4. मितव्ययी उत्पादन (Economical Production)
5. प्रभावी पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं लेबलिंग (Effective Packaging, Branding and Labelling)
6. पर्याप्त विक्रय उपरांत सेवा (Adequate after Sales Services)
7. अंतिम प्रतिस्थापन (Ultimate Replacement)
8. उत्पाद में नवाचार (Innovation in Product)

नवीन उत्पाद विकास का महत्व (Importance of New Market Development)



1. ग्राहक - संतोष में वृद्धि (Increase in Customer Satisfaction)
2. औद्योगिक स्थिरता को प्रोत्साहन (Incentives to Industrial Stability)
3. विक्रय की मात्रा में वृद्धि (Increase in Amount of Sales)
4. फर्म के लाभों में वृद्धि (Increase in Firm's Profit)
5. कंपनी की ख्याति में वृद्धि (Increase in Company Goodwill)
6. उत्पाद जीवन चक्र में वृद्धि (Increase in Product life cycle)
7. बाज़ार का विस्तार (Expansion of Market)

नवीन उत्पाद प्रक्रिया (New Product Development Process)


1. नवीन उत्पाद विचारों अथवा नए विचारों का सृजन (Creation of New Product Ideas of New Ideas)
2. विचारों की छानबीन (Screening of Ideas)
3. व्यावसायिक विश्लेषण (Business Analysis)
4. नवीन उत्पाद विकास (New Product Development)
5. परीक्षात्मक विपणन (Test Marketing)
6. वाणिज्यीकरण (Commercialization)


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu