लागत विचरण विश्लेषण क्या है ? (Cost Variance Analysis)

लागत विचरण विश्लेषण क्या है ?
(Cost Variance Analysis) 

lagat vichran vishleshan kise kahate hain, लागत विचरण विश्लेषण क्या है ? (Cost Variance Analysis) lagat vicharan vishleshan kise kahte hai hindi me
(Cost Variance Analysis) 

जब कोई व्यवसाय किसी उत्पाद के लागत को ध्यान में रखते हुए प्रमाप लागत का निर्धारण करती है तो वास्तव में वह व्यवसाय की वास्तविक लागत (Actual Cost) की सहायता से उत्पादन क्षमता का आकलन करना चाहती है । इस तरह से व्यवसाय के प्रमापित एवं वास्तविक लागत का तुलनात्मक अध्ययन किया जाता है कि ये पता लगे कि किन किन जगहों पर व्यवसाय प्रमापित लागत से चूक गई है अर्थात प्रमापित लागत के अनुसार वास्तविक लागत नहीं रहा अर्थात प्रमापित लागत से वास्तविक लागत अधिक रहा । इस प्रक्रिया में उचित जानकारी मिलने पर व्यवसाय अपनी कमियों पर काम करती है । इसी प्रक्रिया से ही लागत विचरण की उत्पति भी होती है । जब वास्तविक आंकड़ों की तुलना प्रमापित आंकड़ों से की जाती है , तब वास्तविक आंकड़ों से प्रमापित आंकड़े अधिक अथवा कम हो सकते हैं । इसी कम या ज्यादा होने को दोनों प्रमापों के बीच अंतर कहते हैं और दोनों प्रमापों के बीच के अंतर को ही लागत विचरण (Cost Variance) कहा जाता है । अंततः लागत विचरण के विश्लेषण को ही लागत विचरण विश्लेषण भी कहा जाता है ।

विचरण अनुकूल (Favourable) अथवा प्रतिकूल (Unfavourable) दोनों में से कुछ भी हो सकता है । जब वास्तविक लागत प्रमापित लागत से कम हो (AC<SC) तो विचरण अनुकूल होता है तथा जब वास्तविक लागत प्रमापित लागत से अधिक हो (AC>SC) तो विचरण प्रतिकूल होता है । किसी व्यवसाय के द्वारा इन विचरणों को ज्ञात करना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि इन विचरणों के लिए कारणों को ढूंढ निकालना महत्वपूर्ण है । यदि संस्था का विचरण प्रतिकूल हो तो इसके संबंध में सुधारात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।

लागत विचरण तथा लागत विचरण विश्लेषण की परिभाषा (Definition of Cost Variance and Cost Variance Analysis)


1. लागत विचरण (Cost Variance) :- वास्तविक एवं प्रमाप लागतों के बीच के अंतर को लागत विचरण (Cost Variance) कहा जाता है ।
2. लागत विचरण विश्लेषण (Cost Variance Analysis) :- वास्तविक एवं प्रमाप लागतों के बीच के अंतर से उत्पन्न लागत विचरण (Cost Variance) के विश्लेषण को लागत विचरण विश्लेषण (Cost Variance Analysis) कहा जाता है । 


विचरण विश्लेषण के प्रबंधकीय उपयोग (Managerial Usage of Cost Variance Analysis)


1. नियंत्रण का साधन 
2. भावी कार्यवाही व नियोजन का आधार
3. विचरण स्थलों का ज्ञान 
4. व्यावसायिक कुशलता का सूचक यंत्र 
5. विचरण स्थलों का ज्ञान
6. लागत के प्रति जागरूकता
7. दायित्वों का निर्धारण
8. प्रमापों की शुद्धता की माप


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.


Post a Comment

0 Comments

Close Menu